Categories: FILMEntertainment

#HBD मलाइका अरोरा के 8 stunning साड़ी लुक्स: उनके इन लुक्स के आगे नहीं टिकतीं दीपिका-अनुष्का भी (#happybirthday 8 Stunning Saree Looks of Malaika Arora)

बॉलीवुड की फैशनिस्टा, स्टाइल आइकॉन मलाइका अरोरा ट्रेंड सेटर बन गई हैं. सोशल मीडिया पर अपने रैविशिंग लुक से हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं. चाहे वो जिम वेयर हो या गाउन या कैज़ुअल आउटफिट, हर लुक में वो कमाल की लगती हैं और कभी भी यह साबित करने का मौका नहीं छोड़तीं कि स्टाइलिश और फैशनेबल दिखने के लिए उम्र से कोई लेना-देना नहीं है. वेस्टर्न वेयर ही नहीं, साड़ी को भी वो इस स्टाइलिश अंदाज़ के साथ पहनती हैं कि किसी दिवा से कम नहीं लगतीं. आज हम उनके कुछ कमाल के साड़ी लुक्स के बारे में बता रहे हैं. आप भी उनके लुक्स से इंस्पिरेशन लें और नज़र कहलाएं स्टाइल दिवा.

व्हाइट साड़ी विद रोज़ मोटिफ


गोल्ड डिटेलिंग और फ्लोरल रोज़ मोटिफ वाली रोहित बल की डिजाइन की गई इस एलिगेंट व्हाइट साड़ी में मलाइका कमाल की लग रही हैं. साड़ी के साथ डीप बोट नेक ब्लाउज इस साड़ी में नया ग्लैमर ऐड कर रहा है. गोल्ड चोकर नेकलेस के साथ मैचिंग ईयरिंग्स, माथे पर मांग टीका, पूल्ड हेयर बैक बन और ड्रामेटिक मेकअप के साथ मलाइका जब फोटोग्राफर्स के सामने पोज देने लगीं तो लोगों की नजरें उन पर से हट ही नहीं रही थीं. अपने लुक को और स्टाइलिश बनाने के लिए मलाइका ने हाथ में एक ब्राइट पिंक क्लच भी लिया हुआ है जो उन्हें कम्पलीट लुक दे रहा था.


रेड फ्यूज़न साड़ी


मलाइका कितनों के बीच भी हों, अपनी हॉटनेस और स्टाइलिश अंदाज़ से सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बन ही जाती हैं.
अरमान जैन के संगीत में जब मलाइका ये गॉर्जियस रेड साड़ी पहनकर पहुंचीं तो सभी की नजरें आकर उन्हीं पर ठहर अमित अग्रवाल की डिज़ाइन की हुई इस रेड फ्यूजन साड़ी में मलाइका ने हॉटनेस के सारे लेवल को पार कर दिया था. इस रेड साड़ी के साथ उन्होंने न्यूड मेकअप और रेड लिप्स सेलेक्ट किया था, जो उन्हें परफेक्ट लुक दे रहे थे. वी शेप नेकलाइन जा डीप मैटेलिक ब्लाउज और नेकलाइन को कवर करता हुआ पन्ना चोकर उन्हें मैजिकल लुक दे रहा था.


बेज साड़ी विद गोटा वर्क

मलाइका का ये साड़ी लुक इंडियन कोचर वीक का है. रीना ढाका क्रिएशन की इस बेज साड़ी विद गोटा वर्क को सेक्सी ब्लाउज के साथ कंबाइन करके मलाइका ग्लैमर क्वीन लग रही थीं. साड़ी के साथ शीयर ब्लाउज और हैवी ईयरिंग्स में मलाइका कमाल की लग रही थीं.


व्हाइट एथिनिक साड़ी

व्हाइट एथिनिक साड़ी विद गोल्डन मोटिफ और बॉर्डर, हल्के से रेड हिंट के साथ… मलाइका का ये साड़ी लुक भी काफी पसंद किया गया था. चोकर स्टाइल प्लेन ब्लाउज, डायमंड नेकलेस और मैचिंग ईयरिंग्स, पुल बैक बन और सॉफ्ट मेकअप… मलाइका का कम्पलीट लुक एकदम एलिगेंट लग रहा था.

गोल्डन येलो साड़ी

मेनका हरी सिंह की डिज़ाइन की हुई इस येलो सनशाइन साड़ी में मलाइका ने बेहद सिंपल लुक रखा है. इस साड़ी में मलाइका की खूबसूरती का लेवल ही अलग था. सटल मेकअप, खुले बाल, गले में चोकर और स्मोकी आईज उनके इस लुक को कम्पलीट कर रहे थे.

पटोला साड़ी


डिजाइनर संगीता किलाचंद की डिज़ाइन की हुई विंटेज पाटन हैंड मैरोडी पटोला साड़ी में मलाइका जब दादासाहेब फाल्के अवार्ड्स 2020 में नजर आईं, तो उनके इस क्लासी लुक को देखकर सब दंग रह गए. उनके इस लुक में सबकुछ दमदार था. कंट्रास्ट ब्लैक ब्लाउज, मिनिमल मेकअप, सिल्वर एक्सेसरीज उनके लुक को रॉयल टच दे रहे थे और इस ओकेज़न के लिए इससे बेस्ट कुछ हो भी नहीं सकता था.

ब्लू फ्यूज़न साड़ी


मलाइका जब ब्लू सिक्वेंस वाली ये डिज़ाइनर साड़ी पहनकर दीपिका रणवीर के रिसेप्शन पर पहुंचीं, तो सबकी नजरें बस उन्हीं पर ठहर गईं. ट्यूब ब्लाउज, हैवी ईयरिंग्स, मैचिंग फिंगर रिंग और ओपन हेयर कर्ल्स में मलाइका कमाल की लग रही थीं.

पोट्रेट साड़ी


डिज़ाइनर ऋतु कुमार की इस पोट्रेट मल्टी बेज साड़ी में मलाइका किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं. मिनिमल मेकअप के साथ न्यूड लिपस्टिक और मेसी बन उनकी ब्यूटी और बढ़ा रहे थे. राउंडशेप विद चोकर ब्लाउज़ इस साड़ी को कंट्रास्ट लुक दे रहे थे.

Meri Saheli Team

Share
Published by
Meri Saheli Team

Recent Posts

प्रियंका चोप्रा ते सुश्मिता सेन अन्‌ अजय देवगण ते विक्रांत मेस्सी यांनी आपल्या शरीरावर गोंदवलेत आहेत मुलांच्या नावाचे टॅटू…(From Akshay Kumar to Ajay Devgn; celebrities who have got tattoos dedicated to their kids)

आपल्यासारख्या सामान्य पालकांप्रमाणेच, बॉलीवूड स्टार देखील त्यांच्या मुलांवर खूप प्रेम करतात आणि स्वतःच्या मुलांच्या आनंदासाठी…

September 20, 2024

अस्तित्व (Short Story: Astitva)

संगीता वाईकरएका सुंदर सोनेरी फ्रेममध्ये रेखीव अक्षरात लिहिले होते ’राधा पंडीत-लेखिका.’ तिच्या डोळ्यात अश्रू उभे…

September 20, 2024
© Merisaheli