Entertainment

अरुण गवली पर बनी फिल्म ‘डैडी’ का ट्रेलर हुआ रिलीज़, ज़रूर देखें ट्रेलर (Fresh! Daddy Trailer Out)

मुंबई के दगड़ी चॉल में रहने वाले अरुण गुलाब गवली की लाइफ पर बनी फिल्म डैडी का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. ट्रेलर काफ़ी दमदार है. अर्जुन रामपाल मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म के ट्रेलर का इंतज़ार कई दिनों से था. फिल्म को डायरेक्ट किया है अशीम अहलूवालिया ने. इस फिल्म में अरुण गवली के रोल के लिए अर्जुन ने काफ़ी रिसर्च की है. वो अरुण गवली से मिले भी थे. अर्जुन ने इस रोल के लिए मराठी भी सीखी. 1970 की मुंबई को फिल्म में बेहद ही ख़ूबसूरती से रिक्रिएट किया गया है. देखें फिल्म का ट्रेलर.

Priyanka Singh

Share
Published by
Priyanka Singh

Recent Posts

कहानी- कगार भटकन की (Short Story- Kagar Bhatkan Ki)

दरवाज़ा खोला तो देखा, कमरा एकदम खाली है. न अमित, न अमित का सामान. मैं…

April 21, 2025
© Merisaheli