बीते कल ‘सिंघम अगेन’ (SinghamAgain)’ का ट्रेलर लॉन्च इवेंट में था. इस इवेंट में फिल्म की पूरी स्टार कास्ट पहुंची थी. बस हाल ही में मॉम बनी दीपिका पादुकोण (Dipika Padukon) को छोड़कर. इवेंट के दौरान रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) का ब्रोमांस (Bromance) देखकर नेटिजेंस ने रिएक्शन दिया है.
जैसा कि हम सभी जानते है कि फिल्म मेकर रोहित शेट्टी की हर फिल्म एंटरटेनमेंट से भरपूर, फनी डायलॉग्स, किलर एक्शन सीक्वेंस, क्रेजी स्टार कास्ट होती है. ‘सिंघम अगेन’ में भी ये सब है. अजय देवगन, करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार और दीपिका पादुकोण सहित स्टार्स ऑनलाइन पुलिस टीम के रूप में नज़र आएंगे.
बीते कल ट्रेलर लॉन्च के मौके पर रणवीर सिंह ने अपनी ऑनलाइन पुलिस बल की टीम में शामिल नए को स्टार टाइगर श्रॉफ पर ढेर सारा प्यार बरसाया. यहां तक कि रणवीर सिंह ने टाइगर को अपना ‘मैन क्रश’ भी बताया.
बता दें कि टाइगर इस फिल्म में एसीपी सत्या का किरदार निभा रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में सिंबा उर्फ रणवीर सिंह ने इवेंट में टाइगर के साथ अपने ब्रोमांस के बारे में बात करते हुए कहा- पहली बार मेरे अपने मैन क्रश के साथ स्क्रीन शेयर किया है. वंडर बॉय का मैं बहुत बड़ा फैन हूं.
टाइगर के जैसा स्पेशल और टैलेंटेड कोई नहीं है इस दुनिया में. टाइगर माइकल जैक्सन की तरह डांस कर सकता है. ब्रूस ली की तरह लड़ सकता है. मैं इनका बहुत बड़ा फैन हूं. मैं इनके साथ स्क्रीन शेयर करके गर्व महसूस कर हूं.
इस वीडियो पर नेटिजेंस ने अपना रिएक्शन दिया आइए देखते हैं-
टीवी सीरियल 'वो अपना सा' से फैंस के दिलों पर राज करने वालीं दिशा परमार…
पैथोलॉजी टेस्ट द्वारा शरीर में होने वाली बीमारियां, इंफेक्शन, असामान्यता आदि के बारे में पता…
"मैं सब चालाकियां समझती हूं. तुम्हारे सीधेपन का फ़ायदा उठाकर यहीं बस जाने का इरादा…
विकी कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म 'छावा' (Chhaava) थिएटर में रिलीज हो चुकी है और…
‘कोकण हार्टेड गर्ल’ म्हणून ओळखली जाणारी लोकप्रिय सोशल मीडिया इन्फ्लुएन्सर अंकिता वालावलकर आता लवकरच विवाहबंधनात…
Embark on this mother-of-all anti-ageing, fitness programmes and watch the fat melt away magically. This…