हालांकि दिवाली आने में अभी कुछ दिन बचे हुए हैं, लेकिन दिवाली पार्टीज़ शुरू हो चुकी हैं. हमारे ग्लैमर वर्ल्ड में दिवाली पार्टी जमकर मनाई जाती है. कल रात भी एक दिवाली पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें कई टीवी सेलिब्रिटीज़ ने शिरकत की और जमकर पार्टी का आनंद उठाया.
पार्टी की होस्ट टीवी प्रोड्यूसर सोनाली जाफर थीं. इस पार्टी की मुख्य आकर्षण दिव्यांका और उनके पति विवेक दाहिया थे. दिव्यांका ग्रीन कलर के आउटफिट में बहुत एलिगेंट लग रही थीं, जबकि विवेक ने कैजुअल ड्रेसिंग की थी.
पार्टी में सीरियल कहां हम कहां तुम की पूरी टीम शामिल हुई. यह उनके लिए एक तरह का गेट-टुगेदर था. पूरी टीम ने जमकर मस्ती की.
कहां हम कहां तुम के लीड एक्टर करण वी ग्रोवर और उनकी गर्लफ्रेंड पॉपी जब्बल प्रोड्यूसर संदीप सिकंद के साथ मस्ती करते हुए
सीरियल तुझसे है रबता के लीड एक्टर्स रीम शेख और शेहबान अज़ीम, जो सीरियल में कल्याणी और मल्हार का रोल प्ले करते हैं, सेल्फी लेते हुए
बहू हमारी रजनीकांत की कास्ट भी पार्टी में शिरकत थी. काफी समय के बाद मिलने की खुशी उनके चेहरे से झलक रही थी. रिद्धिमा पंडित, वाहबिज़ दोराबजी और दूसरे बहुत खुश दिखे.
टीवी एक्टर्स निशा रावल, रीम शेख, वाहबिज़, रिद्धिमा शेख बेहद ग्लैमरस नज़र आ रहे थे.
अभिनेत्री नीतू कपूर आज अपना 67 वां जन्मदिन मना रही हैं. इस ख़ुशी के मौक़े…
बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन…
बूंदों से लिपटी हो या सितारों में सिमटी हो... भीगी-भीगी-सी तुम क्या खूब लगती हो...…
डायरेक्टर नितेश तिवारी (Director Nitesh Tiwari) की बहुचर्चित फिल्म 'रामायण' में माता कौशल्या का रोल…
उसकी पीठ पर अपनी गुदगुदी हथेली से थपकी देते तो नीति एकदम सिहरकर संभल जाती.…
- आप 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में रिश्ते और इमोशन के मकड़जाल को देखेंगे. इसमें…