Entertainment

दिव्यांका त्रिपाठी, रीम शेख़ सहित कई सितारों ने प्री-दिवाली पार्टी में की जमकर मस्ती, देखें पिक्स (Divyanka Tripathi, Reem Shaikh and other TV celebs spotted at Pre-Diwali Bashes; see pics)

हालांकि दिवाली आने में अभी कुछ दिन बचे हुए  हैं, लेकिन दिवाली पार्टीज़ शुरू हो चुकी हैं. हमारे ग्लैमर वर्ल्ड में दिवाली पार्टी जमकर मनाई जाती है. कल रात भी एक दिवाली पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें कई टीवी सेलिब्रिटीज़ ने शिरकत की और जमकर पार्टी का आनंद उठाया.

पार्टी की होस्ट टीवी प्रोड्यूसर सोनाली जाफर थीं. इस पार्टी की मुख्य आकर्षण दिव्यांका और उनके पति विवेक दाहिया थे. दिव्यांका ग्रीन कलर के आउटफिट में बहुत एलिगेंट लग रही थीं, जबकि विवेक ने कैजुअल ड्रेसिंग की थी.

पार्टी में सीरियल कहां हम कहां तुम की पूरी टीम शामिल हुई. यह उनके लिए एक तरह का गेट-टुगेदर था. पूरी टीम ने जमकर मस्ती की.

कहां हम कहां तुम के लीड एक्टर करण वी ग्रोवर और उनकी गर्लफ्रेंड पॉपी जब्बल प्रोड्यूसर संदीप सिकंद के साथ मस्ती करते हुए

सीरियल तुझसे है रबता के लीड एक्टर्स रीम शेख और शेहबान अज़ीम, जो सीरियल में कल्याणी और मल्हार का रोल प्ले करते हैं, सेल्फी लेते हुए

बहू हमारी रजनीकांत की कास्ट भी पार्टी में शिरकत थी. काफी समय के बाद मिलने की खुशी उनके चेहरे से झलक रही थी. रिद्धिमा पंडित, वाहबिज़ दोराबजी और दूसरे बहुत खुश दिखे.

टीवी एक्टर्स निशा रावल, रीम शेख, वाहबिज़, रिद्धिमा शेख बेहद ग्लैमरस नज़र आ रहे थे.

ये भी पढ़ेंः विधानसभा चुनावः आमिर खान, दीया मिर्जा, माधुरी दीक्षित सहित कई सितारों ने की वोटिंग, देखें पिक्स (Assembly Elections 2019: Aamir Khan, Dia Mirza And Other Celebs Step Out To Cast Their Vote

 

 

Shilpi Sharma

Share
Published by
Shilpi Sharma

Recent Posts

#happybirthday नीतू कपूर को कपिल शर्मा ने प्यारे अंदाज़ में कुछ इस तरह जन्मदिन की बधाई दी… (Kapil Sharma wished Neetu Kapoor a happy birthday in this cute way…)

अभिनेत्री नीतू कपूर आज अपना 67 वां जन्मदिन मना रही हैं. इस ख़ुशी के मौक़े…

July 8, 2025

मॉनसून फैशन- भीगे मौसम में ऐसे लगें हॉट (Monsoon Fashion- How to look hot in Monsoon)

बूंदों से लिपटी हो या सितारों में सिमटी हो... भीगी-भीगी-सी तुम क्या खूब लगती हो...…

July 8, 2025

कहानी- चक्रव्यूह (Short Story- Chakravyuha)

उसकी पीठ पर अपनी गुदगुदी हथेली से थपकी देते तो नीति एकदम सिहरकर संभल जाती.…

July 8, 2025

अनुपम खेर- भीगा हुआ आदमी बारिश से नहीं डरता… (Anupam Kher- Bhiga huwa aadmi barish se nahi darta…)

- आप 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में रिश्ते और इमोशन के मकड़जाल को देखेंगे. इसमें…

July 7, 2025
© Merisaheli