Others

एक्सक्लूसिव बुनाई डिज़ाइन्स: 5 प्रिटी वुमन स्वेटर डिज़ाइन्स (Exclusive Bunai Designs: 5 Pretty Woman Sweater Designs)

कॉलेज लुक
सामग्रीः 200 ग्राम डार्क पिंक रंग का ऊन, 100 ग्राम मेहंदी ग्रीन ऊन, 50 ग्राम पर्पल ऊन, 25-25 ग्राम डार्क पर्पल और बादामी ऊन, सलाइयां.
विधिः आगे का भागः पिंक रंग से 100 फं. डालकर 2 फं. सी. 2 उ. की बुनाई में पूरी सलाई बुनें. उल्टी सलाई भी ऐसे ही बुनें. अगली 2 सलाई में सी. को उ. और उ. को सी. बुनें. चेक जैसा बन जाएगा. इसी तरह बुनते हुए 17 इंच लंबा बुनें. अब चित्रानुसार रंग बदलते हुए बुनाई डालें- 3 उ., 3 फं. का 1 उ., 3 उ.. 1 जाली, 1 सी., 1 जाली, 1 सी., 1 जाली, 3 उ. की पूरी सलाई बुनें. तीन बार ये जोड़ा-जालीवाली डिज़ाइन दोहराएं. बीच का 1 सी. फं. 7 फं. हो जाएंगे. 3 का 1 उ. जोड़े में 1 उ. रह जाएगा. 19 इंच लंबाई हो जाने पर मुड्ढे घटाएं. 22 इंच बाद गोल गला घटाएं. कुल लंबाई 26 इंच रखें.
पीछे का भागः पिंक रंग से 100 फं. डालकर 2 फं. सी. 2 उ. की बुनाई में 2 सलाई बुनें. अगली 2 सलाई में सी. को उ. और उ. को सी. बुनें. यही चेकवाली बुनाई दोहराते हुए पीछे का पूरा भाग बुनें. मुड्ढे घटाएं. लंबाई पूरी हो जाने पर कंधे जोड़ें. गोल गले के फं. उठाकर डार्क पर्पल रंग से 2 फं. सी., 2 उ. की बुनाई में गले की पट्टी बुनें.
आस्तीनः 50-50 फं. मेहंदी ग्रीन से डालकर 2 फं. सी. 2 उ. की बुनाई में 12 इंच लंबा बुनें. अब पर्पल रंग से 2 फं. सी. 2 उ. की बुनाई में पीछे के भाग की तरह चेक बनाते हुए 19 इंच लंबी आस्तीन बुनें.
स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें.

बी सिंपल
सामग्रीः 200 ग्राम पिंक रंग का ऊन, 200 ग्राम शेडेड पिंक ऊन, सलाइयां, बीड्स.
विधिः आगे का भागः पिंक रंग से 100 फं. डालकर 5 उल्टी धारी का बॉर्डर बुनें. शेडेड पिंक ऊन लगाएं. अब बुनाई डालें. 4 फं. सी., 4 उ. की बुनाई में पूरी सलाई बुनें. 4 सी. फं. में 2-2 फं. की केबल हर सीधी सलाई में डालें. अंदर के 2 फं. को एक-दूसरे के विपरीत बाहर की ओर लाकर बुनें. उल्टी सलाई पूरी उल्टी बुनें. 17 इंच बुनने के बाद पिंक रंग लगाकर 23 इंच लंबाई होने तक बुनें. गोल गला घटाएं. कुल लंबाई 26 इंच करें.
पीछे का भागः आगे के भाग की तरह बुनें. लंबाई पूरी होने के बाद कंधे जोड़ें. गले के फं. उठाकर हाइनेक पट्टी बुनें.
आस्तीनः पिंक रंग से 50 फं. डालकर उल्टी धारी का बॉर्डर बुनें. शेडेड ऊन से बुनाई डालते हुए 19 इंच लंबी आस्तीन बुनें. हर 5वीं सलाई में दोनों तरफ़ से 1-1 फं. बढ़ाते जाएं.
स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें.

सामग्रीः 350 ग्राम फिरोज़ी रंग का ऊन, 100 ग्राम पिंक, लाल, मिलिट्री ग्रीन और पीला ऊन, सलाइयां.
विधिः आगे का भागः काही रंग से 35 फं. डालकर उल्टी धारी बुनें. हर सीधी सलाई में 3 फं. का 1 जोड़ा बुनें. चित्रानुसार हरे रंग की 4-4 धारियां डालें. इसी तरह 14 पीस बना लें. अब आगे के दोनों भागों में 4-4 पीस लंबाई में रखें व बीच में फिरोज़ी रंग से तिकोना बनाएं. किनारों के लिए 15-15 फं. की पट्टी बुनकर सिल लें. आगे की तरफ़ बेड़े फं. उठाकर बटनपट्टी बुन लें. 19 इंच बाद गला घटाएं. कुल लंबाई 22 इंच करें.
पीछे का भागः 4 पीस लंबाई में बीचोबीच रखें. फं. उठाकर तिकोने पीस भी बुनें. दोनों तरफ़ 35-35 फं. की उल्टी धारी की लंबी पट्टी बुनकर सिल लें. कंधे सिल लें. गले की पट्टी बुनें.
आस्तीनः 1-1 पीस आगे की तरफ़ रखें. फिरोज़ी रंग से तिकोना बुनें. ऊपर सादा ही बुनते हुए 18 इंच लंबी आस्तीन बुनें.
स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें.

