Entertainment

मशहूर टीवी एक्ट्रेस दिव्या सेठ की इकलौती बेटी मिहिका शाह का 23 साल की उम्र में निधन, सदमे में एक्ट्रेस, पोस्ट शेयर करके दी शॉकिंग न्यूज (Divya Seth’s  Daughter Mihika Passes Away, Actress Shares The Heartbreaking News On Social Media)

टेलीविजन वर्ल्ड से बेहद शॉकिंग न्यूज आ रही है. फेमस टीवी शो ‘हम लोग’ से एक्टिंग करियर की शुरुआत करनेवाली और ‘जब वी मेट’, ‘इंग्लिश विंग्लिश’, ‘दिल धड़कने दो’, ‘आर्टिकल 370’ जैसी फिल्मों में एक्टिंग करनेवाली जानीमानी एक्ट्रेस दिव्या सेठ (Divya Seth) की बेटी का बहुत कम उम्र में निधन (Divya Seth’s daughter dies) हो गया है. एक्ट्रेस ने फेसबुक पर बेटी की प्रेयर मीट वाला पोस्ट शेयर किया, जिसके बाद लोगों को ये न्यूज मिली. फिलहाल ये न्यूज मिलने के बाद ही दिव्या सेठ के करीबी, फ्रेंड्स और फैंस शॉक में हैं.

दिव्या सेठ की बेटी का नाम मिहिका शाह (Divya Seth’s daughter Mihika Shah passes away) था और वो एक्ट्रेस की इकलौती बेटी थीं. और अभी मिहिका की उम्र भी काफी कम थी. इसी सितंबर में वो 24 की होनेवाली थीं. ऐसे में उनके अचानक निधन ने पूरी फैमिली को तोड़ कर रख दिया है. हालांकि अब तक उनके निधन की वजह नहीं पता चली है. लेकिन बताया जा रहा है कि 5 अगस्त को मिहिका को बुखार आया और दौरा पड़ा, जिसके कारण उनका निधन हो गया. वहीं कुछ रिपोर्ट में भी ये भी कहा जा रहा है कि मिहिका पिछले कुछ दिनों से बीमार थीं और आखिरकार उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. परिवार अभी भी उनके निधन से सदमे में है, खासकर उनकी नानी सुषमा सेठ (Sushma Seth’s grand daughter) की हालत बेहद खराब है. वो इस सदमे को बर्दाश्त नहीं कर पा रही हैं. 

दिव्या ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर की जो कि बेटी मिहिका के प्रेयर मीट की है. इसके बाद ये दुखद खबर मिली कि उनकी बेटी ने मिहिका ने 5 अगस्त 2024 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था और अब 8 अगस्त को उसकी प्रेयर मीट रखी गई है. पोस्ट में दिव्या और उनके पति सिद्धार्थ ने लिखा, “बहुत दुख के साथ हम अनाउंस कर रहे हैं कि हमारी प्यारी मिहिका शाह का 5 अगस्त को निधन हो गया है.”

अभी कुछ दिनों पहले ही दिव्या सेठ ने सोशल मीडिया पर अपनी मां सुषमा सेठ और बेटी मिहिका के साथ एक हैप्पी फोटो शेयर किया था, जिसके कैप्शन के उन्होंने लिखा था, “डीएनए ही एकमात्र सच्चाई है. बाकी सब बहुत मेहनत का काम है. मदरशिप को थैंक्यू.”

ऐसे में उनके फैंस शॉक में हैं कि कुछ दिनों पहले तक तो सब ठीक था, फिर अचानक क्या हो गया. अब सेलेब्स और फैंस उनकी पोस्ट पे कॉमेंट करके अफसोस जता रहे हैं और दिव्या सेठ और उनकी फैमिली को हिम्मत बंधा रहे हैं.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

फिल्म समीक्षाः मेट्रो… इन दिनों- रिश्ते और प्यार से जूझती रोमांटिक म्यूज़िकल जर्नी… (Movie Review: Metro… In Dino)

रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…

July 4, 2025

पहला अफेयर- तीन दिवसीय प्यार! (Love Story- Teen Divasiy Pyar)

वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…

July 4, 2025

कहानी- आपने कहा था (Short Story- Aapne Kaha Tha)

सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…

July 4, 2025
© Merisaheli