Categories: FILMEntertainment

दीपिका पादुकोण ने हेयर स्टाइलिस्ट के साथ किया खतरनाक प्रैंक, देखें मजेदार वायरल वीडियो (Deepika Padukone Did Dangerous Prank With Hairstylist, Watch Funny Viral Video)

बॉलीवुड की सबसे टैलेंटेड और खूबसूरत एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) हमेशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन वो अपने फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं, जिसे फैंस का काफी प्यार भी मिलता है, लेकिन इस बार दीपिका ने कुछ हट के किया है, जो देखते ही देखते काफी वायरल हो गया.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

दरअसल दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने अपने हेयर स्टाइलिस्ट यियानी त्सापटोरी के साथ बड़ा हीं दिलचस्प सा प्रैंक किया है. प्रैंक के इस वीडियो को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है. 

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम


दीपिका ने यियानी को खाने के लिए आम के स्लाइस दिए, लेकिन उन स्लाइस में भारतीय मसालों का ऐसा तड़का लगाया गया कि हेयर स्टाइलिस्ट की हालत खराब हो गई, क्योंकि ये काफी ज्यादा स्पाइसी थे. मसालों वाले आम को खाते हीं यियानी का चेहरा लाल पड़ जाता है. यियानी के इस हालत को देख दीपिका ने उनकी टांग खिचाई करते हुए पूछा, “क्या हुआ यियानी ?” इसपर वो कहते हैं “मेरा मुंह जल रहा है” 

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी लाइक्स मिल रहे हैं. महज कुछ ही घंटों में 4 लाख से अधिक लाइक, 2 हजार से ज्यादा कमेंट और 1.1 व्यूज मिल चुके हैं. वहीं खुद यियानी ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है – ‘टॉर्चर’ ये भी पढ़ें : नोरा फतेही का बोल्ड डांस सोशल मीडिया पर लगा रहा है आग, खास स्टेप के चलते वायरल हुआ वीडियो. (Nora Fatehi’s Bold Dance Is On Fire On Social Media, The Video Went Viral Due To The Special Step

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

जानकारी हो कि यियानी न्यूयॉर्क बेस्ड काफी मशहूर सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट हैं, जिनसे कैटरीना, करीना, दीपिका और अनुष्का जैसी मशहूर अभिनेत्रियां अपने बाल स्टाइल करवाया करती हैं. ये भी पढ़े : पहली बार ‘भाग डीके बोस’ गाना सुनकर आमिर खान की बढ़ गई थी टेंशन, डारेक्टर से कहा ‘तुम मेरा करियर बर्बाद कर दोगे’ (Aamir Khan Got Tensed After Hearing The Song ‘Bhaag Dickey Bose’ For The First Time, Told The Director ‘You Will Ruin My Career’

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

दीपिका पादुकोण के वर्क फ्रंट की बात करें तो साल 2021 उनके लिए बहुत ही ज्यादा बिजी है. शकुन बत्रा की एक अपकमिंग फिल्म में दीपिका नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके अलावा सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे भी नजर आने वाले हैं.  वहीं फैंस को जिस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार है वो है ’83’. इस फिल्म में दीपिका रणवीर सिंह के साथ नज़र आएंगी. फिल्म में रणवीर कपिल देव का रोल प्ले कर रहे हैं, तो वहीं दीपिका कपिल देव की पत्नी रोमी देव का रोल प्ले करेंगी।

Meri Saheli Team

Recent Posts

जया बच्चन यांच्या टॉयलेट एक प्रेमकथा सिनेमाच्या वादग्रस्त विधानावर अक्षय कुमारने सोडले मौन (Akshay Kumar breaks silence on Jaya Bachchan’s criticism for his film Toilet: Ek Prem Katha)

अक्षय कुमार सध्या त्याच्या आगामी 'केसरी चॅप्टर २' चित्रपटामुळे चर्चेत आहे. हा चित्रपट १८ एप्रिल…

April 13, 2025

शक्तिमान फेम मुकेश खन्ना यांचा पुन्हा एकदा कपिल शर्मावर निशाणा (Mukesh Khanna Slams Kapil Sharma For Ignoring Him At An Award Function)

छोट्या पडद्यावरील 'शक्तीमान' मुकेश खन्ना यांनी अलिकडेच दिलेल्या मुलाखतीत विनोदी अभिनेता कपिल शर्मावर आपला राग…

April 13, 2025

भावंडांशी संबंध तोडल्याची सोनू कक्करची घोषणा, पण नंतर डिलीट केली पोस्ट(Sonu Kakkar Annouce Cut Ties With Neha Kakkar And Tony Kakkar Later Delete Post)

काल संध्याकाळी गायक सोनू कक्करची एक पोस्ट सोशल मीडियावर व्हायरल होत होती. ज्यामध्ये गायकाने त्याचा…

April 13, 2025

The ugly truth of unnatural sex

Sexual intimacy forms a beautiful part of one’s life. But this beauty can turn into…

April 13, 2025
© Merisaheli