Categories: FILMTVEntertainment

ड्रग्स केस का आरोपी Ajaz Khan समझे जाने पर फूटा एक्टर Eijaz Khan का गुस्सा, बोले- ‘मैं गिरफ्तार नहीं हुआ हूं’ (Eijaz Khan is Angry On people mistaking him for Ajaz Khan, Clarifies-I am Not Arrested)

‘बिग बॉस 14’ के बाद से एजाज़ खान अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं और अपनी लेडी लव पवित्रा पुनिया के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. दोनों अक्सर ही इवेंट्स में साथ नज़र आते हैं और एक दूसरे पर खुल्लम खुल्ला प्यार भी लुटाते हैं. एजाज़ फिलहाल अपनी लाइफ में बेहद खुश हैं, लेकिन एक्टर Ajaz Khan की ड्रग केस में गिरफ्तारी के बाद से एजाज़ परेशान हैं और उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट लिखकर अपना गुस्सा जाहिर किया है.

एजाज खान ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करके बताया है कि कैसे लोग गलती से उन्हें दूसरा एक्टर एजाज खान (Ajaz Khan) समझ रहे हैं और ड्रग्स केस में उन्हें आरोपी मानकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. उनकी फैमिली भी लोगों के लगातार आनेवाले कॉल्स और इस सवाल से परेशान हो चुकी है कि एजाज को अरेस्ट कर लिया गया है.

दरअसल Eijaz Khan और Ajaz Khan दोनों के नाम की स्पेलिंग भले ही अलग है, लेकिन उच्चारण एक ही होने की वजह से लोग उन्हें दूसरा वाला एजाज खान(Ajaz Khan) समझ रहे हैं. इस पोस्ट में एजाज़ ने लोगों को अपने नाम की स्पेलिंग भी बताई और लोगों को ‘चश्मा पहनने’ की सलाह भी दे डाली है.

उन्होंने स्पष्ट किया कि ‘गिरफ्तार वह नहीं, बल्कि दूसरे एक्टर हुए हैं’. साथ ही, उन्होंने लोगों की कंफ्यूज़न दूर करने के लिए अपने नाम की स्पेलिंग लिखी है और लोगों से कहा है कि लोग चश्मा पहनकर देख लें. इससे पहले भी उन्होंने एक पोस्ट करके लिखा था- ‘वो मैं नहीं था… इस मिक्स अप से थक गया हूं.’ एजाज ने लिखा कि हालांकि ये चीजें उन्हें ज्यादा प्रभावित नहीं करती हैं, लेकिन फिर भी वो लोगों को सच बताना चाहते हैं.


बता दें कि NCB ने ड्रग केस में 30 मार्च को हिरासत में लिया गया था और तब से उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है. चूंकि Ajaz Khan और Eijaz Khan के नाम का उच्चारण एक ही है, दोनों एक्टर हैं और दोनों ही बिग बॉस कंटेस्टेंट रह चुके हैं, इसलिए लोग कंफ्यूज हो रहे हैं और Eijaz Khan को दोषी मान रहे हैं. इसी बात से परेशान होकर एजाज़ खान को ट्विटर पर ये सफाई देनी पड़ी.





Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

सिकंदरच्या सेटवर सलमान खानने बालकलाकारांना केलं खुश, छोटी छोटी स्वप्न केली साकार(Salman Khan Fulfills Dreams Of Kids During Shoot of Sikandar, Buys Gifts For Them)

सलमान खानचा 'सिकंदर' हा चित्रपट निर्मात्यांच्या आणि स्वतः भाईजानच्या अपेक्षांवर खरा उतरला नाही. चित्रपटाचा खर्च…

April 11, 2025

सुष्मिता सेनची वहिनी ऑनलाईन विकतेय कपडे, आर्थिक परिस्थितीमुळे सोडावी लागली मुंबई (Sushmita Sen’s ex-bhabhi Charu Asopa sells clothes online, leaves Mumbai )

राजीव सेनपासून घटस्फोट घेतल्यानंतर, सुष्मिता सेनची वहिनी चारू असोपाने मुंबईला निरोप दिला आहे. आर्थिक संकटामुळे,…

April 11, 2025

“मिशन मुंबई” ॲक्शन चित्रपटाच्या चित्रीकरणाला सुरुवात (Shooting of action film “Mission Mumbai” begins)

ॲक्शन चित्रपटाची क्रेझ साउथ चित्रपटांसोबतच बॉलिवूड मध्येही असते. आता ती मराठी चित्रपटात पाहायला मिळेल. “मिशन…

April 11, 2025

समर हेल्थ: गर्मी के मौसम में ऐसे रखें अपना ख़्याल (Summer Health: Take care of yourself in summer season)

समर में चिलचिलाती धूप और बढ़ती गर्मी की वजह से स्वास्थ्य बिगड़ने में ज़्यादा देर…

April 11, 2025
© Merisaheli