कहानीः यह कहानी कबीर राजवीर सिंह (शाहिद कपूर) की है, जो पढ़ाई में बहुत अच्छा है, हर फील्ड में टॉप करता है. यहां तक कि कॉलेज के फुटबॉल टीम का कप्तान भी है. लेकिन कबीर की सिर्फ़ एक ही दिक्कत है, उसे ग़ुस्सा बहुत आता है. इतना ज़्यादा कि वो किसी की जान ले सकता है. फिर एक दिन कबीर की ज़िंदगी में आती है प्रीति (कियारा आडवाणी), जो कॉलेज के फर्स्ट ईयर स्टूडेंट्स में से एक है. प्रीति की सादगी देखकर कबीर को उससे प्यार हो जाता है. लेकिन प्रीति का परिवार कबीर और उसके रिश्ते के खिलाफ़ होता है और प्रीति की शादी किसी और व्यक्ति के साथ करा दी जाती है. कबीर को प्रीति की शादी का गहरा सदमा लगता है और उसे नशे की लत में डूब जाता है. नशे की लत के कारण उसके पिता (सुरेश ओबेरॉय) उसे घर से बाहर कर देते हैं, फिर शुरू होती है कबीर के संघर्ष की दास्तां. नशे की लत में डूबे कबीर की ज़िंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए लेकिन अंत में इस मेडिकल कॉलेज की लवस्टोरी में एक ट्वीस्ट है , जिसे जानने के लिए आपको सिनेमा घरों में जाना पड़ेगा.
एक्टिंगः इस फिल्म में शाहिद कपूर की एक्टिंग जबर्दस्त है. ज़िंदगी से भरे हुए कॉलेज के स्टूडेंट से लेकर सब कुछ जानते बूझते ख़ुद की ज़िंदगी को तबाह करता हुआ एक असामान्य सर्जन, इन सारे ही रंगों को शाहिद ने ख़ूबसूरती के साथ अंजाम दिया है. कियारा बेहद ख़ूबसूरत लगी हैं और उन्होंने कम संवादों और स्क्रीन स्पेस के बावजूद आंखों से अभिनय किया है. फिल्म में शाहिद के दोस्त बने शिवा के रूप में सोहम मजूमदार की भूमिका उल्लेखनीय है. इसके अलावा लेजेंडरी एक्टर कामिनी कौशल, सुरेश ओबेरॉय जैसे कलाकारों ने अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई है.
निर्देशनः जैसा कि पहले ही बताया कि फिल्म की कहानी में कोई नयापन नहीं है, बल्कि निर्देशक संदीप रेड्डी के कहानी कहने का ढंग इस फिल्म की यूएसपी है. फिल्म का हरएक फ्रेम कसा हुआ है. फिल्म के सारे क्राफ्ट को संदीप ने बड़ी ही ख़ूबसूरती के साथ इस्तेमाल किया है. चाहे स्क्रीनप्ले हो या सिनेमाटोग्राफी, बैकग्राउंड स्कोर हो या गाने, इन सभी को संदीप ने फिल्म को अलग स्तर पर ले जाने के लिए किरदार की तरह इस्तेमाल किया है. फिल्म का म्यूज़िक कमाल का है. गानों का चयन शानदार है. इसका एक-एक गाना दिल में उतरकर बहुत कुछ महसूस करवाता है. बेख़्याली पहले से ही लोगों का फेवरेट बन गया है.
ख़ूबीः फिल्म को गहराई से स्टाइल किया गया है, इसमें बहुत सारे दिलचस्प सीन हैं और एक्शन सीक्वेंस एक ही समय में मानवीय और क्रूर हैं.
कमीः फिल्म की लंबाई बहुत ज़्यादा है जो आपको खल सकती है.
ये भी पढ़ेंः करीना कपूर ख़ान का रियालिटी शो शुरू होने से पहले मुश्किल में (Kareena Kapoor Reality Show Faces This Difficulty)
रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…
वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…
छोटे परदे पर चिंकी-मिंकी (Chinky-Minky) के नाम से घर-घर में पॉपुलर हुई इनफ्लुएंसर जोड़ी सुरभि…
सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…
फिल्म 'मिसेज' (Movie Mrs) में सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra)के ससुर बने एक्टर कंवलजीत सिंह (Kanwaljit…
‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला (Kaanta Laga Girl Shefali Jariwala) अब इस दुनिया में (Shefali…