Categories: FILMEntertainment

फिल्म स्टार्स ने खास अंदाज़ में दीं ईद की शुभकामनाएं,सबके सेहत के लिए मांगी दुआ (Film Stars wish Eid Mubarak to Fans, Prayed for everyone’s Health)

कोरोना की बढ़ती महामारी के बीच त्योहारों की उत्सुकता और उल्लास में कमी आ गयी है.देश में फैली इस जानलेवा बीमारी ने हाहाकार मचा रखा है और लोगों में खौफ का माहौल है ऐसे में सभी त्यौहार लोग सादगी से ही मनाने की कोशिश कर रहे हैं. ईद-उल-फितर का त्यौहार भी लोग कुछ इसी तरह से मन रहे हैं. ईद के इस मौके पर फिल्म स्टार्स ने अपने फैंस को बड़े ही सादगी भरे अंदाज़ में विश किया और उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए दुआएं कीं. अमिताभ बच्चन ,अक्षय कुमार,अभिषेक बच्चन,करीना कपूर और अनिल कपूर जैसे कलाकारों ने ईद की शुभकामनाएं दीं।

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने अपनी एक तस्वीर शेयर कर अपने फैंस को ईद की बधाई दी.

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

सारा अली खान की ईद भी इस बार कुछ अलग थी.उन्होंने अपने भाई इब्राहिम के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए सबको ईद की शुभकामनाएं दीं तो वहीँ अपने पोस्ट में सारा ने लिखा कि इस खास मौके पर वे सबकी सलामती और खुशियों की दुआ करती हैं और अच्छे दिन जल्द ही आएंगे इसकी कामना करती हैं.

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

ईद की शुभकामनाओं के साथ सभी सितारें अपने फैंस को इस महामारी से लड़ने की हिम्मत भी देते नज़र आये. सुष्मिता सेन ने अपने फैंस को इस खास मौके पर ईद की मुबारकबाद के साथ एक लम्बी सी पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की.

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने भी ईद की शुभकामनाओं को बड़े ही सादगी भरे अंदाज़ में विश किया. उन्होंने चाँद की तस्वीर शेयर कर सबको शांति और अच्छे सेहत की कामना की.

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहनेवाली एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी कई विवादास्पद पोस्ट के बीच सीड की मुबारकबाद दी.कंगन ने अपनी तस्वीर पोस्ट कर लोगों को विश किया.

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस दिया मिर्ज़ा ने बड़े ही शालीनता से चाँद की तस्वीर शेयर कर अपने फैंस को चाँद मुबारक विश किया.

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

एक्टर अनिल कपूर ने लोगों को ईद की विशेस देते हुए कहा कि उनके लिए प्रार्थना करें जो हमारे बीच नहीं रहे.

फेमस सिंगर नेहा कक्कर ने पति रोहनप्रीत के साथ बिलकुल परंपरागत अंदाज़ में लोगों को ईद की शुभकामनायें दी.

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

ईद के मौके पर एक्टर संजय दत्त ने सबको शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस समय सबके लिए दुआ करने की जरुरत है. ईद का त्यौहार खुशियों का त्यौहार है और उम्मीद है कि खुशियां जल्द लौट आएँगी

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Neetu Singh

Recent Posts

कहीं आप भी तो नहीं हैं इन फिटनेस मिथ्स के शिकार? (Are You Also A Victim Of These Fitness Myths?)

आजकल अधिकांश लोग फिटनेस फ्रीक हो गए हैं. वैसे भी आजकल फ़िटनेस की बातें करना,…

March 17, 2025

कहानी- स्टडी टेबल (Short Story- Study Table)

कल रात बड़ी अच्छी सी पंक्तियां मन में आ रही थीं. बार-बार दोहराती रही सोचा…

March 17, 2025

एकच पणती (Short Story: Ekach Panati)

आकाश डॉक्टर बनला. लहानपणापासूनच तो खूप जिद्दी, हेकेखोर, बेजबाबदार होता. आई-बाबा, बहिणीबद्दल त्याने कोणतीही आत्मियता…

March 17, 2025

Nature’s Punch

Say hello to the fresh and new-fangled look and stand out in the crowd even…

March 17, 2025
© Merisaheli