स्टंट बेस्ड पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 (Khatron Ke Khiladi 13) को अपना विनर मिल चुका है. शो के कंटेस्टेंट डिनो जेम्स (Dino James) ने इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. जेम्स ग्रैंड फिनाले का आखिरी स्टंट करके शो विनर बन गए और ट्रॉफी अपने नाम कर ली. विनर के तौर पर डिनो को 20 लाख रुपये इनाम के तौर पर दिया गया. साथ ही चमचमाती गाड़ी मारुती स्विफ्ट भी उन्हें दी गई. अर्जित तनेजा और ऐश्वर्या शर्मा (Arjit Taneja and Aishwarya Sharma) को फर्स्ट और सेकंड रनर अप घोषित किया गया.
खतरों के खिलाड़ी के इस सीजन में एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट्स ने एंट्री की थी. कंटेस्टेंट के तौर पर रश्मीत कौर, डिनो जेम्स, ऐश्वर्या शर्मा, अर्चना गौतम, निर्रा एम बनर्जी, साउंडस मौफकीर, शिव ठाकरे, अर्जित तनेजा, अंजलि आनंद, रोहित बोस रॉय, रूही चतुर्वेदी, अंजुम फकीह, डेजी शाह और शीजान खान शो में शामिल थे. शो के दौरान काफी खतरनाक और नए स्टंट देखने को मिले. हर कोई एक-दूसरे को जबरदस्त टक्कर दे रहा था.
लेकिन फिनाले के लिए ऐश्वर्या शर्मा, डिनो जेम्स, अर्जित तनेजा, रश्मीत कौर और शिव ठाकरे के बीच मुकाबला था. लेकिन डिनो जेम्स फाइनली शो के विनर बनकर उभरे. हालांकि लेकिन लोगों को पहले से ही यकीन था कि ट्रॉफी डिनो जेम्स को ही मिलेगी और लोगों का यकीन आखिरकार सही साबित हुआ. डिनो जेम्स को 20 से 30 लाख रुपये की प्राइज मनी मिली. साथ ही ट्रॉफी के साथ-साथ चमचमाती हुई कार भी विनर अपने साथ लेकर गए.
डिनो जेम्स एक रैपर हैं. वो अपने एक सॉन्ग लूजर से काफी पॉपुलर हुए थे. कहा जाता है कि डिनो जेम्स का लूजर सॉन्ग उनकी लाइफ पर बेस्ड है. डिनो ने रैपर के तौर पर पॉपुलैरिटी पाने से पहले एक्टिंग में अपना हाथ अजमाया था. डिनो ने कई टीवी शोज में भी काम किया, लेकिन उन्हें पॉपुलैरिटी सिंगिंग से ही मिली. डिनो ने अनस्टॉपेबल, हैनकॉक, मां, यादें समेत कई गानें गाए हैं, जो काफी पॉपुलर हुए थे.
बता दें कि ‘खतरों के खिलाड़ी’ टीवी पर सबसे पसंदीदा स्टंट बेस्ड रियलिटी शो है. इसके बारह सीजन बेहद सक्सेसफुल रहे हैं. कंटेस्टेंट्स टेलीविजन, बॉलीवुड और ओटीटी की दुनिया की कई हस्तियां होती हैं, जो एक साथ आते हैं और अपने डर का सामना करते हैं.
आजही, बहुतेक कलाकार व्यावसायिक आहेत आणि त्यांना सेटवर कोणत्याही प्रकारची निष्काळजीपणा किंवा हलगर्जीपणा आवडत नाही.…
लिंक्डइन (LinkedIn) या जगातील सर्वात मोठ्या प्रोफेशनल नेटवर्कने स्किल्स ऑन द राइज २०२५ लिस्ट लाँच…
She had taken to sleeping with a knife on her bedside table for a while…
'लाफ्टर शेफ्स २' मध्ये अंकिता लोखंडे आणि रुबिना दिलैक यांच्यात भांडण झाल्याचे बोलले जात आहे.…
मैंने आज पूरी रात सोचा कि तुम शायद सही कह रहे थे, आज तक मैंने…
गर्मियां आ चुकी हैं और अब हमें अपने वॉर्डरोब की तरह स्किन केयर रूटीन को…