Entertainment

पिछले 7 सालों से मां बनना चाहती थीं एकता कपूर (Did You Know That Ekta Kapoor Wanted A Baby Since 7 Years?)

कल सुबह हमने आपको ख़बर दी थी कि ग्लैमर इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्ती और जितेंद्र (Jitendra) की बेटी (Daughter) एकता कपूर (Ekta Kapoor) मां बन चुकी हैं. उन्होंने सेरोगेसी के माध्यम से एक बेटे (Son) को जन्म दिया है. सुबह हर जगह ख़बर फैलने के बाद शाम को एकता कपूर ने ख़ुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैन्स के साथ अपनी ख़ुशी शेयर की.

उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि,” ईश्वर की कृपा से मैंने अपने जीवन में बहुत सफलताएं देखी हैं, लेकिन इस नन्ही जान के आने से बढ़कर कोई भी एहसास व ख़ुशी नहीं है. मैं यह बयां भी नहीं कर सकती कि बच्चे के जन्म से मैं कितनी ख़ुश हूं. जीवन में सबकुछ आप जैसे चाहें, वैसे नहीं होता, लेकिन हर बाधा का कोई न कोई हल होता है. मुझे मेरी बाधा का हल मिल गया और मैं पैरेंट बनकर बहुत ख़ुश हूं. यह मेरे और मेरे परिवार के लिए यह बहुत भावुक क्षण है. मां के रूप में नई जर्नी की शुरुआत हो रही है. माय बंडल ऑफ जॉय-रवि कपूर.”

 

एकता कपूर ने न सिर्फ़ बच्चे का नाम बताया, बल्कि यह भी शेयर किया  कि वे कितने लंबे समय से मां बनने की कोशिश कर रही थीं. डॉ. नंदिता पालशेतर, जिन्होंने एकता की इस प्रोसेस में मदद की, उन्होंने इस जर्नी के बारे में बताते हुए लिखा कि एकता कपूर मेरे पास कुछ साल पहले मां बनने की इच्छा लेकर आई थीं. हमने उन्होंने प्रेग्नेंट करने के लिए कई बार IVF किया, लेकिन हम असफल रहे. इसलिए हमने सरोगेसी की मदद ली, जो हमारे सेंटर पर नौ महीने पहले परफॉर्म की गई. नौ महीने बाद संडे को आख़िरकार वे मां बन गईं.

यह कपूर खानदान के लिए बेहद खुशी का लम्हा है. इस अवसर पर एकता के घर को फूलों से सजाया गया है. एकता कपूर ने अपने बेटे का नाम अपने पिता के नाम पर रखा है. जी हां, जितेंद्र का असली नाम रवि कपूर ही है. जितेंद्र ने बच्चे के जन्म पर ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि पहले मैं दादा था और अब नाना भी बन गया हूं. मेरी ज़िंदगी पर संपूर्ण हो गई है. मेरे दो बच्चों को अपने बच्चे मिल गए हैं. अब मैं शांति से मर सकता हूं.  रवि नाम के बारे में बताते हुए जितेंद्र ने कहा कि ज्योतिष के हिसाब से बच्चे का नाम आर से होना चाहिए था, इसी पर एकता ने कहा कि क्यों न रवि ही रखा जाए.
Shilpi Sharma

Recent Posts

फिल्म समीक्षा: ये ‘आंखों की गुस्ताखियां’ शायद ही माफ़ हो… (Movie Review: Aankhon Ki Gustaakhiyan)

प्रेम कहानी में एक लड़का होता है, एक लड़की होती है, कभी दोनों हंसते हैं…

July 12, 2025

कहानी- इश्क़ (Short Story- Ishq)

सोमू बोला, "तुमने कहा था उसे मुझ से ज़्यादा प्यार देना. तुम्हारी बात मानता हूं,…

July 12, 2025

फिल्म समीक्षाः ऐसी फिल्मों का भगवान ही ‘मालिक’ है… (Movie Review: Maalik)

अक्सर फिल्म बनाने का उद्देश्य मनोरंजन, कमाई, संदेश, प्रेरणा इत्यादि रहती है. लेकिन जब सारी…

July 11, 2025
© Merisaheli