Entertainment

गौतम रोड़े और पंखुड़ी अवस्थी ने किया अपने जुड़वा बच्चों के यूनिक नेम का खुलासा, लक्ष्मी और कृष्ण से है नाम का कनेक्शन (Gautam Rode and Pankhuri Awasthy reveal the unique names of their twin babies, share the Vedic meanings of their names)

गौतम रोड़े (Gautam Rode) और पंखुड़ी अवस्थी (Pankhuri Awasthy) जब से पैरेंट्स बने हैं,उनकी खुशियां सातवें आसमान पर हैं. 25 जुलाई को कपल ने जुड़वां बच्चों को वेलकम किया था और फिलहाल दोनों अपने ट्विंस के साथ खूबसूरत पल एंजॉय कर रहे हैं. साथ ही लगातार अपने बच्चों से जुड़ी हर अपडेट्स भी फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं. हाल ही में कपल ने बच्चों का नामकरण संस्कार किया और अब जाकर उन्होंने दोनों बच्चों के नाम का भी खुलासा कर दिया (Gautam-Pankhuri reveal the names of their babies) है.

गौतम रोड़े और पंखुड़ी अवस्थी ने जन्माष्टमी के मौके पर नामकरण सेरेमनी का बेहद प्यारा सा वीडियो शेयर किया है, जिसमें गौतम और पंखुड़ी सहित पूरी फैमिली इस मौके पर बेहद खुश नजर आ रही है और हारमोनियम की धुन पर जमकर नाच रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए कपल ने अपने दोनों बच्चों के नाम का भी खुलासा कर दिया है, साथ ही दोनों के नाम का मतलब भी बताया है.

वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कपल ने एक लंबा सा नोट लिखा है – ईश्वर के आशीर्वाद, चेहरे पर बड़ी सी स्माइल, गूंजते ठहाके, खूब सारा डांस और दिल में प्यार लिए हम बहुत आभारी हैं. हम साथ हैं, हमारे बच्चों राध्या (Radhya) और रादित्य (Raditya) की ओर से आप सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं.”

इसके साथ ही कपल ने बच्चों के नाम का अर्थ भी बताया है. “राध्या जो पूजनीय है. ये राधा जी का ही एक और नाम है, जो हिंदू धर्म में प्रेम, कोमलता, करुणा और भक्ति की देवी के रूप में पूजनीय हैं. वह महालक्ष्मी का अवतार हैं और मूलप्रकृति भी हैं. सर्वोच्च देवी, आध्यात्मिक प्रेम का अवतार. संस्कृत में उनके नाम का अर्थ समृद्धि, सफलता, पूर्णता है. कहते हैं.. भगवान कृष्ण दुनिया को मंत्रमुग्ध करते हैं, लेकिन राध्या उन्हें भी मंत्रमुग्ध कर देती हैं!”

वहीं बेटे के नाम का अर्थ बताते हुए कपल ने लिखा- “रादित्य यानी सूर्य. रा प्राचीन मिस्र के सूर्य देवता हैं. प्राचीन मिस्र के धर्म में सबसे महत्वपूर्ण देवताओं में से एक, रा ने दुनिया के सभी हिस्सों पर शासन किया: आकाश, पृथ्वी और पाताल. ऐसा माना जाता है कि उसने मिस्र के पहले फिरौन के रूप में शासन किया था. संस्कृत में रा का अर्थ है अग्नि और शक्ति. आदित्य का तात्पर्य अनंतता का प्रतिनिधित्व करने वाली देवी अदिति की संतान से है.”

बता दें कि पंखुड़ी और गौतम ने 2018 में शादी रचाई थी और शादी के 7 साल बाद 25 जुलाई, 2023 को उन्होंने अपने जुड़वां बच्चों का वेलकम किया था.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

महेश कोठारे यांनी केली ‘झपाटलेला ३’ची घोषणा (Director Mahesh Kothare Announces Zapatlela-3)

अभिनेते महेश कोठारे यांच्या संकल्पनेतून तयार झालेला 'झपाटलेला' हा चित्रपट तुफान हिट ठरला होता. आता…

April 11, 2024

बुरे दिन वापस दे दो…. किरण मानेंची पोस्ट चर्चेत ( Kiran Mane Share Post For Current Situation In Maharashtra)

कुठे कुठला उमेदवार हवा होता-नको होता, या वादात आपण सर्वसामान्य माणसांनी अडकायला नको. महाराष्ट्रात या…

April 11, 2024

संकर्षण सोबत लग्न करण्याची इच्छा पण आईने…. अभिनेत्याची चाहतीसाठी खास पोस्ट ( Sankarshan Karhade Share Post For His Fan, Who Wants To Marry Him)

अभिनेता संकर्षण कऱ्हाडे सोशल मीडियावर खूप सक्रिय असतो. नुकताच त्याने त्याला साताऱ्याला आलेला त्याच्या खास…

April 11, 2024
© Merisaheli