FILM

शाहिद कपूर से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक, इन सेलेब्स को अपने इस काम पर आज भी होता है पछतावा (From Shahid Kapoor to Priyanka Chopra, These Celebs still Regret For This Thing)

बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम करने वाले कई सितारों ने अपने दमदार किरदारों से दर्शकों के दिलों को जीता है और सालों से इंडस्ट्री में अपना सिक्का जमाए हुए हैं. अपनी मेहनत के दम पर कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ने वाले कई सेलेब्स ने अपने करियर में कुछ न कुछ ऐसा किया है, जिसे लेकर उन्हें पछतावा भी होता है. जी हां, शाहिद कपूर से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक, इंडस्ट्री के कई सेलेब्स अपने किसी न किसी काम को लेकर आज भी पछताते हैं. आए विस्तार से जानते हैं.

प्रियंका चोपड़ा

बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपना परचम लहराने वाली देसीगर्ल प्रियंका चोपड़ा ने एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं, लेकिन उन्हें आज भी एक बात को लेकर पछतावा होता है. एक्ट्रेस की मानें तो उन्हें इस बात का पछतावा है कि अपने करियर के शुरुआत में उन्होंने फेयरनेस क्रीम के ऐड में काम किया था. यह भी पढ़ें: करीना कपूर से लेकर सलमान खान तक, अपनी शर्तें मनवाने के बाद ही ये सितारे फिल्में करते हैं साइन (From Kareena Kapoor to Salman Khan, These Stars Sign Films Only After Agreeing to Their Conditions)

शाहिद कपूर

बॉलीवुड के ‘कबीर सिंह’ शाहिद कपूर को अगर किसी बात का पछतावा है तो वो यह है कि उनकी दिली ख्वाहिश थी कि वो फिल्म ‘रंग दे बसंती’ में आमिर खान की जगह काम करें, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. जी हां, एक्टर को आज भी इस बात का मलाल है कि वो इस फिल्म में काम नहीं कर पाए.

शाहरुख खान

बादशाह शाहरुख खान लाखों-करोड़ों दिलों पर राज करते हैं और फैन्स भी उनके दीदार को बेताब रहते हैं. हालांकि शाहरुख खान को आज भी इस बात को लेकर पछतावा होता है कि वो अपने पैरेंट्स के प्रति अपना प्यार ज़ाहिर नहीं कर पाए.

करीना कपूर

बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर खान को अपनी लाइफ में इस बात का पछतावा है कि उन्होंने फिल्मों में बहुत जल्दी एंट्री कर ली थी. फिल्मों में जल्दी आने की वजह से वो अपनी कॉलेज लाइफ को एन्जॉय नहीं कर पाईं.

रणवीर सिंह

ग्लैमर इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर्स में शुमार रणवीर सिंह ने वैसे तो कई हिट फिल्में दी हैं, लेकिन उन्हें भी आज तक एक बात का पछतावा है और वो यह है कि वो फिल्म ‘कमीने’ में एक्टिंग नहीं कर पाए. यह भी पढ़ें: ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के प्रीमियर पर पहुंचे आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अपने अजीबोगरीब फैशन चॉइस को लेकर हुए बुरी तरह से ट्रोल! (Alia Bhatt-Ranbir Kapoor Brutally Trolled For Their WEIRD Fashion Choice At ‘RARKPK’ Premiere)

ट्विंकल खन्ना

बॉलीवुड एक्ट्रेस और खिलाड़ी अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने आमिर खान के साथ फिल्म ‘मेला’ में काम किया था, जिसे लेकर उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थी, लेकिन उन्हें इस बात का पछतावा है कि इस फिल्म में काम करने के बाद से उन पर खराब एक्ट्रेस का टैग लग गया.

(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

Badminton Days

Amaya Sharma stared at the bare walls in her sparsely furnished bedroom. She watched the…

November 29, 2024

हेल्दी और ग्लोइंग स्किन के लिए अपनाएं ये 10 स्किन केयर हैबिट्स (10 Skin Care Habits For Healthy And Glowing Skin)

बिज़ी लाइफस्टाइल और खान-पान की ग़लत आदतों का असर न केवल सेहत पर पड़ता है,…

November 28, 2024

कहानी- ममता (Short Story- Mamta)

मेरे हाथ से केक का डिब्बा छूटते-छूटते बचा… मैंने महसूस किया, महक अभी भी थी……

November 28, 2024
© Merisaheli