बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा फिलहाल फिल्मों से दूर है, लेकिन सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस बहुत एक्टिव हैं. हाल ही में जेनेलिया ने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर की है.
एक्ट्रेस कम सोशल मीडिया इनफ्लूंसर बनी जेनेलिया डिसूजा ने अपनी इंस्टा स्टोरी में बहुत प्यारी तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में जेनेलिया बैठी हुई है. और कहीं दूर देख रही है. एक्ट्रेस ने चेहरे पर अपना हाथ रखा हुआ है. जेनेलिया ने अपने हाथ पर मेंहदी से तीन आर लिख वाया हुआ है और हार्ट बीट लाइन का फोटो बनवाया हुआ है.
बता दे कि तीन आर वाले इस मेंहदी टैटू का संबंध जेनेलिया डिसूजा के हसबैंड रितेश देशमुख और उनके दोनों बेटों रियान और राहिल से है. पहला आर यानी रितेश देशमुख और दूसरा और तीसरा आर यानी रियान और राहिल.
इस मेहंदी टैटू वाली फोटो को शेयर कर एक्ट्रेस अपनी फैमिली के प्रति प्यार का इजहार कर रही है कि ये तीनों लोग उनकी हार्ट बीट है. एक्ट्रेस द्वारा शेयर की गई ये फोटो सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत रही है.
जानकारी के लिए बता दें कि जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख ने 9 साल तक एक दूसरे को डेट किया. फिर 3 फरवरी 2012 को शादी के बंधन में बंध गए. कपल ने पहले पारंपरिक मराठी रीति रिवाज से और फिर ईसाई रीति-रिवाज से शादी की सभी रस्में निभाई.
शादी के दो साल बाद जेनेलिया ने 2014 में अपने पहले बेटे रियान को जन्म दिया. फिर 2016 में दूसरे बेटे राहिल को जन्म दिया.
घर के अंदर आते ही प्राची निया का गुलाबी स्वेटर देखकर आश्चर्य से भर गई,…
ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) अपनी पर्सनल को लेकर…
ऐश्वर्या रायने लेक आराध्याच्या तेराव्या वाढदिवसानिमित्त सोशल मीडियावर काही फोटो पोस्ट केले आहेत. परंतु या…
अहो, मी आता 75 वर्षांची झाले, कित्ती मोठ्ठा इव्हेन्ट आहे हा, शिवाय85 वर्षांचे तुम्ही… माझ्या…
To look and be at your best on your wedding day requires intensive and organized…
* डेंगू में खून में प्लेटलेट्स बहुत कम हो जाता है, बॉडी में प्लेटलेट्स को…