बीती रात किंग खान की वाइफ और इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान ने मुंबई स्थित अपने रेस्टोरेंट टोरी में प्राइवेट पार्टी होस्ट की. इस प्राइवेट पार्टी में उनके बेटे अबराम, चंकी पांडेय, भावना पांडेय, महीप कपूर, शनाया कपूर, सीमा कपूर सहित अनेक सेलेब्स शामिल हुए.
गौरी खान ने कल रात अपने एशियन क्यूजिन रेस्टोरेंट टोरी में पार्टी होस्ट की. इस पार्टी में उनके सबसे छोटे बेटे अबराम खान भी गौरी खान के साथ नजर आए.
इस पार्टी में गौरी खान ने अपने खास दोस्तों चंकी पांडेय, उनकी वाइफ भावना पांडेय, सीमा सजदेह सहित इंडस्ट्री के और भी कई सारे सेलेब्स शामिल हुए.
डिनर पार्टी की होस्ट गौरी खान इस दौरान ब्लैक ब्रालेट टॉप, बेज ब्लेजर और ब्लू डेनिम पैंट पहने हुए बेहद स्टनिंग लग रही थीं.
डिनर पार्टी में अबराम कैजुअल लुक में ब्लू जर्सी के साथ मैचिंग शॉर्ट्स और व्हाइट शूज पहने हुए बहुत क्यूट लग रहे थे.
एक्टर चंकी पांडेय भी अपनी पत्नी भावना पांडेय के साथ डिनर पार्टी में शामिल हुए.
सुहाना खान और अनन्या पांडेय की बेस्ट फ्रेंड शनाया कपूर भी इस पार्टी में व्हाइट टॉप और ब्लैक ट्राउजर पहने हुए नज़र आई.
बच्चन परिवार (Bachchan Family) पिछले काफी समय से अभिषेक- ऐश्वर्या के बीच बढ़ रही दूरियों…
"पर किसके लिए सोमी? वह जो तुम्हें नहीं मिला, उसके लिए? पर क्या जो तुम्हें…
छोटे पर्दे की पॉपुलर एक्ट्रेस और एकता कपूर की नागिन निया शर्मा (Nia Sharma) किसी…
आहारात रोज फळांचा समावेश असावा असा सल्ला डॉक्टर नेहमीच देत असतात. प्रत्येक मोसमानुसार बाजारात वेगवेगळी…
मॉडेल आणि अभिनेता पारस छाबरा त्याच्या प्रोफेशनल लाईफपेक्षा त्याच्या लव्ह लाईफमुळे जास्त चर्चेत असतो. काही…
आपल्या सोशिक अभिनयानं चाहत्यांना रडवणारी अभिनेत्री अलका कुबल, बोल्ड ॲन्ड ब्युटिफुल सई ताम्हणकर आणि महाराष्ट्राची…