Categories: FILMEntertainment

दीपिका पादुकोण ने हेयर स्टाइलिस्ट के साथ किया खतरनाक प्रैंक, देखें मजेदार वायरल वीडियो (Deepika Padukone Did Dangerous Prank With Hairstylist, Watch Funny Viral Video)

बॉलीवुड की सबसे टैलेंटेड और खूबसूरत एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) हमेशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन वो अपने फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं, जिसे फैंस का काफी प्यार भी मिलता है, लेकिन इस बार दीपिका ने कुछ हट के किया है, जो देखते ही देखते काफी वायरल हो गया.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

दरअसल दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने अपने हेयर स्टाइलिस्ट यियानी त्सापटोरी के साथ बड़ा हीं दिलचस्प सा प्रैंक किया है. प्रैंक के इस वीडियो को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है. 

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम


दीपिका ने यियानी को खाने के लिए आम के स्लाइस दिए, लेकिन उन स्लाइस में भारतीय मसालों का ऐसा तड़का लगाया गया कि हेयर स्टाइलिस्ट की हालत खराब हो गई, क्योंकि ये काफी ज्यादा स्पाइसी थे. मसालों वाले आम को खाते हीं यियानी का चेहरा लाल पड़ जाता है. यियानी के इस हालत को देख दीपिका ने उनकी टांग खिचाई करते हुए पूछा, “क्या हुआ यियानी ?” इसपर वो कहते हैं “मेरा मुंह जल रहा है” 

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी लाइक्स मिल रहे हैं. महज कुछ ही घंटों में 4 लाख से अधिक लाइक, 2 हजार से ज्यादा कमेंट और 1.1 व्यूज मिल चुके हैं. वहीं खुद यियानी ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है – ‘टॉर्चर’ ये भी पढ़ें : नोरा फतेही का बोल्ड डांस सोशल मीडिया पर लगा रहा है आग, खास स्टेप के चलते वायरल हुआ वीडियो. (Nora Fatehi’s Bold Dance Is On Fire On Social Media, The Video Went Viral Due To The Special Step

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

जानकारी हो कि यियानी न्यूयॉर्क बेस्ड काफी मशहूर सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट हैं, जिनसे कैटरीना, करीना, दीपिका और अनुष्का जैसी मशहूर अभिनेत्रियां अपने बाल स्टाइल करवाया करती हैं. ये भी पढ़े : पहली बार ‘भाग डीके बोस’ गाना सुनकर आमिर खान की बढ़ गई थी टेंशन, डारेक्टर से कहा ‘तुम मेरा करियर बर्बाद कर दोगे’ (Aamir Khan Got Tensed After Hearing The Song ‘Bhaag Dickey Bose’ For The First Time, Told The Director ‘You Will Ruin My Career’

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

दीपिका पादुकोण के वर्क फ्रंट की बात करें तो साल 2021 उनके लिए बहुत ही ज्यादा बिजी है. शकुन बत्रा की एक अपकमिंग फिल्म में दीपिका नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके अलावा सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे भी नजर आने वाले हैं.  वहीं फैंस को जिस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार है वो है ’83’. इस फिल्म में दीपिका रणवीर सिंह के साथ नज़र आएंगी. फिल्म में रणवीर कपिल देव का रोल प्ले कर रहे हैं, तो वहीं दीपिका कपिल देव की पत्नी रोमी देव का रोल प्ले करेंगी।

Meri Saheli Team

Recent Posts

आगळ्या नवरा-नवरीची वेगळी लव्हस्टोरी, लवकरच उलगडणार गुपित, हॅशटॅग तदेव लग्नम् ची रिलीज डेट जाहिर (Hashtag Tadaiv Lagnam Release Date Disclose)

शुभम फिल्म प्रोडक्शन प्रस्तुत 'हॅशटॅग तदेव लग्नम्' हा सिनेमा येत्या २० डिसेंबरला प्रेक्षकांच्या भेटीला येणार…

September 19, 2024

अनुपम खेर- मां के लिए उसके बेटे से बढ़कर कोई स्टार नहीं होता… (Anupam Kher- Maa Ke Liye Uske Bete Se Badkar Koi Star Nahi Hota…)

'मेट्रो इन दिनों' और 'इमरजेंसी' में अनुपम खेर अभिनय की एक अलग ऊंचाई को छूते…

September 19, 2024

‘इश्क इन द एअर’ मालिकेचा ट्रेलर प्रदर्शित : दोन परस्पर विरोधी शहरांमधील प्रेमिकांचा प्रणयरम्य प्रवास घडविणारी मालिका (Trailer Of ‘Ishq In The Air’ Released : Series Is A Romantic Journey Of A Young Couple Having Different Careers)

अॅमेझॉन एमएक्स प्लेयर या अॅमेझॉनच्या विनामूल्य व्हीडिओ स्ट्रीमिंग सेवेने आज आगामी प्रेम-नाट्य मालिकेसाठी अधिकृत ट्रेलरचे…

September 19, 2024

कहानी- यादगार हनीमून..  (Short Story- Yadgar Honeymoon)

कमरे में केसरिया किरणों के शुभागमन से पता चला कि रात बीत चुकी है. रातभर…

September 19, 2024

हिमेश रशेमियाच्या वडीलांचे छत्र हरपले, वयाच्या ८७ व्या वर्षी अखेरचा श्वास ( Himesh Reshammiya Father Vipin Passes Away At The Age Of 87 )

हिमेश रेशमियाचे वडील आणि प्रसिद्ध संगीत दिग्दर्शक विपिन रेशमिया यांचे निधन झाले आहे. ते 87…

September 19, 2024
© Merisaheli