Others

एक्सक्लूसिव बुनाई डिज़ाइन्स: 5 गॉजियस वुमन स्वेटर डिज़ाइन्स (Exclusive Bunai Designs: 5 Gorgeous Woman Sweater Designs)

फैशनिस्टा
सामग्रीः 250 ग्राम रॉयल ब्लू रंग का ऊन, 200 ग्राम पिंक ऊन, सलाइयां.
विधिः आगे का भागः पिंक रंग से 105 फं. डालकर 2 फं. सी. 2 उ. की रिब बुनाई में 3 इंच का बॉर्डर बुनें. 2 सलाई सीधी-उल्टी बुनें. अब जालीवाली डिज़ाइन डालें. 1 जोड़ा, 1 जाली, 11 फं. सी., 1 जोड़ा, 1 जाली, 11 सी.- पूरी सलाई ऐसे ही बुनें. उल्टी सलाई पूरी उल्टी बुनें. 1 जोड़ा, 1 जाली, 1 सी. 1 जाली, 1 जोड़ा. 9 सी. की बुनाई में पूरी सलाई बुनें. अगली सलाई में 1 जोड़ा, 1 जाली, 2 सी.. 1 जाली, 1 जोड़ा की पूरी सलाई बुनें. उल्टी सलाई पूरी उल्टी बुनें. इसी तरह चित्रानुसार जाली की बर्फी के अंदर भी जाली बना लें.
10 इंच बुनने के बाद फिर ब्लू रंग लगाएं. 16 इंच बाद मुड्ढे घटाएं. 20 इंच लंबाई हो जाने पर गोल गला घटाएं. कुल लंबाई 23 इंच हो जाए तो फं. बंद कर दें.
पीछे का भागः आगे के भाग की तरह ही बुनें. लंबाई पूरी हो जाने पर कंधे जोड़ें. गले की पट्टी बुनें.
आस्तीनः ब्लू ऊन सं 50-50 फं. डालकर 2 फं. सी. 2 उ. की बुनाई में बॉर्डर बुनें. आगे के भाग की तरह बुनाई डालते हुए 19 इंच लंबी आस्तीन बुनें. हर 5वीं सलाई में दोनों तरफ़ से 1-1 फं. बढ़ाते जाएं.
स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें.

लुक ट्रेंडी
सामग्रीः 100-100 ग्राम क्रीम, फिरोज़ी और ब्राउन रंग का ऊन, 50-50 ग्राम पर्पल और मेहंदी ग्रीन रंग का ऊन, सलाइयां.
विधिः आगे का भागः दाएं-बाएं भाग के लिए 48-48 फं. डालकर 4 फं. सी. 4 उ. की बुनाई में पूरा स्वेटर बुनें. चित्रानुसार रंग बदलते जाएं. 21 इंच लंबाई हो जाने पर मुड्ढे व वी आकार में गला घटाएं. 29 इंच लंबाई हो जाने पर फं. बंद कर दें.
पीछे का भागः 100 फं. डालकर आगे के भाग की तरह बुनें. लंबाई पूरी हो जाने पर कंधे जोड़ें. 12 फं. की बटनपट्टी अलग से उल्टी धारी में बुनें.
आस्तीनः 50-50 फं. डालकर आगे-पीछे के भाग की तरह बुनते हुए 19 इंच लंबी आस्तीन बुनें.
कोट के सभी भागों को जोड़कर सिल लें.

और भी डिज़ाइन्स देखें: एक्सक्लूसिव बुनाई डिज़ाइन्स: 5 प्रिटी वुमन स्वेटर डिज़ाइन्स (Exclusive Bunai Designs: 5 Pretty Woman Sweater Designs)

कलरड्रामा
सामग्रीः 450 ग्राम लाल, पीला, ऑरेंज, मेहंदी ग्रीन, स्काई ब्लू और ब्लू रंग का ऊन, क्रोशिया.
विधिः क्रोशिया से सभी रंगों की टिक्की बना लें. इन टिक्कियों को लाल रंग से जोड़कर आगे-पीछे व आस्तीन बनाएं. ऊपर की चोली भी लाल रंग से बनाएं. आगे-पीछे के भाग की चौड़ाई 15 इंच और लंबाई 24 इंच रखें. आस्तीन की लंबाई 18 इंच रखें. टॉप की सिलाई करें.

