डिफरेंट फ्लेवर: क्रिस्पी राइस पापड़ (Different Flavour: Crispy Rice Papad)

उड़द दाल और आलू के पापड़ तो आपने बहुत बार खाए होंगे, इस बार हम आपके लिए लाए हैं राइस पापड़ बनाने की आसान विधि-

Photo Source: freepik.com

सामग्री:

  • 250 ग्राम चावल
  • आधा टीस्पून हींग
  • 2 नींबू का रस
  • 4 टेबलस्पून तेल
  • नमक स्वादानुसार

विधि:

  • पैन में एक लीटर पानी उबाल लें.
  • चावल डालकर 5 मिनट तक पकाएं.
  • जब चावल पक जाएं तो छानकर चावल और पानी को अलग कर लें.
  • चावल को सूती कपड़े पर फैलाएं, ताकि चावल सूख जाए.
  • पैन में तेल गरम करके धीरे-धीरे चावल को भून लें.
  • आंच बंद कर दें.
  • ट्रे में फैलाकर ठंडा होने के लिए रखें.
  • मिक्सी में पीसकर पाउडर बना लें.
  • इसमें हींग, नमक, नींबू का रस मिलाकर छलनी से छान लें.
  • छाने हुए चावल के पानी को आटे में मिलाकर अच्छे से गूंध लें.
  • चिकनाई लगे हाथों से आटे को 10 मिनट तक गूंध लें.
  • छोटी-छोटी लोई लेकर बेल लें.
  • सूती कपड़े पर रखकर 2-3 दिन तक तेज़ धूप में सुखाएं.
  • एयर टाइट कंटेनर में भरकर रखें.
Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

कैरीचे लोणचे आणि लोणच्याचा तयार मसाला (Kairiche Lonche And Pickle Masala) 

कैरीचे लोणचे साहित्यः 2 कप कैरीच्या लहान फोडी (3 लहान कैर्‍या), दिड टिस्पून मीठ, अर्धा…

April 15, 2024

कच्च्या कैरीचं पन्हं (Raw Kairi panha)

साहित्य : 2 कैर्‍या, चवीनुसार पिठीसाखर, पाव टीस्पून काळी मिरी पूड, अर्धा टीस्पून मीठ. कृती…

April 13, 2024

स्पायसी ग्वावा आणि जांभळाचे सरबत (Spicy Guava And Jambul Juice)

स्पायसी ग्वावा साहित्यः 1 लिटर पेरूचा रस, (बाजारात उपलब्ध), 1 टेबलस्पून कॅपस्किो सॉस, पाव टिस्पून…

April 12, 2024

Murgh Badami Shorba

Ingredients5-6 nos. chicken legs, 1 tbsp chopped garlic, 8 cups water, 2 nos. bay leaf,…

April 11, 2024

टँगी टोमॅटो विथ कलिंगड आणि मँगो लस्सी (Tangy Tomato With Watermelon And Mango Lassi)

टँगी टोमॅटो विथ कलिंगड साहित्यः 6 टोमॅटो, 3 कप कलिंगडाच्या फोडी, अर्धा कप पिठी साखर,…

April 11, 2024

ईद स्पेशल: जाफ़रानी ज़र्दा (Eid Special: Zafrani Zarda)

ईद के मौके पर अपनों के साथ लें हैदराबादी स्टाइल ज़ाफ़रानी ज़र्दा का लुत्फ़. तो…

April 10, 2024
© Merisaheli