Categories: TVEntertainment

बिग बॉस 7 की विनर गौहर खान की सासू मां ने ऐसे किया होने वाली बहू का स्वागत, गौहर जल्द करेंगी जैद दरबार से शादी (Gauahar Khan And Zaid Darbar Wedding: Gauahar Khan’s Mother-In-Law Farzana Welcomes Her Warmly To Their Family)

बिग बॉस 7 की विनर गौहर खान जल्द ही जैद दरबार से शादी करने वाली हैं. दोनों ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी…

बिग बॉस 7 की विनर गौहर खान जल्द ही जैद दरबार से शादी करने वाली हैं. दोनों ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी सगाई की खुशखबरी दी है. गौहर खान की सासू मां फरजाना दरबार ने भी अपनी बहू का खुले मन से स्वागत किया है और गौहर के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की है. इस फोटो में गौहर की सासू मां उन्हें गाल पर किस करती नजर आ रही हैं. सास-बहू की ये प्यारी सी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. गौहर खान की सासू मां फरजाना ने कैप्शन में लिखा ये…

गौहर खान की सासू मां ने ऐसे किया होने वाली बहू का स्वागत
गौहर खान की सासू मां फरजाना दरबार ने अपनी बहू का खुले मन से स्वागत किया है और गौहर के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की है. इस फोटो के कैप्शन में गौहर खान की सासू मां फरजाना दरबार ने लिखा है, ‘हमारे घर में आपका स्वागत है. जैद दरबार और गौहर खान को शुभकामनाएं! मेरा प्यार, समर्थन और आशीर्वाद हमेशा तुम दोनों के साथ रहेगा. खुश रहो.’

बता दें कि गौहर खान ने जिससे सगाई की है, वो बॉलीवुड के जानेमाने म्यूजिक कंपोजर इस्माइल दरबार के बेटे हैं. गौहर और जैद के अफेयर की खबर काफी समय से सुर्खियों में हैं. ख़बरों के अनुसार, गौहर खान और जैद दरबार 25 दिसंबर को निकाह करेंगे. शादी के सभी फंक्शन मुंबई के एक होटल में आयोजित किए जाएंगे. गौहर और जैद के निकाह की रस्में 3 दिनों तक चलेंगी. सगाई के बाद अब गौहर खान के फैन्स को उनकी शादी का बेसब्री से इंतज़ार रहेगा.

Recent Posts

भोजन में शामिल करें लो-कार्ब फूड और कैलोरी को कहें बाय-बाय (Try These Food Items For Low Carb Diet)

यदि आप अपना वजन कम करना चाहते हैं, तो अपनी डायट में शामिल करें लो-कार्ब…

© Merisaheli