और भी डिज़ाइन्स देखें: एक्सक्लूसिव बुनाई डिज़ाइन्स: 5 क्लासी वुमन स्वेटर डिज़ाइन्स (Exclusive Bunai Designs: 5 Classy Woman Sweater Designs)

ब्यूटीफुल वेव्स
सामग्रीः 100-100 ग्राम कॉफी ब्राउन, लाइट ब्राउन, हरा और ब्रिक रंग का ऊन, सलाइयां.
विधिः आगे-पीछे का भागः कॉफी ब्राउन रंग से 100 फं. डालकर 1 उल्टी धारी बुनें. हर रंग से 3 सलाई बुनें. 1 फं. सी., 1 जाली, 1 फं. सी., 1 जाली, 1 फं. सी., 1 जाली, 1 फं. सी., 1 जाली, 1 सी., 4 बार उ. फं. के 4 जोड़े. फिर सी. जाली बुनें. उल्टी सलाई पूरी उल्टी बुनें. 1 सलाई सीधी बुनें. उल्टी सलाई में रंग बदलें. सीधी सलाई में जालीवाली डिज़ाइन डालें. इसी तरह रंग बदलते हुए 30 इंच लंबा बुनें. मुड्ढे नहीं घटाना है. आगे-पीछे का भाग एक जैसा ही बुनें.
आस्तीनः 58-58 फं. डालकर आगे-पीछे के भाग की तरह बुनते हुए 8 इंच लंबी आस्तीन बुनें.
स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें.

ब्राइट स्टार
सामग्रीः 200 ग्राम फिरोज़ी रंग का ऊन, 200 ग्राम हल्का ब्राउन ऊन, सलाइयां.
विधिः आगे का भागः फिरोज़ी रंग से 100 फं. डालकर 1 फं. सी. 1 उ. की रिब बुनाई में 2 इंच का बॉर्डर बुनें. अब बुनाई डालें. जालीवाली पत्ती बुनें- 1 जोड़ा, 1 जाली, 1 फं. सी., 1 जाली, 1 जोड़ा, 4 फं. सी., 1 उ., 4 सी.- पूरी सलाई इसी तरह बुनें. उल्टी सलाई पूरी उल्टी बुनें. इसी तरह जाली व जोड़ा वाली डिज़ाइन बनाएं जब तक कि 4 सी. फं. का 1 न रह जाए. बीच में 5वीं व 7वीं सलाई में फिर से 1 जोड़ा. 1 जाली, 1 सी., 1 जाली, 1 जोड़ा बना लें. 11 इंच लंबा बुनने के बाद ब्राउन रंग लगाएं. 18 इंच लंबा बुनने के बाद गोल गला घटाएं. 22 इंच लंबाई हो जाने पर फं. बंद कर दें.
पीछे का भागः आगे के भाग की तरह ही बुनें. लंबाई पूरी हो जाने पर कंधे जोड़ें. गले की पट्टी बुनें.
आस्तीनः 50-50 फं. डालकर बॉर्डर बुनें. आगे-पीछे के भाग की तरह बुनाई डालते हुए 19 इंच लंबी आस्तीन बुनें. हर 5वीं सलाई में दोनों तरफ़ से 1-1 बढ़ाते जाएं.
स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें.

और भी डिज़ाइन्स देखें: एक्सक्लूसिव बुनाई डिज़ाइन्स: 5 ब्यूटीफुल वुमन स्वेटर डिज़ाइन्स (Exclusive Bunai Designs: 5 Beautiful Woman Sweater Designs)

Poonam Sharma

Recent Posts

बीमारियों से दिलाएंगी छुटकारा अदरक की ये इफेक्टिव होम रेमेडीज़ (11 Surprising Health Benefits Of Ginger)

यूं तो अदरक हमारे रोज़मर्रा के खानपान में शामिल ही रहता है, फिर वो सुबह…

April 16, 2024

लहान मुलांना धाडस आणि जिद्दीचं बाळकडू देणाऱ्या ॲनिमेटेड ‘बुनी बियर्स’ चित्रपटाचे पोस्टर लॉंच! (The Poster Launch Of The Animated Movie ‘Bunny Bears’, Which Gives Courage And Stubbornness To Children!)

कोवळ्या वयात असणाऱ्या मुलांच्या अंगी चांगल्या संस्कारांची जर पेरणी झाली, तर मुलं मोठी होऊन नक्कीच…

April 16, 2024

‘कौन बनेगा करोडपती’च्या १६ व्या सीझनची घोषणा, अमिताभ बच्चनचा प्रोमो व्हायरल ( Kaun Banega Crorepati 16 Promo Registration Begins Amitabh Bachchan Announces It)

'कौन बनेगा करोडपती'च्या चाहत्यांसाठी एक आनंदाची बातमी आहे. अमिताभ बच्चन लवकरच त्यांच्या शोच्या 16व्या सीझनसह…

April 16, 2024
© Merisaheli