Entertainment

चली पिचकारी, किया रेन डांस, हुई ख़ूब मस्ती, उड़े खूब रंग… टीवी के राम-सीता गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने दोनों बेटियों लियाना और दिविशा संग मस्त अंदाज़ में खेली होली… (Debina Bonnerjee And Gurmeet Choudhary Celebrate Holi With Daughters Lianna And Divisha, See Colourful Pictures)

बुरा न मानो होली है… आम से लेकर ख़ास तक सभी होली के रंगों में रंगे हुए हैं. इसी बीच टीवी के राम-सीता यानी गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने भी दोनों बेटियों लियाना और दिविशा संग होली सेलिब्रेट की.

देबिना ने अपने सोशल मीडिया पेज पर होली सेलिब्रेशन की फ़ोटोज़ और वीडियो पोस्ट किया है जो काफ़ी मस्ती से भरे हुए हैं.

इन पिक्चर्स ने दोनों बेटियां मम्मी-पापा के साथ वाइट में ट्विनिंग कर रही हैं. सभी ने वाइट कलर के कपड़े पहने हुए हैं. गुरमीत ने जहां कलरफुल हेड बैंड बांधा हैतो वहीं लियाना और दिविशा ने काफ़ी इंटरेंस्टिंग रेनबो वाले चश्मे लगाए हुए हैं.

सभी के चेहरे रंग और गुलाल से रंगे हुए हैं. कभी देबिना गुरमीत को रंग लगाती दिख रही हैं तो कभी बेटियों को. गुरमीत भी बेटियों के साथ खूब लाड़ कर रहे हैं.

यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/C47gN8XL1Pc/?igsh=MzRlODBiNWFlZA==

बच्चों के साथ देबिना और गुरमीत भी बच्चे बन गए और बेटियों के साथ उन्होंने रेन डांस से लेकर पिचकारी तक का मज़ा लिया.

कैप्शन में देबिना ने लिखा है- अपनापन, प्यार और हंसी-ख़ुशी के रंग. अपनी प्यारी फ़ैमिली के साथ होली सेलिब्रेट कर रही हूं, जिससे मेरा दिल बेहिसाब ख़ुशियों और कृतज्ञता से भर गया है. आज का वो दिन है जो ख़ुशियों के पलों और चटकीले रंगों से भरा है. फ़ैन्स भी खूब कमेंट करके होली की बधाइयां दे रहे हैं.

आप भी देखिए उनकी ये मस्तीभरी कलरफ़ुल होली की पिक्चर्स.

Geeta Sharma

Recent Posts

जहान कपूरने पटकावला IMDb स्टारमीटर पुरस्कार (Jahan Kapoor wins IMDb Starmeter Award)

भारत— 6 फेब्रुवारी 2024— मूव्हीज, टीव्ही शोज व सेलिब्रिटीजवरील माहितीचा सर्वांत प्रसिद्ध व विश्वसनीय स्रोत…

February 6, 2025

भूतदया (Short Story: Bhutdaya)

श्वेताला लहानपणापासूनच प्राण्यांचे वेड. सातेक वर्षांची असताना विस्फारल्या डोळ्यांनी तिने मनीमाऊला घरच्या कोचावरच विताना पाहिले…

February 6, 2025

कहानी- संक्रमण काल (Short Story- Sankraman Kaal)

श्‍लोक सन्न बैठा था. उसकी आंखों में मम्मी के उग्र, चिड़चिड़े, अक्स उभरे. महसूस किया था…

February 6, 2025
© Merisaheli