Entertainment

टेलीविज़न क्वीन एकता कपूर बनीं मां (Ekta Kapoor Welcomes Her Baby Boy)

 ग्लैमर इंडस्ट्री से आज एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. टेलीविज़न क्वीन एकता कपूर (Ekta Kapoor) मां बन गई हैं. जी हां, एकता कपूर के घर में एक बेटे (Son) का जन्म हुआ है. 43 साल की एकता सरोगेसी के जरिए मां बनी हैं. एक मशहूर अख़बार के अनुसार, बेटे का जन्म 27 जनवरी को हुआ. डॉक्टरों का कहना है कि बच्चा हेल्दी है और जल्द ही घर जा पाएगा. ये खुशखबरी ख़ुद कपूर फैमिली की ओर से दी गई है.
 एकता कपूर के पिता दूसरी बार दादा बनने के बाद सातवें आसमान पर हैं. उम्मीद है कि एकता जल्द ही इस खुशखबरी को सोशल मीडिया के जरिए शेयर करेंगी. आपको बता दें कि तुषार और एकता दोनों ने ही अभी तक शादी नहीं की है  साल 2016 में तुषार एक बेटे लक्ष्य के पिता बने थे. एकता कई मौकों पर कह चुकी हैं कि वह शादी नहीं करना चाहतीं, लेकिन जब से तुषार के बेटे लक्ष्य का जन्म हुआ है, उन्होंने कई बार मां बनने की इच्छा जाहिर की है.
 तुषार के पिता बनने के बाद से ही एकता का इंस्टाग्राम उनके भतीजे की तस्वीरों से भरा हुआ रहता है. इससे पता चलता है कि एकता को अपने बच्चों से कितना प्यार है. इससे पहले तुषार कपूर के अलावा करण जौहर भी सरोगेसी के जरिए जुड़वां बच्चों के पिता बन चुके हैं.

Shilpi Sharma

Recent Posts

‘पीकू’ की दोबारा रिलीज़ पर इमोशनल नोट के साथ दीपिका पादुकोण ने इरफान खान को याद किया… (Deepika Padukone remembers Irrfan Khan with an emotional note on the re-release of ‘Piku’…)

अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, इरफान खान स्टारर फिल्म ‘पीकू’ साल 2015 में आई थी. पिता-पुत्री…

April 19, 2025

कहानी- आसमान साफ़ है (Short Story- Aasman Saaf Hai)

"हमेशा अपने बच्चों की मां बनकर जीने के अलावा नारी को कभी-कभी अपने पति की…

April 19, 2025
© Merisaheli