FILM

बर्थडे स्पेशल: फराह ने ख़ुद सीखा डांस और बन गईं बॉलीवुड की टॉप की कोरियोग्राफर (Top 5 Songs: Happy Birthday Farah Khan)

बॉलीवुड की टॉप की डांस कोरियोग्राफर फराह खान हो गई हैं 52 साल की. ख़ास बात ये है कि आज ही फराह के कज़िन फरहान अख्तर का भी बर्थडे है. 9 जनवरी 1965 को मुंबई में जन्मी बिंदास नेचर वाली फराह के लिए बॉलीवुड की राह आसान नहीं थी. आज वो बॉलीवुड की टॉप की कोरियोग्राफर हैं, पर उन्होंने डांस की कोई ट्रेनिंग नहीं ली है. फराह माइकल जैक्सन से काफ़ी इंस्पायर्ड थीं, उन्होंने ख़ुद से डांस सीखा और फिल्मों में काम शुरू किया. जो जीता वही सिंकदर फराह के लिेए ख़ास फिल्म रही. ये फिल्म सरोज खान ने छोड़ दी थी, जिसके बाद फराह को ये फिल्म मिल गई. फिल्म का पहला नशा… गाना सुपरहिट हो गया और लोग फराह खान को जानने लगे. शाहरुख और फराह की दोस्ती बॉलीवुड में काफ़ी फेमस है, दोनों की मुलाकात कभी हां, कभी ना के सेट पर हुई थी और फिर दोनों की दोस्ती इतनी गहरी हो गई कि शाहरुख की होम प्रोडक्शन फिल्म मैं हूं ना को फराह ने डायरेक्ट किया. फराह ने शिरीन फरहाद की तो निकल पड़ी फिल्म से ऐक्टिंग में भी डेब्यू किया. एक कामयाब कोरियोग्राफर के साथ वो एक कामयाब निर्देशिका भी हैं. देखें फराह के कोरियोग्राफ किए हुए टॉप 5 सॉन्ग्स.

फिल्म- जो जीता वही सिकंदर

फिल्म- तीस मार खां

फिल्म- दिल से

फिल्म- कोई मिल गया

फिल्म- दबंग

मेरी सहेली (Meri Saheli) की ओर से फराह को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं.

Meri Saheli Team

Share
Published by
Meri Saheli Team

Recent Posts

७ अजब-गज़ब बातें (7 Unusual Facts That Surprise You)

हमारे देश में एक ऐसा गांव है जहां पर सीटी बजाकर बुलाया जाता है. जी…

April 10, 2025

गौहर खान दुसऱ्यांदा आई होणार : पती जैदसोबत नाचताना बेबी बंपचे केले प्रदर्शन (Gauahar Khan And Zaid Darbar Announce Second Pregnancy)

अभिनेत्री गौहर खानने तिच्या दुसऱ्या प्रेग्नेंसीची घोषणा केली आहे. तिने सोशल मीडियावर पती जैद दरबारसोबतचा…

April 10, 2025
© Merisaheli