Entertainment

टीवी की ‘मधुबाला’ दृष्टि धामी और नीरज खेमका के घर गूंजी किलकारी, शादी के 9 साल बाद एक्ट्रेस ने दिया बेटी को जन्म (Drashti Dhami and Niraj Khemka Welcomes Baby Girl, Madhubala Fame Gave Birth to a Daughter After 9 Years of Marriage)

टीवी की ‘मधुबाला’ दृष्टि धामी (Drashti Dhami) बीते कई महीनों से अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. शादी के करीब 9 साल बाद जब एक्ट्रेस को अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं रहा. एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी के हर फेज को काफी एन्जॉय किया और फैन्स के साथ खुद से जुड़े अपडेट शेयर करती रहीं. अब प्रेग्नेंसी के 10वें महीने में एक्ट्रेस ने अपनी पहली संतान को जन्म दिया है. जी हां, दृष्टि धामी और उनके पति नीरज खेमका (Niraj Khemka) के घर बच्चे की किलकारी गूंजी है. शादी के 9 साल बाद एक्ट्रेस ने बेबी गर्ल (Baby Girl) को जन्म दिया है.

प्रेग्नेंसी के 10वें महीने में दृष्टि धामी ने बेटी को जन्म दिया है और इस गुड न्यूज को उन्होंने जैसे ही फैन्स के साथ शेयर किया, बधाई देने वालों का जैसे तांता लग गया. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर फैन्स के साथ इस गुड न्यूज को शेयर करते हुए लिखा है- ‘वो आ गई है, 22 अक्टूबर 2024. सीधा स्वर्ग से हमारे दिलों में, एक नई जिंदगी, एक नई शुरुआत के साथ.’  यह भी पढ़ें: वाइट कलर के ड्रीमी डेकोरेशन और बेस्ट फ्रेंड्स फॉरेवर से सजा मधुबाला फेम दृष्टि धामी का बेबी शावर, नकुल मेहता सहित अन्य टीवी सेलेब्स हुए शामिल, देखें तस्वीरें (Madhubala Fame Drashti Dhami’s Baby Shower Pictures Are Full Of Dreamy White Decor And BFFs, Nakuul Mehta And Others Attend)

दृष्टि धामी के पोस्ट पर सेलेब्स और फैन्स बधाई दे रहे हैं. एक्ट्रेस की दोस्त सनाया ईरानी ने लिखा है- ‘मेरी बेबी गर्ल आ गई है.’ उनके अलावा शक्ति अरोड़ा, जेनिफर विंगेट, रुबीना दिलैक, नकुल मेहता, करण ग्रोवर, दिशा परमार, अदिति गुप्ता, पूजा गौर, मौनी रॉय, सुरभि ज्योति, किश्वर मर्चेंट और सुमोना चक्रवर्ती जैसे टीवी के कई सेलेब्स ने न्यू मॉम दृष्टि धामी को बधाई दी है.

बता दें कि इससे पहले दृष्टि धामी ने एक मजेदार पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि प्रेग्नेंसी के 41 हफ्ते हो गए हैं और अभी तक बेबी बाहर नहीं आया है. इससे अब तो वो भी इरिटेट हो गई हैं. दृष्टि के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए राहुल वैद्य की वाइफ दिशा परमार ने बताया कि उनकी बेबी को तो इतनी जल्दी थी कि वो 37वें हफ्ते में ही बाहर आ गई.

टीवी की मधुबाला दृष्टि धामी का जन्म 10 जनवरी 1985 को मुंबई में हुआ था. दृष्टि एक डांस इंस्ट्रक्टर थीं, फिर उन्होंने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की. मॉडलिंग के बाद एक्ट्रेस ने एक्टिंग में अपनी किस्मत आजमाई और अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों को जीत लिया. देखते ही देखते वो टीवी की बड़ी एक्ट्रेसेस में शुमार हो गईं.

दृष्टि को ‘दिल मिल गए’, ‘गीत’, ‘मधुबाला’, ‘एक था राजा एक थी रानी’, ‘सिलसिला बदलते रिश्तों’ का जैसे कई टीवी सीरियल्स में देखा जा चुका है. वो डांस शो ‘झलक दिखला जा 6’ की विनर भी रह चुकी हैं. इसके अलावा उन्हें वेब सीरीज ‘द एम्पायर’ में भी देखा जा चुका है और आखिरी बार वो ‘दुरंगा’ सीरीज में नजर आई थीं, जिसमें गुलशन देवैया भी नजर आए थे. यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी के 28वें सप्ताह में जिम में पसीना बहा रही है मधुबाला फेम दृष्टि धामी, बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए एक्ट्रेस ने शेयर किया वर्क आउट वीडियो (Madhubala Fame Drashti Dhami Sweating It Out In The Gym During 28th Week Of Pregnancy, Actres Shares Video On Social Media)

गौरतलब है कि एक्ट्रेस ने 21 फरवरी 2015 को बिजनेसमैन नीरज खेमका से शादी की थी और शादी के करीब 9 साल बाद एक्ट्रेस ने बेबी गर्ल के रूप में अपनी पहली संतान का इस दुनिया में स्वागत किया है.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कहानी- अंगूठी‌ (Short Story- Anguthi)

"क्यों लाए... कम से कम पूछ तो लेते इतनी महंगी चीज़ लेने से पहले.” एकटक…

April 12, 2025

Have fun without going broke!

Do you want to make the most of the festive occasion without it causing a…

April 12, 2025

फिल्म समीक्षा: सनी देओल की ‘जाट’ ने मचाया हर तरफ़ गदर… (Movie Review: Jaat)

सनी देओल की बुलंद आवाज़ और एक्शन के दीवानों के लिए बेहतरीन तोहफ़ा है जाट…

April 11, 2025

रणवीर सिंह- आज मैं जहां भी हूं, इन सबकी वजह से हूं… (Ranveer Singh- Aaj main Jahan bhi hoon, in sabki vajah se hoon…)

- मेरी ज़िंदगी में महिलाओं की अहम् भूमिका रही है. मेरी नानी, मां-बहन, पत्नी, सास…

April 11, 2025
© Merisaheli