घर में गुड लक प्लांस रखने से धनलाभ होने के साथ-साथ आर्थिक स्थिति मज़बूत होती है. वास्तु और फेंगशुई कंसल्टेंट दीप्ति एच अरोरा यहां पर बता रही हैं, फेंगशुई के अनुसार कौन-से प्लांट्स घर में रखने से धन-दौलत के साथ-साथ शौहरत भी मिलती है.
मनी प्लांट्स
गुड लक प्लांट्स की लिस्ट में मनी प्लांट्स का नाम सबसे पहले आता है. मनी प्लांट आर्थिक सुख-समृद्धि का प्रतीक है. फेंगशुई के अनुसार इस पौधे से सकारात्मक ऊर्जा निकलती है, जो सौभाग्य और सफलता को अपनी ओर आकर्षित करती है. कहते हैं, मनी प्लांट जैसे-जैसे बढ़ता है, वैसे-वैसे धन-दौलत भी बढ़ती जाती है. इसे घर के दक्षिणपूर्व दिशा में लगाना चाहिए. इस दिशा को कुबेर दिशा भी कहते हैं.
और भी पढ़ें: बनना चाहते हैं अमीर, तो घर में रखें वेल्थ वाज़ (Fengshui Wealth Vase Will Make You Wealthy)
बाम्बू प्लांट्स
ग्रीन बाम्बू प्लांट्स के बंडल को लाल रंग के धागे से बांधकर घर में रखना भी बेहद शुभ होता है. इससे न सिर्फ आर्थिक स्थिति मज़बूत होती है, बल्कि घर के सदस्यों की उम्र भी बढ़ती है. बाम्बू प्लांट व्यावसायिक दृष्टि से भी शुभ साबित होता है. इसे घर में रखने से निगेटिविटी दूर होती है. बाम्बू के पौधे को जिस पॉर्ट या गमले में लगाया जाता है, उसमें पानी या पत्थर ज़रूर हो.
लिली
फेंगशुई के अनुसार,लिली का पौधा घर में लगाना शुभ होता है. इसे लगाने से घर के लोगों में प्यार, सौहार्द और ख़ुशियां बढ़ती हैं. गहरे हरे रंग के पत्तों और स़फेद फूलों वाला लिली का पौधा भी फेंगशुई के अनुसार सौभाग्यवर्द्धक है. इसकी मौजूदगी से धन-दौलत में वृद्धि होत है और तरक्की भी होती है. पौधों में फूलों का आना भी शुभ होता है.
रबर प्लांट्स
इस पौधे विशेष रूप घर के वेल्थ एरिया में रखा जाता है. वेल्थ एरिया यानी जहां पर आप अपनी धन रखते हैं. फेंगशुई के अनुसार वेल्थ एरिया में गोल पत्तोंवाला रबर प्लांट रखा बेहद शुभ होता है. गोल पत्ते घर में सौभाग्य और धन वृद्धि का प्रतीक होते हैं.
जेड प्लांट
गोल पत्तेवाले जेड पौधे को घर में रखना बहुत बहुत शुभ होता है. फेंगशुई के अनुसार जेड प्लांट को ऑफिस में रखने से धन लाभ होता है और सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है. इसे दरवाज़े के पास एंट्रेस पर लगाना चाहिए.
और भी पढ़ें: चाइनीज़ सिक्कों से बढ़ाएं धन-संपत्ति (Growing Wealth Of Chinese Coins)
– देवांश शर्मा
बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बेटी और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बहन अंशुला कपूर…
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…