टीवी एक्टर दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) और शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) इन दिनों पेरेंटहुड वाली लाइफ जी रहे हैं. दीपिका कक्कड़ हाल ही में मां बनी हैं. उन्होंने बेटे को जन्म दिया है और पैरेंट्स बनने के बाद से ही बेहद खुश हैं और फिलहाल बेटे के (Shoaib And Dipika Baby) साथ हर पल को यादगार बना रहे हैं और पैरेंटहुड एंजॉय कर रहे हैं. दोनों ने हाल ही में रिवील किया कि उन्होंने अपने लाडले का नाम रुहान (Ruhaan) रखा है.
दीपिका ने 21 जून को बेटे को जन्म दिया था और आज दीपिका और शोएब के शहज़ादे एक महीने के हो गए हैं. इस खास मौके पर दीपिका ने इंस्टाग्राम पर रूहान की पहली तस्वीर शेयर (Dipika Kakar shares first pic of Ruhaan) की है. इस बेहद प्यारी सी तस्वीर शेयर में दीपिका और शोएब रुहान को निहारते हुए, और उस पर प्यार लुटाते नज़र आ रहे हैं. तस्वीर में रुहान पापा की गोद में लेटे हुए हैं और मम्मी उन्हें हाथ में किस कर रही हैं.
तस्वीर में दीपिका और शोएब के चेहरे पर पेंरेंट्स बनने की खुशी साफ झलक रही है. तस्वीर शेयर करते हुए कपल ने रूहान का नाम लिखा है और हार्ट इमोजी बनाया है. इसके साथ उन्होंने दुआओं के लिए फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा है, “रूहान के लिए दुआएं करने के लिए आप सबका शुक्रिया.”
दीपिका शोएब ने हालांकि बेटे का चेहरा रिवील नहीं किया है. लेकिन फैंस रूहान की एक झलक पाकर ही खुश हो गए हैं और उनके लाडले पर खूब प्यार बरसा रहे (Dipika showers love on son) हैं. साथ ही दीपिका से पूछ रहे हैं कि वो रूहान का चेहरा कब दिखाएंगी.
दीपिका पोस्ट डिलीवरी रूटीन और बेटे के बारे में अपडेट्स लगातार अपने लेटेस्ट व्लॉग में शेयर कर रही हैं. वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. हाल ही में अपने व्लॉग में दीपिका ने बताया था कि उनके घर पर पेंटिंग का काम चल रहा है, इसलिए फिलहाल अपने बेटे के साथ अपनी ननद सबा के घर पर रह रही हैं, ताकि पेंटिंग की वजह से रूहान को कोई प्राब्लम न हो. व्लॉग में दीपिका ने ये भी बताया कि रुहान की बुआ सबा ने उनका वेलकम करने के लिए रूम को खूबसूरती से सजाया था.
बता दें कि दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने 21 जून को बेबी बॉय को वेलकम किया था. दोनों ने सोशल मीडिया पर ये खुशखबरी अपने फैंस के साथ शेयर की थी. कपल ने बेटे का नाम तो रिवील कर दिया है, लेकिन फैंस को उसका चेहरा अब तक नहीं दिखाया है. फैंस बेसब्री से रूहान की एक झलक पाने के लिए बेताब हैं.
In our bid to build our savings, we often end up making foolish mistakes. Raghvendra…
महाकुंभ (Maha Kumbh 2025) में श्रद्धा की डुबकी लगाने आम लोग ही नहीं, बी टाउन…
मार्वल सिनेमॅटिक युनिव्हर्सने आजकाल एकच खळबळ उडवून दिली आहे आणि चाहते 'कॅप्टन अमेरिका: ब्रेव्ह न्यू…
सुरभि को सहसा अपने कानों पर विश्वास नहीं हुआ. क्या दुनिया में ऐसा सुलझा हुआ…
मराठी चित्रपटसृष्टीचा विस्तार दिवसेंदिवस वाढत आहे. विषय, मांडणी आणि शीर्षक यामुळे मराठी चित्रपट जगभरातील प्रेक्षकांना…
नीना गुप्ता (Neena Gupta) की लाडली और मशहूर फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) ने…