Categories: FILMEntertainment

डेथ एनीवर्सरी: मां श्री देवी को याद कर इमोशनल हुई जाह्नवी-खुशी कपूर, शेयर की बचपन की प्यारी अनदेखी तस्वीरें, जाह्नवी ने लिखा- मुझे नफरत है कि ज़िंदगी में आपके बगैर एक और साल जुड़ गया (Death Anniversary: ‘I Hate That Another Year Has Been Added To Life Without You’ Janhvi Kapoor Pens Emotional Note For Mom Sridevi)

श्री देवी की चौथी पुण्य तिथि पर उनकी दोनों बेटियां मां की याद में डूबी हैं. 24 फ़रवरी को बॉलीवुड की हसीन चाँदनी सबको अलविदा कह गई थी. मां को याद कर ख़ुशी और जाह्नवी कपूर काफ़ी भावुक हो जाती हैं. ख़ुशी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक मां के साथ अपनी एक अनदेखी बचपन की तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में वो मां की गोद में बैठी हैं और दोनों स्माइल कर रहे हैं.

वहीं जाह्नवी ने भी बचपन की अनसीन तस्वीर के साथ एक भावुक पोस्ट भी शेयर की है.

जाह्नवी ने लिखा है- मैंने आपके साथ ज़िंदगी में ज़्यादा साल बिताए हैं बजाय बिना आपके, लेकिन मुझे नफरत है कि मेरी जिंदगी में आपके बगैर एक और साल जुड़ गया है. मैं उम्मीद करती हूं कि हम आपको गर्व महसूस करा सकें, क्योंकि एक यही चीज़ है जो हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है. आपसे हमेशा प्यार करते रहेंगे.

इस तस्वीर में नन्ही जाह्नवी मां की गोद में खेल रही हैं और श्री देवी जम्प सूट में हैं. दोनों ही स्माइल करते नज़र आ रहे हैं.

जाह्नवी की इस पोस्ट को पढ़ सेलेब्स और फैंस भी भावुक हो गए और उनको स्ट्रॉन्ग रहने को कह रहे हैं. मनीष मल्होत्रा, संजय कपूर, शनाया कपूर से लेकर सुनीता कपूर और अंशुला कपूर तक ने हार्ट का इमोजी बनाकर उनको प्यार दिया है.

Geeta Sharma

Recent Posts

अख्ख बॉलिवूड आलंपण बेबो आली नाही, करीनाने सांगितलं द आर्जीसच्या स्क्रिनिंगला न जाण्याचे कारण (Kareena Kapoor Khan Wishes The Archies Team, Says- Misses Screening For THIS Reason)

चित्रपट निर्मात्या झोया अख्तरचा बहुप्रतिक्षित चित्रपट द आर्चीजचा भव्य प्रीमियर मुंबईत झाला. प्रीमियरला संपूर्ण बॉलीवूडने…

December 6, 2023

आज महापरिनिर्वाण दिनाच्या निमित्ताने ‘महानिर्वाण’ चित्रपटाचा फर्स्ट लूक प्रदर्शित (First Look Of Marathi Film ” Mahaparinirvan” Released On The Occassion Of Mahaparinirvan Day, Today)

डॉ. बाबासाहेब आंबेडकरांचे महापरिनिर्वाण हे संपूर्ण भारतासाठी प्रचंड शोकाचे होते. त्यांच्या निधनाने लाखों लोकांच्या हृदयात…

December 6, 2023

‘फायटर’ चित्रपटातील ‘ग्रूप कॅप्टन राकेश जय सिंग’च्या भूमिकेतील अनिल कपूर यांचा फर्स्ट लूक रिलीज! (Anil Kapoor’s first look from Fighter released)

'फायटर' चित्रपटातील, 'ग्रूप कॅप्टन राकेश जय सिंग'च्या भूमिकेतील अनिल कपूरच्या लूकची झलक समोर आली आहे.…

December 6, 2023

सैफ अली खानच्या पटौदी पॅलेसमधे झालं ‘ॲनिमल’चं शूटिंग (Shooting Of Animal Took Place In Saif Ali Khan Pataudi Palace)

अभिनेता रणबीर कपूरची मुख्य भूमिका असलेला ‘ॲनिमल’ हा चित्रपट सध्या बॉक्स ऑफिसवर जबरदस्त कमाई करतोय.…

December 6, 2023
© Merisaheli