ग्लैमर इंडस्ट्री से जुड़े सितारों की लाइफ हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. वो अपनी लाइफस्टाइल, रिलेशनशिप, शादी और कंटोर्वर्सीज को लेकर अक्सर लाइमलाइट में आ ही जाते हैं. अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले कई सेलेब्स को जब पहली शादी में प्यार नहीं मिल पाया तो उन्होंने दूसरी शादी कर ली, लेकिन यहां कई ऐसे सेलेब्स हैं जिन्होंने तीन-तीन शादियां की हैं. यहां उससे भी दिलचस्प बात तो यह है कि कई अभिनेत्रियां उस वक्त एकाएक सुर्खियों में आ गईं, जब वो अपने पति की तीसरी पत्नी बनीं. जी हां, टीवी की अनुपमा रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) से लेकर बॉलीवुड की बिल्लो रानी बिपाशा बसु (Bipasha Basu) तक, आइए एक नजर डालते हैं तीसरी पत्नी बनने वाली एक्ट्रेसेस पर…
रुपाली गांगुली
टीवी के पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ में मुख्य किरदार निभाकर घर-घर में लोकप्रियता हासिल करने वाली रुपाली गांगुली अपनी सौतेली बेटी के आरोपों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. रुपाली गांगुली ने साल 2013 में अश्विन के वर्मा से शादी की थी. इस कपल का एक बेटा भी है. यहां आपको जानकर हैरानी होगी कि रुपाली गांगुली अपने पति अश्विन वर्मा की तीसरी पत्नी हैं. अश्विन की पहली दो शादियों से दो बेटियां हैं. हाल ही में अश्विन की दूसरी पत्नी की बेटी ईशा वर्मा ने अपनी सौतेली मां रुपाली गांगुली पर कई आरोप लगाए हैं. यह भी पढ़ें: जब सौतेली बेटी ने टीवी की अनुपमा पर लगाया परिवार को बर्बाद करने का आरोप, बोलीं- मेरे पिता के साथ था रुपाली गांगुली का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर (When Step Daughter Accused Anupamaa of Ruining The Family, She Said – Rupali Ganguly Had an Extra Marital Affair With My Father)
बिपाशा बसु
बॉलीवुड की बिल्लो रानी बिपाशा बसु ने अपने फिल्मी करियर में कई हिट फिल्में दी हैं. हालांकि एक्ट्रेस पिछले कुछ सालों से पर्दे से गायब हैं और वो अपनी फैमिली लाइफ पर फोकस कर रही हैं. बिपाशा ने साल 2016 में करण सिंह ग्रोवर से शादी की थी और कपल की एक प्यारी सी बेटी भी है. बता देंकि एक्ट्रेस करण सिंह ग्रोवर की तीसरी पत्नी हैं, उनसे पहले एक्टर दो शादियां कर चुके हैं, लेकिन उनकी दोनों शादियां नहीं चल सकीं.
विद्या बालन
‘भूल भुलैया 3’ में मंजुलिका का किरदार निभाने वाली विद्या बालन ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है, लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर विद्या उस वक्त चर्चा में आईं, जब वो फिल्म मेकर सिद्धार्थ रॉय कपूर की तीसरी पत्नी बनीं. जी हां, विद्या ने साल 2011 में सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ शादी की थी. इससे पहले सिद्धार्थ रॉय कपूर की भी दो शादियां टूट गई थीं. यह भी पढ़ें: विद्या बालन- मेरी नज़र में साड़ी बेहद सेक्सी परिधान है… (Vidya Balan- Meri Nazar Mein Saree Sabse Sexy Paridhan Hai…)
मान्यता दत्त
बॉलीवुड में तीसरी पत्नी बनने का टैग मान्यता दत्त पर भी लग चुका है. मान्यता बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की तीसरी पत्नी हैं. मान्यता से पहले संजय दत्त ने दो शादियां की थीं. मान्यता और संजय दो जुड़वा बच्चों के पैरेंट्स हैं, जबकि पहली शादी से संजय दत्त की एक बेटी हैं, जिनका नाम त्रिशाला दत्त है.
'श्रीमद् रामायण' धारावाहिक, जो सोनी सब पर प्रसारित होता है में सीता का क़िरदार निभाने…
चित्रपटक्षेत्र म्हटलं की कलाकारांच्या आयुष्यातील चढ-उतार आलेच. अभिनेता असो वा निर्माता चित्रपट क्षेत्रात करिअरचा विचार…
कभी ग्लैमर वर्ल्ड में अपनी हॉटनेस का तड़का लगानेवाली बिल्लो रानी सना खान kSana Khan)…
पहाटेचे साडेतीन वाजले होते. या भलत्या वेळी हा फोन नीताची अशुभ बातमी घेऊनच आला असणार,…
बच्चन परिवार (Bachchan Family) पिछले काफी समय से अभिषेक- ऐश्वर्या के बीच बढ़ रही दूरियों…
बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों अपनी फिल्म 'भूल भुलैया 3'…