मशहूर टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा का किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों को जीतने वाली एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव हैं और समय-समय पर वो बॉयफ्रेंड (Boyfriend) रॉकी जैसवाल (Rocky Jaswal) के साथ अपनी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. हाल ही में वो मुंबई के क़रीब स्थित एक हिल स्टेशन पर मिनी वैकेशन एन्जॉय करने के लिए बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल के साथ पहुंचीं. जहां दोनों एक-दूसरे के साथ वैकेशन एन्जॉय करते और पूल में मस्ती करते नज़र आए. हिना ये रिश्ता क्या कहलाता है के अलावा ख़तरों के खिलाड़ी और बिग बॉस सीज़न 11 में नज़र आ चुकी हैं. बिग बॉस के बाद हिना खान लगातार लोगों के निशाने पर रहती हैं. कभी वो अपने कपड़ों को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल होती हैं तो कभी बिग बॉस वाली इमेज को लेकर. हालांकि वो इन सब बातों की कोई परवाह नहीं करती हैं.
इसके अलावा हिना खान पिछले कुछ समय से कसौटी ज़िंदगी की रीबूट में कोमोलिका के किरदार को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं, लेकिन इसी बीच ख़बर आ रही हैं कि वो ये रिश्ता क्या कहलाता है में एक बार फिर से एंट्री ले सकती हैं. बता दें कि रॉकी जैसवाल ने हिना खान को बिग बॉस सीज़न 11 के घर में आकर प्रपोज़ किया था, जिसके बाद दोनों का रिलेशनशिप जग ज़ाहिर हो गया. हालांकि रॉकी से शादी को लेकर हिना का कहना है कि वो अभी अगले तीन साल तक शादी के बंधन में नहीं बंधना चाहती हैं. चलिए हम आपको दिखाते हैं हिना और रॉकी के मिनी वैकेशन की तस्वीरें, जिसे ख़ुद हिना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.
विकी कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म 'छावा' (Chhaava) पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर…
“आपल्या देशात सुमारे २५ कोटी लोकांना दृष्टीदोष झालेला आहे. त्यापैकी १४ कोटी लोक तरी मोतीबिंदूची…
शोएब इब्राहिम आणि दीपिका कक्कर यांचा विवाह आंतरधर्मीय होता, परंतु त्यांचे एकमेकांशी चांगले नाते आहेच,…
झी5 या ओटीटी प्लॅटफॉर्मवर प्रदर्शित झालेल्या या चित्रपटाने असंख्य महिलांमध्ये चर्चा घडवून आणली आहे. अनेकांना…
ऋचा चड्ढा- अली फजल (Richa Chadha and Ali Fazal) पिछले साल पैरेंट्स बने हैं. रिचा…
छोटे पर्दे की बड़ी क्वीन एकता कपूर (Ekta Kapoor) पिछले कई सालों से दर्शकों का…