Entertainment

हैप्पी बर्थडे: देखें रोमांस के बादशाह शाहरुख ख़ान के टॉप गाने (Happy Birthday To Shahrukh Khan)

किंग ऑफ रोमांस शाहरुख ख़ान आज अपना जन्मदिन मना रहे है. शाहरुख ख़ान के लोग दिवाने हैं, उनकी एक झलक पाकर फीमेल फैन्स का दिल तो पागल हो जाता है. शाहरुख की कुछ ऐसी मोहब्बतें देश में ही नहीं, परदेस तक फैली हैं. शाहरुख को यूं ही किंग ऑफ रोमांस नहीं कहा जाता, रियल लाइफ में चाहे दीवानों की तरह गौरी का पीछा करते हुए मुंबई पहुंचना हो, या फिर पर्दे पर राज और राहुल बनकर लड़कियों को प्रपोज़ करना हो, शाहरुख की हर अदा पर लोग फिदा हैं. भले ही शाहरुख के करियर की शुरुआत एंटी हीरो के तौर पर हुई हो, लेकिन दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे से राज का सफ़र जो शुरू हुआ, वो अब तक जारी है. दिल तो पागल है और कुछ-कुछ होता है का शरारती राहुल हो या वीर-ज़ारा का वीर प्रताप सिंह, जो अपने प्यार को पाने के लिए पाकिस्तान तक पहुंच जाता है या फिर आज के ज़माने का हैरी हर रोल में शाहरुख ने रोमांस की नई परिभाषा लिखी.

मेरी सहेली की ओर से शाहरुख को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं. आइए, आपको दिखाते हैं शाहरुख के रोमांटिक गाने.

फिल्म- जब हैरी मेट सेजल (2017)

फिल्म- रईस (2016)

फिल्म- दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (1995) 

फिल्म- दिल तो पागल है (1997)

फिल्म- वीर-ज़ारा (2004)

फिल्म- कभी ख़ुशी कभी ग़म (2001)

फिल्म- परदेस (1997)

फिल्म- दिलवाले (2003)

फिल्म- ओम शांति ओम (2007)

फिल्म- चलते-चलते (2003)

फिल्म- मोहब्बतें (2000)

फिल्म- माय नेम इज़ खान (2010)

Priyanka Singh

Recent Posts

पहला अफेयर- तीन दिवसीय प्यार! (Love Story- Teen Divasiy Pyar)

वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…

July 4, 2025

कहानी- आपने कहा था (Short Story- Aapne Kaha Tha)

सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…

July 4, 2025
© Merisaheli