Entertainment

अब कभी पर्दे पर वापसी नहीं करेंगी ससुराल सिमर का की सिमर दीपिका कक्कड़, एक्टिंग को कहा गुडबाय, बोलीं- ‘हाउसवाइफ बन घर और बच्चा संभालना चाहती हूं…’ (Dipika Kakar Quits Acting, Sasural Simar Ka Actress Says, ‘I Want To Live Life As A Housewife & Mother…’)

दीपिका कक्कड़ फ़िलहाल अपनी प्रेग्नेंसी को एंजॉय कर रही हैं. वो सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहती हैं और अपने फैन्स को खुद दे जुड़ी हर बात बताती हैं. दीपिका और शोएब अपने व्लॉग के ज़रिए अपनी अपडेट्स फैन्स को देते रहते हैं.

दीपिका ने टेली चक्कर को दिए एक इंटरव्यू में चौंकानेवाला खुलासा किया. एक्ट्रेस ने कहा कि वो अब एक्टिंग छोड़ रही हैं क्योंकि वो अपना पूरा ध्यान अपने होनेवाले बच्चे और घर सम्भालने पर देना चाहती हैं.

एक्ट्रेस ने कहा कि मैं अपने प्रेग्नेंसी फेज़ को एंजॉय कर रही हूं और अपने पहले बच्चे का स्वागत करनेवाली हूं. मैं काफ़ी उत्साहित हूं, मेरा एक्साइटमेंट नेक्स्ट लेवल पर है. मैंने काफ़ी यंग ऐज से काम करना शुरू कर दिया था और तक़रीबन 10-15 साल तक काम किया. जब मेरी प्रेग्नेंसी शुरू हुई थी मैंने तभी शोएब से कह दिया था कि अब मैं काम नहीं करूंगी. मैं एक्टिंग छोड़ना चाहती हूं और अब एक हाउसवाइफ और मां की तरह लाइफ़ बिताना चाहती हूं.

बता दें कि दीपिका को ससुराल सिमर में सिमर के तौर पर पहचान मिली थी. उनको फैन्स का काफ़ी प्यार मिला और अब भी मिल रहा है. दीपिका और शोएब की मुलाक़ात भी सिमर के सेट्स पर हुई थी और दोनों ने साल 2018 में शादी कर ली. शोएब फ़िलहाल अजूनी में काम कर रहे हैं और दीपिका को आख़िरी बार कहां हम कहां तुम में देखा गया था. दीपिका को सिमर के दूसरे सीज़न में कैमियो रोल में भी देखा गया था. एक्ट्रेस ने बिग बॉस 12 का ख़िताब भी अपना नाम किया था.

शोएब और दीपिका ने इसी साल जनवरी में पैरेंट्स बनने की खबर दी थी जिसके बाद दोनों काफ़ी एक्साइटेड हैं और उनके फ़ैन्स भी. लेकिन अब फ़ैन्स को इस बात का अफ़सोस हो रहा है कि वो दीपिका को कभी स्क्रीन पर नहीं देख पाएंगे.

Geeta Sharma

Recent Posts

कहानी- दिल की सेल्फी (Short Story- Dil Ki Selfie)

यह जो ज़िंदगी है तमाम बेचैनी भरे दिनभर की थकान के बाद कहीं तो सुकून…

September 19, 2023

गणेश चतुर्थीच्या हार्दिक शुभेच्छा! (Happy Ganesh Chaturthi)

"मोरया मोरया मी बाळ तान्हेतुझीच सेवा करू काय जाणेअन्याय माझे कोट्यानुकोटीमोरेश्वरा बा तू घाल पोटीगणेश…

September 19, 2023
© Merisaheli