Categories: TVEntertainment

देबीना ने दिखाई न्यूबॉर्न बेबी की पहली झलक, कहा- बेबी को घर ले जाने का है इंतज़ार, इनक्यूबेटर में लेटी को प्यार से निहारते दिखे गुरमीत (Debina Bonnerjee Shares First Glimpse of Her New Born, Says ‘Waiting To Take Her Back Home’, Daddy Gurmeet was seen lovingly looking at his little angel)

टेलीविजन के चर्चित कपल देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) और गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) हाल ही में पेरेंट्स बने हैं. देबीना ने 11 नवंबर को दूसरी…

टेलीविजन के चर्चित कपल देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) और गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) हाल ही में पेरेंट्स बने हैं. देबीना ने 11 नवंबर को दूसरी बेटी को जन्म दिया. ये गुड न्यूज़ शेयर करते हुए गुरमीत ने बताया था कि उनकी बेबी गर्ल ड्यू डेट के पहले ही आ गई है और साथ ही उन्होंने सबसे प्राइवेसी बनाए रखने की अपील भी की थी.

फैंस फिर भी उनकी बेटी की एक झलक देखने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. लेकिन चूँकि देबिना- गुरमीत की बेटी प्री मेच्योर हुई है, इसलिए फिलहाल उसे हॉस्पिटल में इनक्यूबेटर में रखा है. अब हॉस्पिटल से ही देबीना ने अपनी बेटी की पहली झलक शेयर की है, साथ ही बेटी को मैजिकल बेबी बताया है और दुआओं व प्यार के लिए फैंस का भी शुक्रिया अदा किया है.

देबिना ने हॉस्पिटल से एक वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है, जिसमें उनकी न्यूबोर्न बेबी को हॉस्पिटल के कमरे में इनक्यूबेटर में दिखाई दे रही है. चूँकि उनकी नन्हीं परी का जन्म समय से काफी पहले ही हो गया है, तो बेबी काफी कमज़ोर लग रही है. इस वीडियो को शेयर करते हुए देबिना ने लिखा है, ‘हमारी मैजिकल बेबी को दुनिया में आने की जल्दी थी. संवेदनशीलता के लिए धन्यवाद… आपके का आशीर्वाद ज़रूरी है, वह ठीक हो रही है… डॉक्टर उसके लिए जो कुछ भी कर रहे हैं, शब्दों में उनका धन्यवाद नहीं दिया जा सकता. डैडी गुरमीत और मम्मी इस चमत्कारी बेबी को घर ले जाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.”

वीडियो में आप देख सकते हैं कि डैडी गुरमीत मेडिकल फॉर्मेलिटीज पूरी कर रहे हैं. इसके बाद वे इनक्यूबेटर में लेटी अपनी बेबी गर्ल को प्यार से निहारते नज़र आ रहे हैं. देबिना की इस पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स खूब प्यार लुटा रहे हैं और बेबी के जल्द पूरी तरह से स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं.

बता दें कि साल 2022 टीवी कपल देबीना बनर्जी और गुरमीत चौधरी के लिए ढेर सारी खुशियां लेकर आया. इस साल जहां शादी के 11 साल बाद कपल प्यारी सी बेटी लियाना के पैरेंट्स बने वहीं लियाना के जन्म के 1 महीने बाद उन्हें अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी का पता चला. और अब 11 नवंबर को कपल ने दूसरी बेटी को वेलवम किया है. इस डबल खुशी से कपल बेहद एक्साइटेड है और बेबी के घर लौटने का इंतज़ार कर रहा है, ताकि इस खुशी को सेलिब्रेट कर सके.

Recent Posts

जब हताश होकर हर रात अकेले में रोती थीं विद्या बालन, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप (When Vidya Balan Used to Cry Alone Every Night, You Will be Shocked to Know the Reason)

फिल्म इंडस्ट्री में करियर की शुरुआत करने का सपना तो बहुत लोग देखते हैं, लेकिन…

विश्व कविता दिवस पर विशेष: कविता- चक्रव्यूह (World Poetry Day: Poem- Chakravyuh)

यह युद्ध की ललकार तो नहीं थी फिर क्यों? तुम्हारे अदृश्य चक्रव्यूह की दुरूह रचना…

कहानी- उपहार (Short Story- Uphaar)

नींद तो आज नहीं आएगी. मन बंजारा हो जाना चाहता है. सोचना नहीं चाहते, पर…

© Merisaheli