Categories: TVEntertainment

गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी की बेटी लियाना हुई 1 साल की, कपल ने कोलकाता में किया सेलिब्रेशन, यूनीकॉर्न थीम वाला डेकोरेशन और प्रिंसेस केक से सजी लियाना की बर्थडे पार्टी (Gurmeet Choudhary And Debina Bonnerjee’s Baby Girl Lianna Turned One Year Old, Couple Celebrated Her Birthday In Kolkata)

टीवी वर्ल्ड के पॉप्युलर कपल गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी की लाड़ली बेटी लियाना एक साल की हो गई है. कपल ने ख़ुशी के इस मौके को बड़े ही धूमधाम से सेलिब्रेट किया. बेबी लियाना के फर्स्ट बर्थडे सेलिब्रेशन में कपल ने अपनी करीबी दोस्तों और फैमिली मेंबर्स को इनवाइट किया था. और अब बेबी लियाना के फर्स्ट बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

एक न्यूज पोर्टल से बात करते हुए गुरमीत चौधरी ने बताया कि कैसे उन्होंने कोलकाता में बेबी लियाना का बर्थडे  होस्ट लिया.अपनी खुशियों को एक्सप्रेस करते हुए गुरमीत ने खुलासा किया कि बेबी लियाना के फर्स्ट बर्थडे पर कैसे उन्होंने अपने क्लोज फैमिली मेंबर्स के साथ टाइम स्पेंड किया और उनका आशीर्वाद लिया.

ईटाइम्स से बात करते हुए गुरमीत ने बताया- मैं  बहुत बार कोलकाता आ चुका हूँ. और कोलकाता मेरी फेवरेट सिटी है. यहां आकर अपने करीबियों और रिश्तेदारों से मिलना और उनका आशीर्वाद लेना एक बहुत ही अमेज़िंग एक्सपीरियंस था.

हमारी लाइफ में लियाना किसी आशीर्वाद से कम नहीं है. और मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि उसे हमारी लाइफ में आये एक साल हो गया है. वह एक साल की हो गई है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक लोकेशन को यूनीकॉर्न बेस थीम वाले बैलून से डेकोरेट किया गया था. रिलेटिव्स के लिए एंटरटेनमेंट एक्टिविटीज थी.

बच्चों के लिए मैजिक  शो से लेकर  टैटू बनाने तक की सभी एक्टविटीज़ थीं. इसके अलावा पार्टी में एनिमल मस्किट्स भी थे.

लियाना के बर्थडे सेलिब्रेशन का मेन अट्रेक्शन ग्रैंड थ्री टियर प्रिंसेस केक और चार्मिंग कपकेक थे, जिसमें लियाना की इमेज बनी हुई थीं.

ई टाइम्स से बात करते हुए देबिना बनर्जी ने लियाना के फर्स्ट बर्थडे सेलिब्रेशन की डिटेल्स दीं और ये भी बताया कि लियाना के जन्म के बाद से ही इस सेलिब्रेशन की तैयारी कर रही थी.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

Yes, You can be a Millionaire

Are you lost in the financial realm of things as you juggle household expenses, children’s…

March 16, 2025

फिल्म समीक्षाः द डिप्लोमैट- भारतीय डिप्लोमैसी को सलाम… (Movie Review- The Diplomat)

“कूटनीति एक ऐसा मैदान है, जहां शब्दों की ताक़त हथियारों से ज़्यादा होती है...” वाक़ई…

March 15, 2025

आमिर खानने कसं लपवलं त्याचं तिसरं अफेअर, स्वत:च केला खुलासा (How Aamir Khan Hidden New Love Story With Gauri Spratt)

बॉलिवूडचा मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खानने नुकताच त्याचा ६० वा वाढदिवस साजरा केला, त्यानिमित्त त्याने तिसऱ्यांदा…

March 15, 2025

पहला अफेयर- रेत के आंसू (Love Story- Ret Ke Aansu)

“तुम सूखे पत्तों की तरह हो शिल्पी और मैं एक बेजान ठूंठ की तरह! नहीं…

March 15, 2025

ये रे ये रे पैसा ३ ची घोषणा, महाराष्ट्राची हास्यजत्रामधली दिसणार स्टारकास्ट (Yeh Re Yeh Re Paisa 3 announced, Maharashtrachi Hasyajatra star cast will be seen in Movie)

ये रे ये रे पैसा ३ अखेर येत आहे. दोन ब्लॉकबस्टर चित्रपटांनंतर, हिट मराठी कॉमेडी…

March 15, 2025
© Merisaheli