स्काई ब्यूटी
सामग्रीः 400 ग्राम स्काई ब्लू रंग का ऊन, सलाइयां.
विधिः आगे का भागः 100 फं. डालकर 7 उल्टी का बॉर्डर बुनें. अब 2 सलाई सीधी-उल्टी बुनें. अब बुनाई डालते हुए बुनें. 1 जोड़ा सी., 1 जाली, 1 जोड़ा, 7 फं. सी.- पूरी सलाई ऐसे ही बुनें. उल्टी सलाई में सी. को उ. बुनें और उ. को सी., 7 फं. सी. बुनें. अब फिर जोड़ा-जालीवाली बुनाई करें, 7 उ. की जगह 5 उ. बुनें. जालीवाले फं. में से 7 फं. 1 उ., 1 सी. बुनें. इसी तरह जोड़ा बुनते हुए जब 1 फं. रह जाए, तो फिर से वी शेप में घुमाते हुए जोड़ा बनाएं. 21 इंच लंबाई हो जाने पर मुड्ढे घटाएं. 23 इंच लंबा बुनने के बाद गोल गला घटाएं. कुल लंबाई 26 इंच करें.
पीछे का भागः 100 फं. डालकर बॉर्डर बुनें. अब पीछे का पूरा भाग सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई में बुनें. लंबाई पूरी हो जाने पर कंधे जोड़ें. गले की पट्टी बुनें.
आस्तीनः 50-50 फं. डालकर बॉर्डर बुनें. आगे के भागवाली बुनाई 2 बार डालें. हर 7वीं सलाई में दोनों तरफ़ से 1-1 फं. बढ़ाते जाएं. 19 इंच लंबाई हो जाने पर फं. बंद कर दें.
स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें. बटन टांकें.

इनोसेंट लुक
सामग्री: 400 ग्राम मेहंदी रंग का ऊन, थोड़ा-थोड़ा काला, पीला, पीच और स़फेद रंग की ऊन, सलाइयां.
विधि: आगे का भाग: 100 फं. मेहंदी रंग से डालें. 1 सी. 1 उ. का बॉर्डर बुनें. 2 इंच बाद 4 सलाई सादी बुनें. बीचोबीच के 60 फं. लेकर चेक डालते हुए पॉकेट बनाएं. चित्र की मदद से 8-8 फं. का चेक बना लें. 4 इंच बाद दोनों तरफ़ से बॉर्डर के पास से 1-1 फं. घटाते जाएं. 10 इंच की पॉकेट बनेगी. पीछे की तरफ़ फं. उठाकर सादा भाग बुन लें. 16 इंच बाद मुड्ढे घटाएं. 2 इंच बाद बटनपट्टी 6 फं. की बनाएं. 20 इंच पर गोल गला घटा लें.
पीछे का भाग: 100 फं. का बॉर्डर बुनें. पूरा भाग सादा बुनें. लंबाई पूरी करें. मुड्ढे घटाएं. कंधे जोड़ें. गले के फं. उठाकर हुड बनाएंगे. पूरे हुड में 5-5 फं. शुरू में मेहंदी रंग के रखेंगे. पूरा चेक डालेंगे. 5वीं सलाई में पीछे बीच के 1 फं. से 3 कर लें. 10 इंच का बुनकर फं. बंद करें.

और भी डिज़ाइन्स देखें: एक्सक्लूसिव बुनाई डिज़ाइन्स: 5 क्लासी वुमन स्वेटर डिज़ाइन्स (Exclusive Bunai Designs: 5 Classy Woman Sweater Designs)

Poonam Sharma

Recent Posts

फिल्म समीक्षा: प्यार और रिश्ते की ख़ूबसूरत अलग परिभाषा देती ‘दो और दो प्यार’ (Movie Review: Do Aur Do Pyar)

रेटिंग: *** ऐसा क्यों होता है कि जिस रिश्ते में हमें सबसे ज़्यादा जुड़ाव और…

April 20, 2024

बर्लिनेल येथे जागतिक यशानंतर, आनंद एल राय यांच्या कलर यलो प्रॉडक्शनने आत्मपॅम्फलेट आणि झिम्मा 2 सह प्रादेशिक सिनेमांमध्ये उमटवल अव्वल ( Atmapamflet And Jhimma 2 wins Barlineil Internantion Award)

हिंदी चित्रपटसृष्टीतील उल्लेखनीय योगदानासाठी ओळखले जाणारे चित्रपट निर्माते आनंद एल राय यांनी आता त्यांच्या निर्मिती…

April 20, 2024

“राशी खूप हॉट दिसत आहे ” तमन्ना कडून राशीच्या लूकच कौतुक (Tamannaah Bhatia praises Raashi Khanna’s look in Armani 4 song ‘Achchacho)

अरनमानाई 4' ची सहकलाकार राशि खन्ना हीच सर्वत्र कौतुक होत असताना तमन्ना आणि राशी दोघी…

April 20, 2024
© Merisaheli