Entertainment

सेलिब्रिटीज़ ने पीएम को जन्मदिन की यूं दी बधाई… (Celebrities Wishes PM Narendra Modi On His 69th Birthday)

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के जन्मदिन पर देश-विदेश के शख़्सियत, नेता, खिलाड़ियों के अलावा फिल्मी कलाकारों ने भी उन्हें ढेर सारी बधाइयां दीं. उन पर एक नज़र डालते हैं-

पीएम मोदीजी के बायोपिक में उनका क़िरदार निभा चुके विवेक ओबेरॉय ने कविता लिखकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके उन्हें जन्मदिन की बधाई दी.

हमारे प्यारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई. हमें आप पर गर्व है. जय हिंद!..

सनी देओल- आप हमेशा देश को अपनी एनर्जी के सहारे आगे ले जाने की कोशिश कर रहे हैं.  न्यू इंडिया के सपने को साकार करने के लिए आपका डेडिकेशन, कमिटमेंट और विजन हम सभी को हमेशा प्रेरणा देता रहेगा. मैं आपकी दीर्घायु जीवन की प्रार्थना करता हूं…

अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी पर बन रही फिल्म मन बैरागी का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी.

हमारे प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर उनकी ज़िंदगी के निर्णायक पलों पर आधारित संजय लीला भंसाली और महावीर जैन की स्पेशल फीचर फिल्म मन बैरागी का फर्स्ट लुक पेश करते हुए बेहद ख़ुशी हो रही है…

इस फिल्म को संजय त्रिपाठी ने लिखा है और निर्देशन भी वही करनेवाले हैं. इसमें नरेंद्र मोदीजी के बचपन से लेकर युवावस्था तक के जीवन को दिखाया जाएगा, जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं.

बाहुबली फेम प्रभास ने भी इस फिल्म के फर्स्ट लुक को शेयर करते हुए कहा.

इस विशेष दिन पर एक विशेष फिल्म निर्माता द्वारा एक विशेष व्यक्ति पर एक विशेष फिल्म, हैप्पी बर्थर्ड मोदी सर! मन बैरागी की पहली झलक पेश करते हुए बहुत ख़ुश हूं. यह हमारे पीएम की एक अनकही कहानी है.

लता मंगेशकर

नमस्कार आदरणीय नरेन्द्रभाई. आप को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. आपकी देशभक्ति व आपके अथक परिश्रम से देश निरंतर प्रगति पथ पर बढ़ता जा रहा है, ये देखकर मुझे हमेशा प्रसन्नता होती है. भगवान महादेव आपकी हर मनोकामना पूरी करें, यही मेरी मंगल कामना. आपकी बहन लता.

रणदीप हु्ड्डा ने  मोदीजी को महाभारत के श्‍लोक के साथ शुभकामनाएं दीं-

कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन।

मा कर्मफलहेतुर्भुर्मा ते संगोऽस्त्वकर्मणि॥

दुनिया के सबसे मेहनती शख़्स के लिए. वो इंसान जो हम सबके बीच से निकला, जिन्होंने हमारे विचारों को दुनिया के सामने रखा और जो करोड़ों लोगों के प्रेरणा बनें. हैप्पी बर्थडे पीएम मोदी!..

मधुर भंडारकर– भगवान गणेशजी आपको लंबी व सेहतमंद ज़िंदगी प्रदान करें.

करण जौहर– यह साल आपके लिए शांतिमय व प्रोडक्टिव हो इसकी कामना करता हूं. आपके मार्गदर्शन व स्नेह के साथ हमारा देश कामयाबी की राहों पर निरंतर आगे बढ़ता रहे…

कपिल शर्मा- आपके सेहतमंद व ख़ुशहाल जीवन की कामना करता हूं.

अनुपम खेर- आदरणीय प्रधानमंत्रीजी, आपको जन्म दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. हम सभी आपकी स्वस्थ एवं लंबी आयु की प्रार्थना करते हैं.

 

यह भी पढ़ेHappy Birthday PM नरेंद्र मोदीः देखिए हमारे प्रधानमंत्री की फिल्म स्टार्स के साथ कुछ स्पेशल पिक्स (PM Narendra Modi Birthday: 10 Best Selfies Of Our Bollywood Celebs With The Honourable Prime Minister)

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

पंचतंत्र कहानी- ईमानदारी (Panchtantra Story- Imandari)

"कहा न मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं. ईमानदारी के चक्कर में ही तो मुझे मजदूरी…

September 13, 2025

PRATIK GABA: The Architect Of India’s High-Octane Nightlife And Luxury Experiences

In the ever-evolving world of upscale nightlife and experiential luxury, Pratik Gaba is a name…

September 13, 2025

‘रागिनी MMS 2’ एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा हुई घायल, चलती ट्रेन से कूदी एक्ट्रेस के सिर और पीठ पर लगी चोट (Ragini MMS-2 Karishma Sharma Injured In Horrible Train Accident)

इंडस्ट्री में अपनी बोल्डनेस का तड़का लगाने वाली रागिनी MMS 2 एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा (Ragini…

September 12, 2025

पहला अफेयर: काश!.. (Love Story- Kash!..)

... ऐसे ना जाने कितने काश थे, पर काश.. तो काश ही है... सोचा था…

September 12, 2025
© Merisaheli