टीवी की सीता देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) भले ही एक्टिंग से दूर हैं, लेकिन अपनी दोनों प्रिंसेस लियाना (Liana Chaudhary) व दिविशा (Divisha Chaudhary) के साथ लाइफ के बेस्ट मोमेंट्स जी रही हैं. उनकी पेरेंटिंग स्टाइल उनके फैंस के लिए इंस्पिरेशन है. देबिना सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं और अपनी लाइफ से जुड़े अपडेट्स और बेटियों के साथ प्रेशियस मोमेंट्स शेयर करती रहती हैं. एक्ट्रेस फिलहाल अपनी दोनों प्रिंसेस के साथ बेंगलुरु में वेकेशन (Debina Bonnerjee’s summer vacation) एंजॉय कर रही हैं, जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है.
देबिना समर वेकेशन के लिए लियाना और दिविषा और अपनी बहन व मम्मी-पापा संग बेंगलुरु के एक रिसॉर्ट में पहुंची हैं, जहां वो फैमिली संग जमकर चिल कर रही हैं. अपने वेकेशन की कई तस्वीरें उन्होंने सोसल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें उनकी दोनों लाडली जमकर मस्ती करती और ट्रिप एंजॉय करती दिख रही है.
अपनी स्टोरी में देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) ने ये भी मेंशन किया है कि वो मदर्स डे वीक को अपनी मां और बेटियों संग खास अंदाज में सेलिब्रेट करना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने ये वेकेशन प्लान किया. वो फिलहाल अपनी फैमिली संग बेंगलुरु में चिल, करते हुए, मस्ती करते हुए बेस्ट टाइम स्पेंड कर रही हैं.
इसके अलावा कुछ घंटों पहले उन्होंने लियाना और दिविषा संग पूल मस्ती टाइम की तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें तीनों ने स्विमिंग कॉस्ट्यूम पहना हुआ है और बेहद प्यारे लग रहे हैं. खासकर लियाना और दिविषा बेहद क्यूट लग रही हैं और पूल में खूब मस्ती कर रही हैं. सबसे चेहरे पर खुशियों वाली स्माइल भी नजर आ रही है.
फैंस अब देबिना की इस मॉम डॉटर वाले मोमेंट पर प्यार बरसा रहे हैं और तीन जलपरियां, क्यूटीपाई कहकर उनकी तारीफ कर रहे हैं. हालांकि फैंस गुरमीत चौधरी (Gurmeet Chaudhary) को मिस भी कर रहे हैं और जानना चाह रहे हैं कि वे इस ट्रिप का हिस्सा क्यों नहीं बने.
मलायका अरोरावर दुःखाचा डोंगर कोसळला आहे. तिचे वडील अनिल अरोरा यांनी आज सकाळी त्यांच्या फ्लॅटच्या…
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उनके पापा अनिल अरोड़ा …
उस पेड़ पर कुछ पंछी उछल-कूद रहे थे. कभी वो इस डाली पर बैठते, तो…
जब से अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) की शादी हुई है,…
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) यारों के यार और सबसे दिलदार एक्टर्स में…
बॉलिवूड इंडस्ट्रीतून एक धक्कादायक बातमी समोर आली आहे. बॉलिवूड अभिनेत्री तसेच मॉडेल मलायका अरोराच्या वडिलांनी…