ब्लैक ब्यूटी
सामग्रीः 350 काले रंग का ऊन, 25-25 ग्राम क्रीम और पीच ऊन, सलाइयां, बटन.
विधिः पीछे का भागः काले रंग से 86 फं. डालकर 1 उल्टी धारी बुनें. अब 3 फं. सी., 3 का 1, 3 सी., 1 जाली, 1 सी., 1 जाली की बुनाई डालें. 5 बार जाली बुनें. अब सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई करते हुए 14 इंच बुनें. चित्रानुसार डिज़ाइन बुनें.
मुड्ढे घटाएं.
आगे का भागः आगे के दाएं व बाएं भाग के लिए 42-42 फं. डालकर पीछे के भाग की तरह बुनें. बॉर्डर बुनने के बाद चित्रानुसार दोनों तरफ़ पॉकेट बुन लें. मुड्ढे व वी आकार में गला घटाएं. कंधे जोड़कर बटनपट्टी के फं. उठाकर दोनों रंग से बटनपट्टी बुन लें.
आस्तीनः 40-40 फं. डालकर 1 फं. सी. 1 उ. की रिब बुनाई में बॉर्डर बुनें. अब सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई करें. हर 5वीं सलाई में 1-1 फं. बढ़ाते जाएं. 16 इंच बुनने के बाद बेल की डिज़ाइन बुनें. मुड्ढे घटाएं.
स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें. बटन टांकें.
सिंपली गॉर्जियस
सामग्रीः 200 ग्राम काले रंग का फेदर ऊन, 200 ग्राम स़फेद फेदर ऊन, सलाइयां.
विधिः आगे का भागः स़फेद ऊन से 100 फं. डालकर 2 फं. सी. 2 उ. की रिब बुनाई में 9 इंच का बॉर्डर बुनें. 3 इंच स़फेद से बुनने के बाद काले रंग की 2 धारियां बुनें, फिर स़फेद ऊन से बुनें. अब काले ऊन से 2 सी. 2 उ. की बुनाई में ही बुनें. हर सलाई में एक तरफ़ 1-1 फं. घटाते जाएं. वी गला घटाते हुए ऊपर तक बुनें. स़फेद ऊन से बेड़े से फं. उठाकर एक तरफ़ फं. घटाते हुए स्वेटर की लंबाई पूरी होने तक बुनें. गले के फं. उठाकर पट्टी पूरी करें.
पीछे का भागः आगे के भाग की तरह बुनें.
कंधे जोड़ें.
आस्तीनः 46-46 फं. डालकर एक आस्तीन काले से 2 फं. सी. 2 उ. की रिब बुनाई में बुनें. दूसरी आस्तीन स़फेद रंग से जालीवाली डिज़ाइन डालते हुए बुनें- 1 जोड़ा, 1 जाली, 1 सी., 1 जाली, 1 जोड़ा, 3 सी. बीच में. उल्टी सलाई पूरी उल्टी बुनें. फिर 1 जाली, 1 जोड़ा, 1 जाली की बुनाई करें. उल्टी सलाई पूरी उल्टी बुनें. अब 1 जोड़ा. 1 जाली, 1 सी., 1 जाली, 1 जोड़ा की बुनाई करें. इन 5 सलाइयों से एक बूटी पूरी हो जाएगी. यही बुनाई दोहराते हुए 19 इंच लंबी आस्तीन बुनें.
स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें.
डिज़ाइनर जैकेट
सामग्रीः 450 ग्राम ग्रे रंग का ऊन, थोड़ा-थोड़ा लाल, काला और डार्क ग्रे ऊन, सलाइयां, चेन.
विधिः आगे का भागः 40-40 फं. लाल रंग से डालकर 1 फं. सी. 1 उ. की रिब बुनाई में 12 सलाई का बॉर्डर बुनें.अब सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई करते हुए 2 सलाई ग्रे व 2 सलाई डार्क ग्रे से बुनकर बेलवाली डिज़ाइन बुनें. 4 इंच बाद फं. घटाते हुए पॉकेट का शेप देते हुए बुनें. पीछे की तरफ़ से फं. उठाकर पल्ला भी बुनते जाएं. 10 इंच बाद पॉकेट के फं. उठाकर पीछेवाले फं. से मिलाकर बुनें. ऊपर की बुनाई ग्रे से करें. 16 इंच बाद मुड्ढे घटाएं. 20 इंच बाद गोल गला घटाएं.
पीछे का भागः 80 फं. डालकर लाल रंग से डालकर 1 फं. सी. 1 उ. की रिब बुनाई में 12 सलाई का बॉर्डर बुनें. अब ग्रे रंग से
सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई करते हुए पूरा पल्ला बुनें. मुड्ढे घटाएं.
कंधे जोड़कर गले की पट्टी बुनें. आगे के दोनों भागों में बेड़ी बटनपट्टी बुनें.
आस्तीनः 40-40 फ. डालकर आगे के भाग की तरह बुनते हुए 21 इंच लंबी आस्तीन बुनें.
स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें.
स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) अपनी फिल्मों को लेकर कम और विवादों को लेकर ज्यादा सुर्खियों…
अभिनेत्री परिणीती चोप्राचं गेल्यावर्षी २४ सप्टेंबरला आम आदमी पक्षाचे खासदार राघव चड्ढा यांच्याबरोबर लग्न झालं.…
टेलिव्हिजनचा सर्वात लोकप्रिय शो 'तारक मेहता का उल्टा चष्मा' हा बऱ्याच काळापासून सर्वांचा आवडता शो…
ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर' (Gadar) में सनी देओल (Sunny Deol) द्वारा निभाए गए तारा सिंह (Tara…
जागतिक टेलिव्हिजन डेच्या निम्मिताने 'सावळ्याची जणू सावली' मालिकेत भैरवीची भूमिका गाजवत असेलेली अभिनेत्री मेघा धाडेने…
टेलीविजन के सबसे पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)…