Entertainment

हैप्पी बर्थडे बोमन ईरानी (Happy Birthday Boman Irani)

बोमन ईरानी (Boman Irani) हो गए हैं 57 साल के. वेटर से लेकर ऐक्टर बनने का सफ़र बोमन के लिए आसान नहीं था. 44 साल की उम्र में जब ऐक्टर्स रिटायर होते हैं, तब उन्होंने फिल्मों में एंट्री ली. आज बोमन बॉलीवुड (Bollywood) के उन ऐक्टर्स में शामिल हैं, जो फिल्म में अपने अलग किरदार और अभिनय के लिए जाने जाते हैं. 35 साल की उम्र में थिएटर ज्वाइन करने वाले बोमन एक्टिंग से जुड़ने से पहले वेटर और रूम स्टाफ का काम किया करते थे. मल्टीटैलेंटेड बोमन फोटोग्राफर भी रह चुके हैं, इसके अलावा वो बेहद ही अच्छे वॉइस आर्टिस्ट, एंकर और होस्ट भी हैं. मुन्‍नाभाई एम.बी.बी.एस से बॉलीवुड में कॉमेडी का एक नया अंदाज़ पेश करने वाले बोमन ने ढेरों कामयाब फिल्में की हैं.

मेरी सहेली (Meri Saheli) की तरफ़ से बोमन ईरानी को बर्थडे की ढेरों शुभकामनाएं.

Meri Saheli Team

Share
Published by
Meri Saheli Team

Recent Posts

कहानी- जब जागो तभी सवेरा (Short Story- Jab Jago Tabhi Savera)

पत्नी धर्म पूरी तरह निभा कर भी, घर के सब दायित्वों का निर्वाह करके भी.…

May 24, 2023

कहानी- घुटन (Short Story- Ghutan)

“मैं होश में ही हूं, अमित मैं तुम्हें साफ़-साफ़ बता देना चाहती हूं कि निशा…

May 23, 2023
© Merisaheli