‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ कि अक्षरा यानी हिना खान (Hina Khan) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफ़ी सुर्खियां बटोर रही हैं. हाल ही में हिना अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल के साथ दुबई में छुट्टियां मनाने गई थीं, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर भी की. इसके साथ यह ख़बर भी आई कि दुबई में ही रॉकी ने हिना को रिंग पहनाकर शादी के लिए प्रपोज़ किया है, लेकिन अब बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल से शादी को लेकर हिना खान ने एक बड़ा खुलासा किया है.
अपनी शादी को लेकर आ रही ख़बरों को अफ़वाह करार देते हुए हिना खान ने कहा है कि वो फिलहाल शादी नहीं कर रही हैं. हिना की मानें तो वो अगले तीन साल तक शादी नहीं करना चाहती हैं. हालांकि इससे पहले भी हिना से जब शादी के बारे में सवाल किया गया था, तब भी उन्होंने यही कहा था कि वो कुछ साल बाद शादी करेंगी.
बता दें कि बिग बॉस सीज़न 11 के घर में रॉकी जैसवाल ने नेशनल टीवी पर हिना खान को प्रपोज़ किया था. इसके बाद से आए दिन हिना अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती हैं. हालांकि हिना ने अपने रिलेशनशिप को किसी से छुपाया नहीं है, वो आए दिए अपने बॉयफ्रेंड के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, लेकिन वो अभी शादी के बंधन में बंधने के लिए शायद तैयार नहीं हैं.
बता दें कि सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा का किरदार निभाकर हिना खान दर्शकों के बीच पॉप्युलर हुई हैं. इसके अलावा वो ‘ख़तरों के खिलाड़ी’ और ‘बिग बॉस 11’ में नज़र आ चुकी हैं.
विकी कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म 'छावा' (Chhaava) पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर…
“आपल्या देशात सुमारे २५ कोटी लोकांना दृष्टीदोष झालेला आहे. त्यापैकी १४ कोटी लोक तरी मोतीबिंदूची…
शोएब इब्राहिम आणि दीपिका कक्कर यांचा विवाह आंतरधर्मीय होता, परंतु त्यांचे एकमेकांशी चांगले नाते आहेच,…
झी5 या ओटीटी प्लॅटफॉर्मवर प्रदर्शित झालेल्या या चित्रपटाने असंख्य महिलांमध्ये चर्चा घडवून आणली आहे. अनेकांना…
ऋचा चड्ढा- अली फजल (Richa Chadha and Ali Fazal) पिछले साल पैरेंट्स बने हैं. रिचा…
छोटे पर्दे की बड़ी क्वीन एकता कपूर (Ekta Kapoor) पिछले कई सालों से दर्शकों का…