Entertainment

डेविड बैकहम ने किंग खान के लिए लिखा थैंक्यू पोस्ट! लिखा- आपके घर में वेलकम पाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं, सोनम कपूर को भी कहा थैंक यू (David Beckham pens a gratitude note for King Khan, Writes- ‘Honoured to have been welcomed into this great man’s home, Thanks Sonam Kapoor too)

तीन दिन भारत की यात्रा पर आए फेमस फुटबॉल प्लेयर डेविड बेकहम (Legendary footballer David Beckham) वापस लौट चुके हैं. इन तीन दिनों में भारत-न्यूजीलैंड के वर्ल्डकप सेमीफाइनल (India vs New Zealand semi final match) मैच के अलावा वो बॉलीवुड के किंग खान (King Khan) और सोनम कपूर (Sonam Kapoor) के घर स्टार स्टडेड डिनर पार्टी का हिस्सा भी बने, जिसकी तस्वीरें फिलहाल सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. 

एक तरफ शाहरुख खान ने डेविड बेकहम के साथ तस्वीर शेयर कर उनकी खूब तारीफ की है, जो वायरल हो रही है, तो वहीं दूसरी तरफ अपने देश लौटने के बाद बेकहम ने भी किंग खान के लिए थैंक यू नोट (David Beckham pens a gratitude note for King Khan) शेयर किया है. 

डेविड बेकहम ने किंग खान के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “इस ग्रेट शख्स के घर में वेलकम पाकर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), गौरी खान (Gauri Khan) उनके खूबसूरत बच्चों और करीबी दोस्तों के साथ खाने का लुत्फ उठाया. इंडिया की मेरी पहली यात्रा को एंड करने का क्या स्पेशल तरीका है… थैंक  यू मेरे दोस्त – आपका और आपकी फैमिली का मेरे घर पर किसी भी समय वेलकम है.” 

बेकहम ने इस नोट में सोनम कपूर को भी शुक्रिया कहा. उन्होंने लिखा, “सोनम कपूर और आनंद आहुजा, आपने इस वीक इतनी गर्मजोशी और प्यार के साथ मेरी मेजबानी की, आपने अपने घर पर जो अमेजिंग शाम क्रिएट की, उसके लिए शुक्रिया. जल्द ही फिर मिलेंगे.” बेकहम की इस पोस्ट पर सोनम कपूर ने भी रिएक्ट किया है. 

बता दें कि डेविड बेकहम को इंडिया में वेलकम करने के लिए पहले सोनम कपूर और आनंद आहूजा (Anand Ahuja) ने डिनर पार्टी होस्ट की थी, जिसमें बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल हुई थीं. इसके बाद किंग खान ने भी बेकहम के लिए एक प्राइवेट पार्टी (SRK host dinner for David Beckham) दी थी, जिसमें बेकहम ने जमकर इंडियन फूड का लुत्फ उठाया.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

#happybirthday नीतू कपूर को कपिल शर्मा ने प्यारे अंदाज़ में कुछ इस तरह जन्मदिन की बधाई दी… (Kapil Sharma wished Neetu Kapoor a happy birthday in this cute way…)

अभिनेत्री नीतू कपूर आज अपना 67 वां जन्मदिन मना रही हैं. इस ख़ुशी के मौक़े…

July 8, 2025

मॉनसून फैशन- भीगे मौसम में ऐसे लगें हॉट (Monsoon Fashion- How to look hot in Monsoon)

बूंदों से लिपटी हो या सितारों में सिमटी हो... भीगी-भीगी-सी तुम क्या खूब लगती हो...…

July 8, 2025

कहानी- चक्रव्यूह (Short Story- Chakravyuha)

उसकी पीठ पर अपनी गुदगुदी हथेली से थपकी देते तो नीति एकदम सिहरकर संभल जाती.…

July 8, 2025

अनुपम खेर- भीगा हुआ आदमी बारिश से नहीं डरता… (Anupam Kher- Bhiga huwa aadmi barish se nahi darta…)

- आप 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में रिश्ते और इमोशन के मकड़जाल को देखेंगे. इसमें…

July 7, 2025
© Merisaheli