टीवी की सीता देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) ने एक्टिंग से ब्रेक ले रखा है और अपनी दोनों प्रिंसेस लियाना (Liana Chaudhary) व दिविशा (Divisha Chaudhary) के साथ लाइफ के बेस्ट फेज एंजॉय कर रही हैं. देबिना सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं और अपनी लाइफ से जुड़े अपडेट्स और बेटियों के साथ प्रेशियस मोमेंट्स शेयर करती रहती हैं. एक्ट्रेस फिलहाल अपनी दोनों प्रिंसेस के साथ मॉनसून वेकेशन (Debina Bonnerjee’s monsoon vacation) एंजॉय कर रही हैं, जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है.
देबिना मॉनसून वेकेशन के लिए महाराष्ट्र के एक रिसॉर्ट में पहुंची हैं, जहां वो फैमिली संग जमकर चिल कर रही हैं. पिछले कई वेकेशन पर जहां वो बेटियों के साथ अकेले गई थीं, वहीं इस बार गुरमीत भी उनके साथ हैं. देबिना ने अब अपने वेकेशन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें वो अपनी दोनों लाडली और पति गुरमीत चौधरी (Gurmeet Chaudhary) के साथ जमकर मस्ती करती और एंजॉय करती दिख रही हैं.
उन्होंने वेकेशन की कई तस्वीरें अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं, जिसमें कहीं वो फैमिली संग स्विमिंग पूल में चिल करती नजर आ रही हैं तो कहीं लॉन में बेस्ट टाइम स्पेंड कर रही हैं, कहीं बारिश में चाय पकौड़ों का स्वाद ले रही हैं तो कहीं गुरमीत संग रोमांटिक हॉलीडे एंजॉय कर रही हैं.
इस शॉर्ट वेकेशन में हमेशा की तरह उनकी मम्मी भी उनके साथ गई हैं और किचन में उन सबके लिए कुछ स्पेशल बनाती नजर आ रही हैं.
देबिना की ये वेकेशन तस्वीरें इतनी रिफ्रेशिंग है कि इन्हें देखकर हर किसी का मन कर रहा है मॉनसून को इसी तरह स्पेशल बनाने का. फैंस और यूजर्स अब उनकी इस पोस्ट पर कॉमेंट करके उनकी पेरेंटिंग स्किल और फैमिली बॉन्डिंग की तारीफ कर रहे हैं और उनकी इन फैमिली पिक्चर्स पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो गुरमीत चौधरी इन दिनों वेब सीरीज कमांडर करण सक्सेना को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, जो 8 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई है. दर्शकों को गुरमीत चौधरी का किरदार बेहद पसंद आ रहा है. इस वेब सीरीज में वह एक रॉ एजेंट की भूमिका में है. देबिना बनर्जी की बात करें तो वो जल्दी ही अपना पॉडकास्ट शो लेकर आ रही हैं, जिसका टाइटल होगा देबिना बनर्जी शो (Debina Bonnerjee show), जिसमें वो अपने गेस्ट से प्रेग्नेंसी जर्नी से लेकर मदरहूड एक्सपीरियंस तक पर बात करेंगी.
रोशनी का त्योहार दिवाली एकता, ख़ुशी और जश्न का त्योहार है. इस साल टीवी के…
मेरे मन में विचारों की भीषण आंधी चल पड़ी. कहां गई भाभी की वो संवेदना?…
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह सिंह (Deepika Singh Ranveer Singh) फिलहाल पैरेंटहुड को एंजॉय कर…
बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने अपने अब तक फिल्मी करियर में…
विकी कौशल (Vicky Kaushal) फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म छावा (Chhava) को चर्चा में बने हुए…
सिल्वर स्क्रीन पर अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरकर दर्शकों के दिलों को जीतने वाले कई…