किंग ऑफ रोमांस शाहरुख ख़ान आज अपना जन्मदिन मना रहे है. शाहरुख ख़ान के लोग दिवाने हैं, उनकी एक झलक पाकर फीमेल फैन्स का दिल तो पागल हो जाता है. शाहरुख की कुछ ऐसी मोहब्बतें देश में ही नहीं, परदेस तक फैली हैं. शाहरुख को यूं ही किंग ऑफ रोमांस नहीं कहा जाता, रियल लाइफ में चाहे दीवानों की तरह गौरी का पीछा करते हुए मुंबई पहुंचना हो, या फिर पर्दे पर राज और राहुल बनकर लड़कियों को प्रपोज़ करना हो, शाहरुख की हर अदा पर लोग फिदा हैं. भले ही शाहरुख के करियर की शुरुआत एंटी हीरो के तौर पर हुई हो, लेकिन दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे से राज का सफ़र जो शुरू हुआ, वो अब तक जारी है. दिल तो पागल है और कुछ-कुछ होता है का शरारती राहुल हो या वीर-ज़ारा का वीर प्रताप सिंह, जो अपने प्यार को पाने के लिए पाकिस्तान तक पहुंच जाता है या फिर आज के ज़माने का हैरी हर रोल में शाहरुख ने रोमांस की नई परिभाषा लिखी.
मेरी सहेली की ओर से शाहरुख को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं. आइए, आपको दिखाते हैं शाहरुख के रोमांटिक गाने.
फिल्म- जब हैरी मेट सेजल (2017)
फिल्म- रईस (2016)
फिल्म- दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (1995)
फिल्म- दिल तो पागल है (1997)
फिल्म- वीर-ज़ारा (2004)
फिल्म- कभी ख़ुशी कभी ग़म (2001)
फिल्म- परदेस (1997)
फिल्म- दिलवाले (2003)
फिल्म- ओम शांति ओम (2007)
फिल्म- चलते-चलते (2003)
फिल्म- मोहब्बतें (2000)
फिल्म- माय नेम इज़ खान (2010)
ग्लैमर की दुनिया से दूर रहने के बाद भी टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी सोशल मीडिया…
'कांटा लगा' गर्ल शेफाली जरीवाला जब पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में आई थीं, तो पारस…
जामुन डायबिटीज़, कब्ज़, एनीमिया, जानकााटख पथरी में काफी उपयोगा है. इसके बीज में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स…
42 वर्षीय कांटा गर्ल शेफाली जरीवाला (42 Year Old Kaanta Laga Girl Shefali Jariwala) के…
यह सुनकर किसान एवं उसकी बेटी दोनों अचम्भे में आ गए. कहां वह अधेड़ उम्र…
'कांटा गर्ल' के नाम से पॉपुलर हुई शेफाली जरीवाला के अचानक निधन से पूरी इंडस्ट्री…