Jyotish aur Dharm

गणेश चतुर्थी 2018: जानिए गणेश जी को प्रसन्न करने और मनोकामना पूरी करने के अचूक उपाय (Ganesh Chaturthi 2018: Shubh Muhurat And Pooja Vidhi)

बुद्धि के देवता, विघ्नहर्ता तथा अपार धन की मनोकामना पूर्ण करने वाले गणेश जी की कृपा जिस पर हो जाए, उसके जीवन में आनेवाली सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं. किसी भी शुभ कार्य का शुभारंभ हम गणेश पूजन (Ganesh Pujan) से करते हैं. गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के शुभ अवसर पर गणेश जी पर कौन-से पत्ते चढ़ाकर आप मनचाही मुराद पा सकते हैं. कौन-से पत्ते गणेश जी को कभी न चढ़ाएं, गणेश चतुर्थी पर चंद्र दर्शन क्यों वर्जित है, गणेश जी किन बातों से रूठ जाते हैं. गणेश जी को प्रसन्न कैसे करें, गणेश जी कैसे पूरी करते हैं हर मनोकामना, कैसे करें गणेश जी की उपासना… गणेश चतुर्थी 2018 से जुड़ी ये सभी बातें आपको बताएंगे पंडित राजेंद्र जी.

हर कोई सुख-सौभाग्य-समृद्धि पाना चाहता है और इसके लिए सभी लोग कोशिश भी करते हैं, लेकिन कई बार लाख कोशिशों के बाद भी मनोकामना पूरी नहीं होती. अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है, तो गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर गणेश जी को प्रसन्न करके देखिए, आपकी मनोकामना ज़रूर पूरी होगी. आइए, जानते हैं गणेश जी को प्रसन्न करने के आसान तरीके.

यह भी पढ़ें: हथेली के रंग से जानें अपना भविष्य (Palmistry: Know Your Future & Destiny By Looking At Your Hands)

 

नीचे दिए वीडियो में हम आपको गणेश जी को प्रसन्न करने के कई आसान उपाय बता रहे हैं. आप भी ये उपाय करके अपनी मनोकामना पूरी कर सकते हैं:

साथ ही इस वीडियो में गणेश जी को विभिन्न पत्तों द्वारा प्रसन्न करने के उपाय भी बताए गए हैं. ऐसा करके आप हार्ट प्रॉब्लम्स, कार्य में आ रही बाधा, रोग आदि से मुक्ति पा सकते हैं. साथ ही आर्थिक लाभ, मान-सम्मान, व्यावसायिक लाभ, अच्छा स्वास्थ्य आदि पा सकते हैं.
* धनप्राप्ति के उपाय
* दरिद्रता दूर करने के उपाय
* पढ़ाई में अव्वल रहने के उपाय
* बुरी नज़र से बचने के उपाय
* विवाह में आ रही अड़चनें दूर करने के उपाय
* नया घर ख़रीदने के उपाय
* मनचाही नौकरी पाने के उपाय
* साढ़े साती या शनि महादशा से बचने के उपाय

 

Kamla Badoni

Share
Published by
Kamla Badoni

Recent Posts

कहानी- सजना है तुम्हें अपने लिए (Short Story- Sajna Hai Tumhe Apne Liye)

पूर्ति खरे “हंस क्या रही हो. सच ही तो कह रही हूं. बचपन में मां…

June 21, 2025

THE OCEAN TOUCH

Get a cue from our rain-kissed and wind-swept looks. Stay in style with a hint…

April 15, 2025
© Merisaheli