Categories: FILMTVEntertainment

अपनी बेस्टी मंदिरा बेदी के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट करती दिखीं मौनी रॉय, एक्ट्रेस ने शेयर की गर्ल गैंग के साथ पार्टी की हैप्पी पिक्चर्स… (Girl Gang Celebration: Mouni Roy Celebrates Christmas With Her Bestie Mandira Bedi, Actress Shares Happy Pictures)

क्रिसमस (Christmas) ईव पर ज़्यादातर सेलेब्स पार्टी (celeb party) करते नज़र आ रहे हैं और वो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पिक्चर्स (Pictures) भी शेयर भी कर रहे हैं. इसी बीच मौनी रॉय (Mouni Roy) ने भी गर्ल गैंग (girl gang) के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट (Christmas celebration) किया जिसमें उनकी बेस्ट फ़्रेंड मंदिरा बेदी (best friend Mandira Bedi) भी शामिल थी. मौनी ने इस पार्टी की पिक्चर्स शेयर की है जिनमें वो लोग काफ़ी एंजॉय करते और हंसते-खेलते नज़र आ रहे हैं.

मौनी ने कैप्शन में लिखा है- सांता की नटखट लिस्ट यहां है… मौनी ने लाइट बेज कलर का रफ़ल्ड मिनी स्कर्ट और ब्लाउज़ पहना है, जिसे बूट्स के साथ पेयर किया है. वहीं मंदिरा ने ऑफ़ शोल्डर ब्लैक वन पीस ड्रेस पहना है और गले में रेड स्कार्फ़ बांधा है. दोनों ही काफ़ी हॉट और फ़िट लग रही हैं.

बात फ़िटनेस की हो तो दोनों दोस्त इसमें पीछे नहीं रहतीं और खुद को हमेशा फ़िट रखती हैं. बात मौनी की करें तो वो ब्रह्मास्त्र में दिखी थीं और उनके काम की खूब तारीफ़ भी हुई थी. इसी साल उन्होंने सूरज नांबियार संग सात फेरे लिए थे और शादी के बाद ये उनका पहला क्रिसमस है. मौनी ने पति के साथ भी क्रिसमस के मौक़े पर पिक्चर्स शेयर की हैं.

मौनी और मंदिरा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी पिक्चर्स शेयर की हैं. उनके साथ उनकी अन्य दोस्त तन्वी और करिश्मा कतोड़िया भी नज़र आ रही हैं…

मौनी और मंदिरा की बॉन्डिंग भी साफ़ नज़र आ रही है, मौनी अपनी दोस्त को किस करती दिखी…

Geeta Sharma

Share
Published by
Geeta Sharma

Recent Posts

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025

फिल्म समीक्षाः मेट्रो… इन दिनों- रिश्ते और प्यार से जूझती रोमांटिक म्यूज़िकल जर्नी… (Movie Review: Metro… In Dino)

रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…

July 4, 2025

पहला अफेयर- तीन दिवसीय प्यार! (Love Story- Teen Divasiy Pyar)

वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…

July 4, 2025
© Merisaheli