देश भर में आज दिवाली (Diwali 2023) की धूम देखने को मिल रही है. बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री के सेलेब्स भी दिवाली सेलिब्रेट कर रहे हैं. टीवी की फेवरेट बहू यानी गोपी बहू देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) भी दिवाली को लेकर काफी एक्साटेड नजर आ रही हैं, क्योंकि शादी के बाद पति संग उनकी ये पहली दिवाली (Devoleena Bhattacharjee First Diwali With Husband) है. और अब एक्ट्रेस ने दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर (Devoleena Bhattacharjee shares diwali pics) की हैं.
देवोलीना ने इंस्टाग्राम पर पति संग दिवाली मनाते हुए बेहद खूबसूरत तस्वीरें की हैं, जिसमें वो पति संग पोज़ देती नजर आ रही हैं.
दिवाली के मौके पर देवोलीना एकदम ट्रेडिशनल लुक (Devoleena Bhattacharjee Diwali look) में नज़र आईं. रेड कलर की बनारसी साड़ी और ग्रीन कलर के ब्लाउज में बालों में गजरा लगाए देवोलीना का दिवाली लुक बेहद शानदार लग रहा है.
तस्वीरों में देवोलीना पति के साथ मिलकर घर को दीए और रंगोली से सजाती दिख रही हैं.
एक तस्वीर में शहनवाज एक्ट्रेस को गजरा लगाते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री फैंस का दिल जीत रही है.
तस्वीरों में उनका डॉगी भी नजर आ रहा है, जिस पर कपल प्यार लुटाता नजर आ रहा है.
इन तस्वीरों को शेयर देवोलीना ने कैप्शन में लिखा,‘हमारी ओर से आप सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं’
बता दें कि गोपी बहू ने फिटनेस ट्रेनर शहनवाज शेख संग शादी रचाई है, जो मुस्लिम हैं. लेकिन दूसरे धर्म में शादी करने के बाद भी देवोलीना भट्टाचार्जी हर त्योहार को सेलिब्रेट करती हैं. उनका ये अंदाज जहां उनके कुछ फैंस को पसंद आता है, वहीं कई उन्हें जमकर ट्रोल भी करते हैं.
गौहर खान (Gauhar Khan) दूसरी बार मां (Gauhar Khan announces second pregnancy) बननेवाली हैं. वो…
हमारे देश में एक ऐसा गांव है जहां पर सीटी बजाकर बुलाया जाता है. जी…
अभिनेत्री गौहर खानने तिच्या दुसऱ्या प्रेग्नेंसीची घोषणा केली आहे. तिने सोशल मीडियावर पती जैद दरबारसोबतचा…
- यूं तो मेरा स्वभाव है कि मैं किसी से बेवजह उलझती नहीं, लेकिन कोई…
कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इन दिनों अपने फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन (Kapil Sharma's Body Transformation) को…