Entertainment

#Pariksha Pe Charcha: काम करते हुए दीपिका पादुकोण अचानक बेहोश हो गईं थीं, एक्ट्रेस ने सुनाया मेंटल हेल्थ को लेकर अपना ये किस्सा, दिए बच्चों को टिप्स (Deepika Dadukone Fainted While Working Narrated This Story About Mental Health)

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Dipika Padukon) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस कुछ बच्चों को एग्जाम्स (Exams) से पहले मेंटल हेल्थ (Mental Health) से जुड़े टिप्स दे रही हैं. असल में ये वीडियो ‘परीक्षा पे चर्चा’ (Pariksha Pe Charcha) के एपिसोड का टीजर है, जिसे दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

फरवरी के आधा महीना बांटने वाला है. इसी के साथ 10वीं और 12वीं कक्षा के बच्चों की परीक्षाएं भी शुरू होने जा रही हैं. बच्चों के मनोबल को बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के 8वें संस्करण की शुरुआत कर दी है.

इस कार्यक्रम के एक एपिसोड में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी. इसी के चलते दीपिका ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप शेयर किया है.

इस क्लिप में दीपिका बच्चों के साथ बात करती हुई, उन्हें अपने बचपन की कहानी सुनाती हुई और बच्चों को मेंटल हेल्थ से जुड़े टिप्स देती हुई नजर आ रही हैं.

वीडियो क्लिप में दीपिका बच्चों को बताती हैं- मैं बचपन में बहुत ज्यादा शरारती थी. चेयर्स पर चढ़ती रहती थी. साथ में मैं मैथ सब्जेक्ट में बहुत कमजोर भी थीं और अभी भी हूं.

इस सेशन को इंटरैक्टिव बनाने के लिए दीपिका बच्चों को एक एक्टिविटी देती हैं. एक्ट्रेस बच्चों को एक चिट देती हैं और उसमें अपनी स्ट्रेंथ लिखने के लिए कहती हैं.

दीपिका बच्चों को बताती हैं कि वो एक दिन काम करते-करते बेहोश हो गई थी. बाद में उन्हें ये एहसास हुआ कि उन्हें डिप्रेशन था. एक्ट्रेस ने सभी बच्चों को परीक्षा के दौरान अपनी मेंटल हेल्थ से जुड़े टिप्स बताए. और अपना ख्याल रखने की सलाह दी.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

पहला अफेयर- तीन दिवसीय प्यार! (Love Story- Teen Divasiy Pyar)

वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…

July 4, 2025

कहानी- आपने कहा था (Short Story- Aapne Kaha Tha)

सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…

July 4, 2025
© Merisaheli