Entertainment

देबिना बनर्जी ने ब्रेस्टफीडिंग पर की खुलकर बात, कहा- बच्चे के काटने से निप्पल में दर्द रहता है, लेकिन यह खूबसूरत एहसास है (Debina Bonnerjee opens up about breastfeeding: Says, ‘You get nipple soreness, baby bites, but you feel like achieving God’)

टीवी के पॉपुलर कपल देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) और गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) इन दिनों पैरेंटहुड एन्जॉय कर रहे हैं. पिछले साल वो दो बेटियों लियाना (Liana Chaudhary) और दिविशा (Divisha) के पैरेंट्स बने हैं और दोनों बेटियों को पाकर बेहद खुश हैं. दोनों अक्सर अपनी पैरेंटहुड जर्नी की खूबसूरत बातें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं, ख़ासकर देबीना अपनी मदरहुड जर्नी से जुड़ी बातें अपने यूट्यूब चैनल देबिना डेकोड्स (Debina Decodes) पर बताती रहती हैं, जो उनके फैंस को बेहद पसंद आती हैं.

हाल ही में उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर ब्रेस्टफीडिंग (Debina Bonnerjee on Breadstfeeding) को लेकर कई बातें शेयर की हैं और ब्रेस्टफीडिंग कराने को ईश्वर को पाने जैसा बताया है.

अपने व्लॉग में देबिना ने प्रेग्नेंसी हार्मोन, इसका बॉडी पर असर और ब्रेस्टफीडिंग के बारे में बात की है. उन्होंने बताया कि “प्रेग्नेंसी का हार्मोन काफी सुंदर होता है. यह हार्मोन औरतों के शरीर में बहुत सारे पॉजिटिव बदलाव लाता है. इससे स्किन में ग्लो आ जाता है. बाल भी हेल्दी, शाइनी और घने हो जाते हैं. दिविशा के बर्थ के बाद, मैंने उसे ब्रेस्टफीडिंग कराना शुरू कर दिया था.”

देबिना ने ब्रेस्ट फीडिंग का एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताया, “जब ब्रेस्टफीडिंग शुरू करते हैं, तो आपको लगता है कि आपके शरीर में कुछ सुंदर हो रहा है, लेकिन फिर बाद में यह भयानक भी लगने लगता है क्योंकि यह शुरुआत में बहुत दर्द होता है. प्रेग्नेंसी आसान नहीं होती. मैंने कभी किसी से नहीं सुना कि प्रेग्नेंसी उनके लिए आसान थी. आपको निप्पल में दर्द होता है. आपको एक लंबे समय तक बैठना पड़ता है. ज्यादा देर बैठे रहने के कारण आपके कमर में दर्द भी होने लगता है. बच्चा दूध पीते हुए काट लेता है. लेकिन ये भी खूबसूरत एहसास है. जब बच्चा दूध पीता है तो मां और बेबी दोनों इसमें खो जाते हैं. जब मां बच्चे को दूध पीते हुए देखती है तो उसे यह सबसे खूबसूरत नज़ारा लगता है, इतना कि उस पल को शब्दों में नहीं बताया जा सकता. यह ईश्वर को पाने जैसा एहसास है.”

बता दें कि देबिना अपनी बड़ी बेटी लियाना को ब्रेस्ट फीड नहीं करा पाई थीं. बड़ी बेटी के जन्म के बाद उनके ब्रेस्ट में बिल्कुल भी दूध नहीं आता था. देबिना ने तब भी ये अनुभव लोगों के साथ शेयर किया था.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

फिल्म समीक्षा: प्यार और रिश्ते की ख़ूबसूरत अलग परिभाषा देती ‘दो और दो प्यार’ (Movie Review: Do Aur Do Pyar)

रेटिंग: *** ऐसा क्यों होता है कि जिस रिश्ते में हमें सबसे ज़्यादा जुड़ाव और…

April 20, 2024

बर्लिनेल येथे जागतिक यशानंतर, आनंद एल राय यांच्या कलर यलो प्रॉडक्शनने आत्मपॅम्फलेट आणि झिम्मा 2 सह प्रादेशिक सिनेमांमध्ये उमटवल अव्वल ( Atmapamflet And Jhimma 2 wins Barlineil Internantion Award)

हिंदी चित्रपटसृष्टीतील उल्लेखनीय योगदानासाठी ओळखले जाणारे चित्रपट निर्माते आनंद एल राय यांनी आता त्यांच्या निर्मिती…

April 20, 2024

“राशी खूप हॉट दिसत आहे ” तमन्ना कडून राशीच्या लूकच कौतुक (Tamannaah Bhatia praises Raashi Khanna’s look in Armani 4 song ‘Achchacho)

अरनमानाई 4' ची सहकलाकार राशि खन्ना हीच सर्वत्र कौतुक होत असताना तमन्ना आणि राशी दोघी…

April 20, 2024
© Merisaheli