Others

डायटीशियन- जॉब का सुनहरा अवसर ( Daytishian- of job opportunities)

 

आधुनिक जीवनशैली के चलते आज लोग फिगर कॉन्शियस हो रहे हैं. ख़ुद को फिट एंड फाइन रखने के लिए वो हर संभव कोशिश कर रहे हैं. इसके कारण डायटीशियन की डिमांड बढ़ गई है. ये सेक्टर आपके लिए भी बेहतर साबित हो सकता है.

योग्यता
डायटीशियन के रूप में करियर चुनने वाले छात्रों को डायटेटिक्स, फूड एंड न्यूट्रीशन, फूड सर्विस सिस्टम मैनेजमेंट या इससे संबंधित दूसरे क्षेत्रों में स्नातक की डिग्री लेनी चाहिए. इसके अलावा बिज़नेस, मैथमेटिक्स, कंप्यूटर साइंस, साइकोलॉजी या सोशियोलॉजी में पढ़ाई करने वाले छात्र भी मान्यता प्राप्त संस्थान से फूड न्यूट्रीशन में डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं.

संभावनाएं हैं अपार
आज डायटीशियन का रोल बहुत अहम् हो गया है. इस क्षेत्र में करियर बनाने वालों को कई जगह नौकरी के सुनहरे अवसर मिलते हैं.

  •  अस्पताल, नर्सिंग होम, हेल्थ क्लब
  •  होटल, एयरलाइंस और कॉरपोरेट ऑफिस
  •  एनजीओ, सरकारी एजेंसियां व स्वास्थ्य व खाद्य मंत्रालय
  •  अंतरराष्ट्रीय एजेंसियां
  •  निजी कंसलटेंसी
  •  खाद्य उत्पाद बनाने वाली कंपनियां
  •  खेल टीमें

बेहतर सैलरी पैकेज
शुरुआती दौर में किसी भी डायटीशियन का वेतन 10 से 12 हज़ार रुपये होता है, जो 5 साल के अनुभव के साथ 25 से 30 हज़ार रुपये तक या उससे अधिक हो सकता है.

बेहतर कोर्स

  • सर्टिफिकेट कोर्स इन फूड एंड न्यूट्रीशन
  • सर्टिफिकेट कोर्स इन न्यूट्रीशन एंड चाइल्ड केयर
  • डिप्लोमा इन फूड एंड न्यूट्रीशन
  • पीजी डिप्लोमा इन क्लीनकल न्यूट्रीशन
  • पीजी डिप्लोमा इन न्यूट्रीशन एंड डायटेटिक्स

संस्थान

  • इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी, दिल्ली
  • मुंबई विश्‍वविद्यालय, मुंबई
  • लेडी इर्विन कॉलेज, दिल्ली
  • वनस्थली विद्यापीठ, राजस्थान

– श्वेता सिंह 

Meri Saheli Team

Share
Published by
Meri Saheli Team

Recent Posts

वडील इरफान खान यांच्या पुण्यतिथी आधीच बाबिल खान ची भावूक पोस्ट (Sometimes I feel like giving up and going to Baba- Babil Khan emotional before Papa Irrfan Khan’s death anniversary)

दिवंगत अभिनेता इरफान खान याला जग सोडून बरीच वर्षे झाली असतील, पण त्याच्या आठवणी आजही…

April 25, 2024

पैर हिलाना अपशकुन नहीं, इस बीमारी का संकेत (Leg Shaking Habit Is Good Or Bad)

आपने अक्सर देखा होगा कि कुछ लोगों को पैर हिलाने की आदत सी होती है.…

April 25, 2024
© Merisaheli