Entertainment

गुरमीत ने अपनी लाडली लियाना संग बारिश में किया खूबसूरत डांस, लियाना की क्यूटनेस पर आप भी हार बैठेंगे दिल (Gurmeet Chaudhary shares a Cutesy dance video with his Baby Girl, Lianna’s cuteness is winning hearts)

टेलीविज़न के राम और सीता देबिना बनर्जी ( Debina Bonnerjee) और गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) स्माल स्क्रीन के पॉपुलर कपल्स में से एक हैं और सोशल मीडिया पर दोनों की ही ह्यूज फैन फॉलोइंग है. दोनों पिछले साल दो प्यारी सी बेटियों के पैरेंट्स बने हैं और पैरेंटिंग फेज़ एन्जॉय कर रहे हैं. कपल अक्सर बेटियों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नज़र आ जाते हैं और अक्सर ही बेटियों के साथ तस्वीरें और अपडेट सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.

अब एक बार फिर गुरमीत ने बेटी लियाना (Lianna) के साथ सोशल मीडिया पर एक वीडियो (Gurmeet Choudhary shares dance Video with Liana) शेयर किया है, जो इतनी क्यूट हैं कि फैंस इस क्यूटनेस पर दिल हार रहे हैं.

गुरमीत चौधरी का नया म्यूजिक वीडियो (Gurmeet Choudhary’s music video) हाल ही में रिलीज़ हुआ है. ज़ुबिन नौटियाल द्वारा गाया गया ये मानसून सांग ‘पहली बारिश में’ एक रोमांटिक सांग हैं, जिसे गुरमीत चौधरी और करिश्मा शर्मा पर पिक्चराइज किया गया है. गुरमीत इस गाने का खूब प्रमोशन कर रहे हैं. अब उन्होंने अपनी बड़ी बेटी लियाना के साथ इसी गाने पर डांस किया है, जिसका वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है.

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पापा गुरमीत और उनकी लिटिल एंजल लियाना ने ब्लैक में ट्विनिंग की है. पापा और बेटी दोनों बारिश एन्जॉय कर रहे हैं और ‘पहली बारिश…’ गाने पर डांस कर रहे हैं. गुरमीत डांस स्टेप्स कर रहे हैं और लियाना उनके स्टेप्स फॉलो करते हुए डांस करने की कोशिश कर रही है. दोनों इस वीडियो में इतने क्यूट लग रहे हैं कि फैंस को उन पर खूब प्यार आ रहा है. ख़ासकर जब लियाना पापा को फ्लाइंग किस देती है, वो पल नेटीजन्स का दिल चुरा रहा है. दोनों की क्यूट बॉन्डिंग सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद आ रही है.

फोटो पर फैंस के साथ-साथ स्टार्स भी रिएक्शन दे रहे हैं. हर कोई गुरमीत और देबिना की बेटी को एंजल और क्यूट बता रहा है, लेकिन फैंस उनकी छोटी लाडली दिविशा (Divisha) को मिस कर रहे हैं.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

व्यंग्य- आप कुछ समझते क्यों नहीं? (Satire- Aap Kuch Samjhte Kyon Nahi?)

बॉस थक जाते हैं, कहते है, “यार ये कुछ समझाता क्यों नहीं."और मुझे लगता है,…

July 22, 2024

श्रावण मास पर विशेष: कहानी- हम में शक्ति हम में शिव… (Short Story- Hum Mein Shakti Hum Mein Shiv…)

तभी मां जो शिव की अनन्य भक्त थीं, बोलीं, ''बेटा! जहां ईश्वर हों, वहां आस्था…

July 22, 2024
© Merisaheli