FILM

कियारा आडवाणी से लेकर सलमान खान तक, जब फिल्मों के लिए बॉलीवुड के इन सितारों ने बदला अपना नाम (From Kiara Advani to Salman Khan, When These Bollywood Stars changed Their Names for Films)

बॉलीवुड के कई सेलेब्स अपनी दमदार अदायगी के दम पर सालों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई सितारों ने फिल्मों में आने के लिए अपने असली नाम को बदल लिया. जी हां, फिल्मों में काम करने के लिए कई सितारों ने अपना असली नाम बदलकर, दूसरा नाम रख लिया और आज अपने उसी नाम से इंडस्ट्री में जाने जाते हैं, जबकि अधिकांश लोग उनके असली नाम नहीं जानते हैं. कियारा आडवाणी से लेकर सलमान खान तक, आइए एक नज़र डालते हैं फिल्मों के लिए अपने नाम बदलने वाले सितारों की लिस्ट पर…

अमिताभ बच्चन

सदी के महानायक और बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन कई सालों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं उनका असली नाम क्या है. दरअसल, अमिताभ बच्चन के माता-पिता ने उनका नाम इंकिलाब श्रीवास्तव रखा था, पर फिल्मों में आने के लिए उन्होंने अपना नाम बदलकर अमिताभ बच्चन रख लिया. यह भी पढ़ें: करीना कपूर से लेकर ऐश्वर्या राय तक, जब ‘नो किसिंग पॉलिसी’ को तोड़ इन सितारों ने पर्दे पर किया लिपलॉक (From Kareena Kapoor to Aishwarya Rai, When These Stars broke ‘No Kissing Policy’ and Lip-Locked on Screen)

सलमान खान

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की दर्शकों के बीच जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, लेकिन क्या आप जानते हैं दबंग एक्टर सलमान खान का असली नाम किया है. आपको बता दें कि सलमान खान का असली नाम अब्दुल राशिद सलीम सलमान खान है, लेकिन फिल्मों में आने से पहले उन्होंने अपना नाम सलमान खान रख लिया.

कियारा आडवाणी

बॉलीवुड की यंग और खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार कियारा आडवाणी का असली नाम आलिया है. हालांकि फिल्मी दुनिया में करियर बनाने के लिए अपने डेब्यू से पहले ही एक्ट्रेस ने अपना नाम बदल लिया. नाम बदलने के बाद आलिया कियारा आडवाणी बन गईं.

अजय देवगन

बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टर अजय देवगन का असली नाम विशाल वीरू देवगन है. दर्शक भी उन्हें सालों से इसी नाम से जानते हैं, लेकिन हम आपको बता दें कि उनका असली नाम विशाल वीरू देवगन है और फिल्मों में आने से पहले उन्होंने अपना नाम बदल लिया था.

अक्षय कुमार

खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर अक्षय कुमार का असली नाम राजीव भाटिया है. बताया जाता है कि फिल्मों में आने से पहले उन्हें लगा कि राजीव भाटिया अट्रैक्टिव नाम नहीं है, इसलिए उन्होंने अपना असली नाम बदलकर अक्षय कुमार रख लिया. उनके पिता का नाम हरि ओम भाटिया था, इसलिए फिल्मों आने से पहले अक्षय का असली नाम राजीव हरि ओम भाटिया था.

शिल्पा शेट्टी

बॉलीवुड फिट एक्ट्रेसेस में शुमार शिल्पा शेट्टी ने भी फिल्मों में आने से पहले अपना नाम बदल लिया था. दरअसल, एक्ट्रेस का असली नाम अश्विनी शेट्टी था. जन्म के बाद उनके माता-पिता ने उन्हें यही नाम दिया था, लेकिन ज्योतिष के कहने पर उनका नाम बदलकर शिल्पा रख दिया गया. यह भी पढ़ें: अनुष्का शर्मा से लेकर कैटरीना कैफ तक, अपने को-स्टार्स को सच में थप्पड़ जड़ चुकी हैं बॉलीवुड की ये हसीनाएं (From Anushka Sharma to Katrina Kaif, These Bollywood Beauties have Really Slapped Their Co-Stars)

सनी लियोनी

बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस सनी लियोनी ने अपने करियर की शुरुआत विदेशी एडल्ड इंडस्ट्री से की थी. भारतीय मूल की होने की वजह से उनका असली नाम करणजीत कौर वोहरा था, लेकिन इंडस्ट्री में अपने करियर को चमकाने के लिए उन्होंने अपना नाम बदलकर सनी लियोनी रख लिया.

(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

मालिकांमध्येही दिसणार गणेशोत्सवाची धूम, दणक्यात होणार बाप्पाचं स्वागत ( Ganpati Special Episode In Marathi Tv Serial)

गणपती बाप्पा घरी विराजमान होणार ही कल्पनाच सुखावून टाकणारी असते. त्याच्या सेवेत दिवस कसे निघून…

September 5, 2024

पेशव्यांच्या दरबारातील व्यंकटध्वरी नरसिंह शास्त्री यांच्या भूमिकेत गश्मीर महाजनी : ‘फुलवंती’ या ऐतिहासिक चित्रपटातील महत्त्वाची व्यक्तिरेखा (Actor Gashmir Mahajani Plays The Role Of A Powerful Shastri From Peshwa’s Ministry)

छत्रपतींनंतर मराठा साम्राज्याची धुरा पेशव्यांनी अतिशय समर्थपणे सांभाळली. त्यांच्या दरबारात  एकापेक्षा एक धुरंदर होते. त्यातील…

September 5, 2024

अनुष्का शर्मा आणि विराट कोहली कशी घेतायत वामिका व अकायची काळजी, अभिनेत्रीनेच केलं शेअर(Anushka Sharma says she and Virat Kohli cook for Vamika and Akaay, Actress gives Parenting tips)

विराट कोहली आणि अनुष्का शर्मा बर्याच काळापासून लंडनमध्ये राहत आहेत, तिथे ते सामान्य लोकांप्रमाणेच जीवनाचा…

September 5, 2024
© Merisaheli