अपनी खूबसूरती और डांस से फैंस के दिलों पर राज करने वाली नोरा फतेही का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. पिंक बिकिनी टॉप के साथ डेनिम शॉट्स में नोरा का डांस लोगों को झूमने पर मजबूर कर रहा है. तो वहीं खूबसूरत नोरा का ये हॉट अवतार फैंस के होश उड़ाने का काम भी कर रहा है.
नोरा फतेही भली-भांति जानती हैं कि लाइमलाइट में बने रहने का असली फार्मूला क्या है, तभी तो आए दिन वो कुछ ना कुछ ऐसा करती हैं जो सोशल साइट्स पर वायरल हो जाता है. इस बार नोरा ने पूल किनारे हॉलीवुड ड्रेक के गाने ‘वन डांस’ पर कमाल का डांस किया, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: करीना कपूर को मिला तापसी पन्नू का सपोर्ट, ज्यादा फीस की डिमांड को बताया उचित. (Kareena Kapoor Gets The Support Of Taapsee Pannu, The Demand For More Fees Justified)
नोरा के इस वीडियो के वायरल सच का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इस वीडियो को आर्टिकल लिखने से पहले तक 20 लाख से भी अधिक व्यूज और 16 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके थे। लोगों ने स्टेप्स पर कमेंट की बरसात कर दी है.
बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बना चुकी नोरा ने शानदार डांस की बदौलत ही पहचान बनाई है. अनेकों म्यूजिक वीडियो में काम कर चुकी नोरा रियालिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर में बतौर जज भी नज़र आ चुकी हैं. इसके अलावा सुपर डांसर चैप्टर 4 और डांस दीवाने में भी उन्हें गेस्ट मेहमान और गेस्ट जज के तौर पर देखा गया है. यह भी पढ़ें: पहली बार ‘भाग डीके बोस’ गाना सुनकर आमिर खान की बढ़ गई थी टेंशन, डारेक्टर से कहा ‘तुम मेरा करियर बर्बाद कर दोगे’ (Aamir Khan Got Tensed After Hearing The Song ‘Bhaag Dickey Bose’ For The First Time, Told The Director ‘You Will Ruin My Career’)
बॉलीवुड में नोरा ने साल 2014 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. हिंदी फिल्मों के अलावा साउथ की फिल्मों में भी नोरा ने आइटम सॉन्ग्स किया, लेकिन उन्हें असली पहचान मिली दिलबर-दिलबर गाने से. जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते में नोरा के इस डांस ने लोगों का दिल जीत लिया. इसके अलावा नोरा बाटला हाउस, भारत और स्ट्रीट डांस 3डी में भी अपने डांस का जलवा बिखेर चुकी हैं. उनकी आने वाली फिल्मों की लिस्ट में सत्यमेव जयते 2 और भुज जैसी फिल्में शुमार हैं.
स्टार प्रवाहवर २८ एप्रिलपासून सुरु होणाऱ्या कोण होतीस तू, काय झालीस तू या मालिकेतून प्रेक्षकांची…
"मैं 45 साल का हो गया हूं. मनमौजी ज़िंदगी जीता हूं. अच्छा दोस्त बनने का…
चित्रपटांमध्ये जे थरारक आणि धडकी भरवणारे स्टंट्स आपण पाहतो. ते बहुतांश वेळा मुख्य कलाकार स्वत:…
'तुझ्यात जीव रंगला', ‘देवमाणूस’, ‘रानबाजार’, अल्याड पल्याड, लंडन मिसळ या कलाकृतींमुळे अभिनेत्री माधुरी पवार घराघरांत…
टेलिविजन की गोपी बहू (Gopi Bahu) देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) हाल ही में मां बनी…
He is good-looking and you are not. He fell in love with you and swept…