फर्स्ट लुक
पहले दिन ऐश गोल्डन रंग के गाउन में कहर ढा रही थीं.
उनका दूसरा लुक सराबोर था रेड कलर में. इंडियन-अमेरिकन डिज़ाइनर नईम खान की डिज़ाइन की हुई फ्लोर लेंथ रेड गाउन में ऐश ने सेलिब्रेट किया कान्स में अपना 15वां साल और जमकर पोज़ दिया मीडिया के कैमरों के सामने.
स्टीवेन स्पीलबर्ग की फिल्म दी बिग फ्रेंडली जाइंट के प्रीमियर पर ऐश पहुंचीं विंटेज हॉलीवुड स्टाइल में. पिंक-गोल्ड गाउन, प्योर ब्रिक लिप शेड के साथ रोज़ गोल्ड ज्वेलरी और क्लासिक ओल्ड हॉलीवुड हेयर स्टाइल में ऐश्वर्या लग रहीं थी कमाल की.
चौथे लुक में ऐश ने पहना था रोहित बल का डिज़ाइन किया हुआ गोल्डन ब्राउन कलर का गलाबंद जैकेट वाला आइटफिट, जिस पर नेकपीस के साथ स्मोकी आई मेकअप और न्यूड लिपस्टिक उनके लुक को परफेक्ट बना रही थी.
सरबजीत की स्क्रीनिंग पर ऐश ने सबको चौंका दिया, जब वो स्क्रीनिंग अटेंड करने पहुंचीं फ्लोरल एम्ब्रॉयडरीवाले गाउन के साथ पर्पल रंग की लिपस्टिक लगाकर.
ऐश ने अपने इन लुक्स से कान्स में न्यू ट्रेंड्स सेट कर दिए हैं.
* अनुराग बसु के निर्देशन में 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में काम करने का अनुभव…
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए तो जानी ही जाती…
स्प्लिट्सविला कंटेस्टेंट खुशी मुखर्जी (Splitsvilla contestant Khushi Mukherjee) ने बोल्डनेस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए…
हाल ही में दिए अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में काजोल (Kajol) ने अपने प्रेग्नेंसी (Pregnency) के…
छोटे परदे के साथ-साथ बड़े पर्दे पर अपनी शानदार एक्टिंग का जलवा बिखरने वाले विक्रांत…
सुमन बाजपेयी पर उसका डर ग़लत था. रंगत हार गई थी और शुभम के प्यार…