Categories: FILMEntertainment

इमरान हाशमी ने दी थी कैटरीना कैफ को ऐसी सलाह, जिसके चलते रणबीर कपूर से हुआ था एक्ट्रेस का ब्रेकअप (Emraan Hashmi Gave Such Advice to Katrina Kaif, Due to Which Actress Broke Up with Ranbir Kapoor)

एक्टर इमरान हाशमी बॉलीवुड इंडस्ट्री में सीरियल किसर के नाम से जाने जाते हैं, क्योंकि उन्होंने अपनी कई फिल्मों में एक्ट्रेसेस के साथ जमकर किसिंग सीन्स दिए हैं. हाल ही में इमरान हाशमी को अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘सेल्फी’ में देखा गया था. सीरियल किसर की इमेज रखने वाले इमरान हाशमी अपने बेबाक बयानों को लेकर भी सुर्खियों रह चुके हैं. एक बार तो उन्होंने कैटरीना कैफ को ऐसी सलाह दे डाली थी, जिसकी वजह से कुछ समय बाद ही एक्ट्रेस का रणबीर कपूर से ब्रेकअप हो गया था. आइए जानते हैं आखिर उन्होंने एक्ट्रेस को ऐसी कौन सी सलाह दी थी, जिसके चलते रणबीर से उनकी राहें हमेशा के लिए अलग हो गईं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दरअसल, जब कैटरीना कैफ रणबीर कपूर के साथ रिलेशनशिप में थीं, उसी दौरान इमरान हाशमी ने एक्ट्रेस को ऐसी सलाह दे दी थी, जिसके चलते वे काफी विवादों में घिर गए थे. आपको बता दें कि करण जौहर के शो कॉफी विद करण में रैपिड फायर राउंड के दौरान इमरान हाशमी को कैटरीना और रणबीर को लेकर को सुझाव देने के लिए कहा गया था, तब एक्टर ने एक्ट्रेस को सुझाव दिया था कि वो रणबीर कपूर को छोड़ दें. यह भी पढ़ें: अपनी पत्नी को ‘लकी चार्म’ मानते हैं बॉलीवुड के ये सेलेब्स, नाम जानकर दंग रह जाएंगे आप (These Bollywood Celebs Consider Their Wife as ‘Lucky Charm’, You Will be Stunned to Know the Name)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

जब इमरान हाशमी ने रैपिड फायर के दौरान यह सलाह दी थी, तब कैटरीना कैफ और रणबीर कपूर की डेटिंग की चर्चाएं ज़ोरों पर थीं. इसके साथ ही कहा जा रहा था कि दोनों लिव-इन-रिलेशन में साथ रहने लगे थे. शो में इमरान हाशमी ने रणबीर कपूर को सलाह दी थी कि अब लेडीज़ मैन वाला खेल खेलना बंद करें. इसके बाद वो आगे कैटरीना कैफ को सुझाव देते हैं कि वो रणबीर को छोड़ दें. उनके इस सुझाव के कुछ समय बाद ही दोनों का ब्रेकअप हो गया था.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

आपको बता दें कि कैटरीना कैफ से पहले रणबीर कपूर दीपिका पादुकोण को डेट कर रहे थे, लेकिन कुछ वक्त की डेटिंग के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया और उनकी लाइफ में कैटरीना की एंट्री हुई थी. रणबीर और कैटरीना काफी समय तक एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में रहे, फिर फिल्म ‘जग्गा जासूस’ के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि इमरान हाशमी, आलिया भट्ट के कज़िन हैं. रणबीर और आलिया एक बच्ची के पैरेंट्स भी बन चुके हैं. वहीं दीपिका पादुकोण अपने पति रणवीर सिंह के साथ अपनी लाइफ में खुश हैं, जबकि रणबीर से अलग होने के बाद कैटरीना कैफ ने विक्की कौशल को अपना हमसफर बना लिया. यह भी पढ़ें: इवेंट में सरेआम दीपिका पादुकोण ने किया रणवीर सिंह को इग्नोर, दोनों के रिश्ते को लेकर लोगों ने लगाए ये कयास (Deepika Padukone Publicly Ignored Ranveer Singh at The Event, People Speculated This About Their Relationship)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इमरान हाशमी के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने साल 2003 में भट्ट कैंप की थ्रिलर फिल्म ‘फुटपाथ’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं, पिछली बार उन्हें अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘सेल्फी’ में देखा गया था और वो जल्द ही मनीष शर्मा के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘टाइगर 3’ में नज़र आएंगे, जिसमें कैटरीना कैफ और सलमान खान लीड रोल में हैं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कपल्स में दरार की वजह न बनें फाइनेंशियल हैबिट्स (Financial Habits Should Not Become The Cause Of Rift In Couples)

केस 1ः विधि और निखिल का विवाह हुए अभी 6 महीने भी नहीं हुए थे…

November 24, 2024

कहानी- निमकी (Short Story- Nimkee)

एक अशिक्षित, मगर समझदार रानी के कथन से मुझे लगा कि जैसे किसी ने मेरे…

November 24, 2024

A Gentleman

Tushar, the safety valve of the tank is broken, all the water is spilling,” said…

November 24, 2024
© Merisaheli